ये है दिल्ली मेरी जान

14
189

-लिमटी खरे

ममता से वसूले जाएं 11 लाख

केंद्र में रेल मंत्री का दायित्व संभालने वाली पश्चिम बंगाल की क्षत्रप सुश्री ममता बनर्जी ने नैतिकता की सारी हदें पार कर दी हैं। उन्होंने देश की राजनैतिक राजधानी दिल्ली को छोड़कर पश्चिम बंगाल में ज्यादा समय बिताया जा रहा है। ममता बनर्जी ने सबसे पहले तो दिल्ली से हटकर कोलकता में पदभार ग्रहण कर सुर्खियां बटोरी थीं। इसके बाद उन्होंने त्रणमूल कांग्रेस के कोटे के मंत्रियों को साफ तौर पर हिदायत दी कि वे पश्चिम बंगाल में अपना ज्यादा समय व्यतीत करें। ममता शायद भूल जातीं हैं कि पश्चिम बंगाल के साथ ही साथ देश के अन्य सूबों को भी उनकी ममता की आवश्यक्ता है, पर ममता हैं कि पश्चिम बंगाल की सत्ता पर काबिज होने के जतन में न जाने कितनी वर्जनाओं को क्षतिग्रस्त करती जा रही हैं। अब भारतीय रेल के अफसरों पर 11 लाख रूपए खर्च किए जाने की खबरें प्रकाश में आईं हैं, यह खर्च ममता के पश्चिम बंगाल में रहने के कारण उनके मातहत अफसरान को उनसे फाईल क्लियर करवाने के लिए पश्चिम बंगाल की यात्राओं पर किया गया व्यय है। सवाल यह उठता है कि आम जनता के गाढ़े पसीने की कमाई को अगर इस तरह हवा में ही उड़ाया जाएगा और गरीब गुरबों की खैर ख्वाह बनने का ढोंग करने वाली कांग्रेस चुपचाप सब कुछ देखे सुने तो अपराधी किसे माना जाएगा?

अमिताभ हैं झारखण्ड के मुखबिर!

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने रूपहले पर्दे पर अपने लंबे केरियर में न जाने कितने किरदार किए होंगे, फिल्म ‘मजबूर‘ में उन्होंने मुखबिर का किरदार जीवंत किया था। उमरदराज हो चुके अमिताभ बच्चन अब झारखण्ड में खुफिया सेवा के ‘मुखबिर‘ की भूमिका में हैं। जी हां, यह सच है, आपको आश्चर्य हो रहा होगा। झारखण्ड के पूर्व पुलिस महानिदेशक और वर्तमान में नगर सेना के महानिदेशक वी.डी.राम ने अमिताभ बच्चन को न केवल पुलिस का मुखबिर ही बना दिया वरन उनके नाम से 21 लाख छः हजार पांच सौ रूपए की राशि का आहरण भी करवा दिया। आश्चर्य तो तब हुआ जब इक्कीस लाख रूपए की रकम को पुलिस ने मुखबिर के लिए 17 मार्च 2006 को एक ही दिन में महज दो ही रसीदें बनवाकर भुगतान करवा दिया। एक रसीद अठ्ठारह लाख रूपए तो दूसरी तीन लाख साढ़े छः हजार की है। अब तो जनता जनार्दन समझ ही सकती है कि लालू प्रसाद यादव चारा, सुखराम दूरसंचार, कामन वेल्थ का सुरेश कलमाड़ी जैसे नेता कर सकते हैं तो भला फिर नौकरशाह पीछे क्यों रहें?

समग्र स्वच्छता अभियान का जमीनी सच

केंद्र सरकार द्वारा जनता से करों के माध्यम से वसूले गए अरबों रूपए समग्र स्वच्छता अभियान में झोंक दिए जाते रहे हैं, बावजूद इसके देश में समग्र स्वच्छता अभियान परवान नहीं चढ़ सका है। यह बात हम नहीं कह रहे हैं, केंद्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री सौगत राय ने लोकसभा में एक प्रश्न के उत्तर में बताया है कि संयुक्त राष्ट्र की जलापूर्ति और सफाई के लिए गठित संयुक्त निगरानी समिति का प्रतिवेदन कहता है कि दुनिया भर में खुले में शौच करने वालें की कुल आबादी का साढ़े उननचास फीसदी हिस्सा भारत गणराज्य में है। बिडम्बना है कि 1999 से देश में आरंभ किए गए आवास एवं शहरी गीबी उन्नमूलन मंालय एकीकृत कम लागत सफाई प्रोग्राम का क्रियान्वयन केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है। अब तक खरबों रूपए से ज्यादा व्यय करने के बाद भी देश में खुले में दिशा मैदान अर्थात शौच जाने वालों की बढ़ी तादाद निश्चित तौर पर भारत गणराज्य पर आधी सदी से ज्यादा राज करने वाली कांग्रेस के लिए शर्म की बात है, किन्तु मोटी खाल ओढ़े जनसेवकों को इस बात से शर्म शायद ही आए। ग्यारह साल से चलने वाले समग्र स्वच्छता अभियान की कलई खुलने के बाद भी कांग्रेसनीत केंद्र सरकार मदमस्त हाथी के मानिंद ही चल रही है।

ऑफ द रिकार्ड नेताओं की शामत आई भाजपा में

मीडिया से गलबहियां कर ऑफ द रिकार्ड बात कहकर अपनी भड़ास निकालने और दूसरों के मुसीबत बनने वाले नेताओं पर अब भारतीय जनता पार्टी के नए आलाकमान ने नजर रखना आरंभ कर दिया है। भाजपा की गत बनाने वाले इन बड़बोले नेताओं की मश्कें कसती साफ नजर आ रही हैं। अपने किसी ‘‘खासुल खास‘‘ के मशविरे पर भाजपा के निजाम नितिन गडकरी ने खुफिया विभाग के एक सेवानिवृत वरिष्ठ अधिकारी को इन नेताओं की कारगुजारियों से आवगत कराने का जिम्मा दिया है। उक्त अधिकारी की सालाना पगार बहत्तर लाख रूपए सालाना है। इतनी मोटी पगार से साफ जाहिर है कि भाजपा के सिरमोर चाहते हैं कि उनके नेतृत्व में पार्टी की बेहतर छवि जनता के सामने आए। उक्त सेवानिवृत अधिकारी आजकल भाजपा के नेशनल हेडक्वार्टर 11 अशोक रोड़ में चहलकदमी करते दिख जाते हैं। बताते हैं कि उक्त अधिकारी द्वारा अपने प्रभावों का इस्तेमाल कर बड़बोले घर के भेदी नेताओं और पत्रकारों के बीच हुई फोन या मोबाईल की चर्चा के काल डिटेल आसानी से निकलवा लिए जाते हैं, फिर उन्हें खबरों के साथ जोड़कर अपनी रिपोर्ट सौंप दी जाती है गडकरी को। भाजपा के नेता भयाक्रांत ही नजर आ रहे हैं इससे। आलम यह है कि भाजपा बीट को कव्हर करने वाले पत्रकारों से इस तरह के नेताओं द्वारा पर्याप्त दूरी बनाकर रखी जा रही है।

कलमाडी ही नहीं शीला, रेड्डी, गिल भी हैं निशाने पर

कामन वेल्थ गेम्स में जनता के गाढ़े पसीने की कमाई का पैसा पानी की तरह उड़ाया जा रहा है। इसके लिए खेलों की आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी पर ठीकरा फोड़ा जा रहा है। मीडिया को मैनेज कर अनेक चेहरों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। देखा जाए तो इस मामले में शीला दीक्षित को 16 हजार पांच सौ साठ करोड़ रूपए राजधानी को अपग्रेड करने के लिए दिए गए थे। शीला ने पहले भी कहा था कि समय की कमी को देखकर उनके हाथ पांव फूल रहे हैं। यमुना के साथ अक्षरधाम के करीब बने खेल गांव को खेल मंत्री मनोहर सिंह गिल ने नेहरू स्टेडियम के पास लोधी रोड़ के पास बनाने का प्रस्ताव दिया था। अगर यह वहां बन जाता तो करदाताओं के पैसों में आग लगने से बच जाती। शीला के गुदड़ी के लाल संदीप दीक्षित के लोकसभा क्षेत्र को संवारने के लिए सारी बातों पर धूल डाल दी गई। इसी तरह शहरी विकास मंत्री जयपाल रेड्डी की देखरेख में लगभग अठ्ठाईस हजार करोड़ रूपए को पानी में बहा दिया गया। यह सच्चाई जनता के सामने इसलिए नहीं आ सकी क्योंकि इन सभी के मीडिया मेनेजमंेट तारीफे काबिल रहे।

मुखर्जी की मौत का दस्तावेज गायब!

भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मौत के दस्तावेज भारत सरकार के पास हैं ही नहीं। मजे की बात तो यह है कि भारतीय जनसंघ की बैसाखियों पर चलने वाली भारतीय जनता पार्टी ने अटल बिहारी बाजपेयी के नेतृत्व में तीन बार देश पर राज किया फिर भी किसी को इस बात की सुध नहीं आई कि अपने पितृपुरूष श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मौत के बारे में मालुमात कर सकें। गौरतलब है कि मुखर्जी का निधन 55 वर्ष पूर्व काश्मीर की एक जेल में हुआ था। गृह मंत्रालय के अधिकारियों के पास भी इसका कोई स्पष्ट जवाब नहीं है, सूचना के अधिकार में चाही गई जानकारी के जवाब में गृह मंत्रालय का कोई स्पष्ट जवाब नहीं आना आश्चर्यजनक ही माना जा रहा है। इंडिया लीगल एड फोरम से जुडे आवेदक जयदीप मुखर्जी के सवाल का जवाब उन्हें नहीं मिल सका है। मुखर्जी ने पूछा था कि क्या श्यामा प्रसाद मुखर्जी के निधन से संबंधी दस्तावेज गोपनीय थे, इस बारे में भी केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मौन ही साधा हुआ है।

रिक्शा खीचने पर मजबूर बूढ़ी हड्डियां

पांच पांच पुत्रों के होने के बावजूद भी मुजफ्फरपुर के सकल राम को 85 साल की उमर में रिक्शा खीचना मजबूरी बन गया है, हो क्यों न? उन्हें अपना और अपनी अर्धांग्नी का पेट जो भरना है। पेट की आग बुझाने को सकल राम रोज सुबह रिक्शा लेकर सवारियों का इंतजार करते रहते हैं। कभी कभी तो यह स्थिति भी आती है कि वे अचानक ही चक्कर खाकर गिर जाते हैं। कभी कभी देखने वाले उन पर तरस खाकर वैसे ही उनकी रोजी रोटी का इंतजाम कर देते हैं, पर सकल राम चाहते हैं कि जब तक उनके शरीर में जान है तब तक वे अपनी आजीविका की व्यवस्था खुद ही करेंगे। इस मंहगाई के जमाने में भी सकल राम बस बीस तीस रूपए जमा होते ही अपने घर को लौट जाते हैं। सकल राम जैसे न जाने कितने व्यक्ति होंगे भारत में जो अपनी आजीविका के लिए दर दर भटकने पर मजबूर होंगे। भारत सरकार और सूबाई सरकारों की निराश्रित पेंशन योजना की कलई खोलने के लिए इस तरह के वाक्ये पर्याप्त माने जा सकते हैं।

अंडरवर्ल्ड की नई नामवाली!

कल तक अंडरवर्ल्ड में मुच्छड़ के नाम से पहचाना जाने वाला दाउद इब्राहिम का नया नामकरण हो गया है। पुलिस को छकाने के लिए अंडरवर्ल्ड के लोगों ने नई नामावली को अंजाम दिया है। यह बात मुंबई पुलिस की क्राईम ब्रांच द्वारा कुछ संदिग्ध फोन और मोबाईल की टेपिंग के उपरांत सामने आई है। पुलिस के सूत्रों ने बताया कि फोन पर अपनी बात कहने और किसी को समझ न आने के डर से गुर्गांे द्वारा तरह तरह के हथकंडे अपनाए जाते हैं। बताया जाता है कि पुलिस वालों को पूर्व में बाबू या पांडू कहा जाता था जो अब उलिस्पा के नाम से जाना जाने लगा है। लंबी दाढ़ी के कारण दाउद को अब हाजी साहेब, बंदूक को मां तो गोलियों को चाकलेट की जगह अब बेटा, छोटा शकील को सीएसबी अर्थात छोटा शकील भाई और उसकी हेयर स्टाईल के कारण उसे पाउ टकला भी कहा जाने लगा है, नाना के नाम से जाना जाने वाला छोटा राजन को सेठ, मुखबिर को जीरो कहा जा रहा है।

दिल्ली में इंदौरी पोहा!

मूलतः मध्य प्रदेश के मालवा और महाराष्ट्र के हल्के नाश्ते चावल के पोहे के स्वाद से अब दिल्ली वासी भी रूबरू हो चले हैं। चटपट बनने वाला कम तेल आहर का पोष्टिक पोहा एमपी के मालवा विशेषकर इंदौर की शान माना जाता है। राजधानी दिल्ली में यमुना पार लक्ष्मी नगर के मंगल मार्केट में स्टेट बैंक के सामने रेहडी लगाने वाले मुरैना निवासी रवि ने दिल्ली में हल्के नाश्ते के शौकीनों को इंदौरी पोहा का स्वाद दिलाया। लक्ष्मी नगर में रहने वाले विद्यार्थियों को इंदौर का पोहा इतना भाया कि आसपास में स्कूल ब्लाक, पड़पड़गंज, प्रीत विहार कड़कड़डूमा आदि क्षेत्र के लोग भी इस पोहे का स्वाद लेने लालायित दिखने लगे हैं। वैसे दिल्ली में सुबह के नाश्ते में मूलतः ब्रेड पकौड़ा, समोचा, कचौड़ी, छोले भटूरे का ही रस्वादन किया जाता है, किन्तु इन सबमें तेल की मात्रा बहुत अधिक रहती है, कम तेल के पोष्टिक आहार पोहे की दीवानगी दिल्ली में शनैः शनैः बढ़ती दिखने लगी है।

बाबा की अदालत का इंसाफ

क्या आप यकीन कर सकते हैं कि किसी गांव का एक भी आपराधिक प्रकरण पुलिस थाने में दर्ज नहीं हो। जी हां, जालंधर जिले का एक ऐसा गांव है जहां एक भी मामला पुलिस के रोजनामचे में दर्ज नहीं है। होशियारपुर मार्ग पर अवस्थित ग्राम लेसड़ी वाल में यह कारनामा हो रहा है। यह क्षेत्र थाना आदमपुर के इलाके में आता है। यहां पीर मियां मिट्ठे शाह की दरगाह है। यह दरगाह सड़क से 20 फिट की उंचाई पर है। कहते हैं कि गांव का एक भी घर इसे अधिक उंचाई का नहीं है। जो भी इससे उंचा मकान बनाने का प्रयास करता है, उसका मकान अपने आप ही ध्वस्त हो जाता है। यह दरगाह मुगल काल में स्थापित हुई थी। यहां सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि गांव में चोरी होती ही नहीं है, अगर किसी ने धोखे से चोरी कर भी ली तो चोर सामान लेकर गांव के बाहर जा ही नहीं पाता है, धारणा है कि अगर वह बाहर गया तो उसे दिखना बंद हो जाएगा। इक्कीसवीं सदी में भी इस तरह के चमत्कार अगर हों तो उन्हें नमस्कार ही करना होगा।

पीएम ने जताई पटेल से नाराजगी

भारत के प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह ने संभवतः पहली बार किसी मंत्री के प्रति अपनी नाराजगी का इजहार किया है। पीएम ने नागर विमानन मंत्री प्रफुल्ल पटेल के मंत्रालय के एक नीतिगत निर्णय पर कड़ा रूख अपनाया है। दरअसल नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस साल मार्च में अपने सभी पूर्व सचिवों को एयर इंडिया की घरेलू और समुद्र पारीय उड़ानों में परिवार सहित मुफ्त टिकिट अपग्रेडेशन सुविधा का नीतिगत निर्णय लिया है। दिल्ली से लंदन की रिटर्न टिकिट का किराया इकानामी क्लास में पचास हजार रूपए तो प्रथम श्रेणी में यह दो लाख रूपए के करीब है। पीएमओ के सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री ने इस मामले में अपनी नाराजगी जाहिर की है। सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री इस बाते से खासे नाराज हैं कि नौकरशाहों को इस तरह जनता के गाढ़े पसीने की कमाई को उड़ाने के लिए स्वतंत्र कैसे छोड़ा जा सकता है। प्रफुल्ल पटेल का मंत्रालय है कि प्रधानमंत्री के खफा होने का उस पर कोई असर होता दिख नहीं रहा है। यही कारण है कि प्रधानमंत्री के आदेश के बाद भी नागर विमानन मंत्रालय ने इस मामले में खामोशी ही अपनाई हुई है।

अंततः झुकना ही पड़ा साई बाबा के संस्थान को

शिरडी के फकीर साई बाबा के अनन्य भक्तों की कमी इस देश और विदेशों में कहीं भी नहीं है। सत्तर के दशक में मनोज कुमार ने शिरडी के साई बाबा पर वालीवुड में चल चित्र बनाकर साई बाबा की कीर्ति को कोने कोने में पहुंचा दिया था। चालीस सालों में महाराष्ट्र के अहमदपुर जिले के शिरडी कस्बे के हालात बहुत बदल चुके हैं। बाबा के भक्तों की तादाद में अचानक ही बहुत तेजी से बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। बाबा के भक्त मुक्त हस्त से बाबा के लिए सब कुछ अर्पण करने को आमदा प्रतीत होते हैं। बाबा की प्रसिद्धि को देखकर साई बाबा संस्थान शिरडी ने कुछ सदस्य बाबा की चरण पादुकाओं को भारत गणराज्य पर दो सौ साल राज करने वाले ब्रितानियों के देश की राजधानी लंदन में 19 सितम्बर को होने वाले साई भक्त सम्मेलन में ले जाने पर आमदा थे। जब यह बात उजागर हुई तब साई भक्तों के बीच रोष और असंतोष की स्थिति बन गई। साई भक्तों के विरोध के आगे अंततः साई बाबा संस्थान को झुकना पड़ा और साई पादुका को लंदन ले जाने का प्रोग्राम निरस्त ही करना पड़ा।

पुच्छल तारा

भारत के लोग क्या नहीं कर सकते, हर कुछ है भारतीयों के बस में। हिन्दुस्तानियों के नाम और हुनर का डंका आज दुनिया भर में बज रहा है। देश के मीडिया को आज देश के गौरव से ज्यादा प्रियंका की साड़ी या उनकी हेयर स्टाईल को स्व.श्रीमति इंदिरा गांधी के समान बताने में ज्यादा दिलचस्पी है। इसी बात को रेखांकित करते हुए बनारस से समीर शर्मा ने एक ईमेल भेजा है। वे लिखते हैं कि वक्त वक्त की बात है। ब्रितानियों की ईस्ट इंडिया कंपनी ने देश पर दो सौ साल से अधिक राज किया, वह आज एक भारतीय द्वारा खरीद ली गई है। संजीव मेहता ने इस कंपनी को डेढ़ सौ बिलियन डालर में खरीदा है। मीडिया को इस खबर में ज्यादा दिलचस्पी नहीं है कि जिसने देश पर राज किया उसे ही आज एक भारतीय ने खरीद लिया। समीर शर्मा कहते हैं कि मीडिया को भले ही फुर्सत न हो पर हम ही मीडिया बनकर एक दूसरे को ईमेल भेजकर मीडिया का रोल अदा करें।

Previous articleमैदान में उतरा ‘गांधी’ !
Next articleकर्तव्य प्रधान भारत का राष्ट्रधर्म
लिमटी खरे
हमने मध्य प्रदेश के सिवनी जैसे छोटे जिले से निकलकर न जाने कितने शहरो की खाक छानने के बाद दिल्ली जैसे समंदर में गोते लगाने आरंभ किए हैं। हमने पत्रकारिता 1983 से आरंभ की, न जाने कितने पड़ाव देखने के उपरांत आज दिल्ली को अपना बसेरा बनाए हुए हैं। देश भर के न जाने कितने अखबारों, पत्रिकाओं, राजनेताओं की नौकरी करने के बाद अब फ्री लांसर पत्रकार के तौर पर जीवन यापन कर रहे हैं। हमारा अब तक का जीवन यायावर की भांति ही बीता है। पत्रकारिता को हमने पेशा बनाया है, किन्तु वर्तमान समय में पत्रकारिता के हालात पर रोना ही आता है। आज पत्रकारिता सेठ साहूकारों की लौंडी बनकर रह गई है। हमें इसे मुक्त कराना ही होगा, वरना आजाद हिन्दुस्तान में प्रजातंत्र का यह चौथा स्तंभ धराशायी होने में वक्त नहीं लगेगा. . . .

14 COMMENTS

  1. पुच्छल तारा
    ये है दिल्ली मेरी जान
    – by – लिमटी खरे

    ईस्ट इंडिया कंपनी एक भारतीय ने खरीद ली – डेढ़ सौ बिलियन डालर में ।

    अब भारतीय ईस्ट इंडिया कंपनी क्या काम करेगी ? इसका कोई ब्रांड इमेज होता, तो शोर मचता ?

    इस खरीद में कुछ भी राजनीति प्रतीत नहीं होती ?

    फिजूल के e mail भेजते रहो भाई !

    – सच्ची-मुच्ची हम तो बिलकुल interested नहीं है जनाब –

  2. अंततः झुकना ही पड़ा साई बाबा के संस्थान को
    ये है दिल्ली मेरी जान
    – by -लिमटी खरे

    शिरड बाबा की चरण पादुकाओं 19 सितम्बर को होने वाले साई भक्त सम्मेलन में ले जाने पर क्या आपत्ति थी ? भगवान राम की पादुकाओं भरत अयोध्या लाये थे.

    साई भक्तों का आग्रह साई बाबा संस्थान ने स्वीकार किया और साई पादुका को लंदन ले जाने का प्रोग्राम निरस्त हुआ ।

    विरोध का क्या कारण था ?

    भक्तों की जय तो है ही !

  3. पीएम ने जताई पटेल से नाराजगी

    ये है दिल्ली मेरी जान
    – by -लिमटी खरे

    (दिल्ली से लंदन की रिटर्न टिकिट का किराया इकानामी क्लास में पचास हजार रूपए तो प्रथम श्रेणी में यह दो लाख रूपए के करीब है)

    पूर्व सचिवों को एयर इंडिया की घरेलू और समुद्र पारीय उड़ानों में परिवार सहित मुफ्त टिकिट अपग्रेडेशन सुविधा का निर्णय।

    प्रधानमंत्री ने अपनी नाराजगी जाहिर की है।

    प्रधानमंत्री खासे नाराज हैं।

    प्रफुल्ल पटेल मंत्रालय पर कोई असर नहीं ।

    पी. एम्म. साहेब आप कौन होते हैं ? – यह एन. सी. पी. का मंत्रालय है न ?

  4. बाबा की अदालत का इंसाफ

    ये है दिल्ली मेरी जान
    – by -लिमटी खरे

    पीर मियां मिट्ठे शाह की दरगाह। दरगाह 20 फिट की उंचाई पर ।

    गांव का एक भी घर अधिक उंचाई का नहीं ।

    इससे उंचा मकान अपने आप ही ध्वस्त हो जाता है।

    गांव में चोरी होती ही नहीं है, धारणा है कि अगर चोर बाहर गया तो उसे दिखना बंद हो जाएगा।

    नज़र न लगे इस चमत्कार को।

  5. दिल्ली में इंदौरी पोहा!
    ये है दिल्ली मेरी जान
    – by -लिमटी खरे

    दिल्ली पहाड़ गंज मेंन बाज़ार के रामप्रशाद देसी घी वाले और वहीँ की चूना मंद्दी के सीता राम भटूरे वालों के नाश्ते के सामान की जगह, यदि अब इंदौरी पोहा ( जिसमें तेल की मात्रा बहुत कम होती है) दिल्ली वालों के पसंद आ रहे हैं तो दिल्ली निवासीओं के स्वस्थ रहने के लिए अच्छा है.

    इंदौर में तो हमारी ससुराल के तरफ के रहते हैं;
    और पहाड़ र्गंज में तो अपना पुराना मकान अभी भी रखा हुआ है.

    ” ये है दिल्ली मेरी जान ”
    इस लिए ही अच्छा लगता है जी .

  6. अंडरवर्ल्ड की नई नामवाली!
    ये है दिल्ली मेरी जान – by -लिमटी खरे

    L I S T

    *पुलिस वालों को पूर्व में बाबू या पांडू कहा जाता था; अब उलिस्पा
    * दाउद को अब हाजी साहेब,
    * बंदूक को मां
    * गोलियों को अब बेटा,
    * छोटा शकील – छोटा शकील भाई (सी-एस-बी) AND हेयर स्टाईल के कारण पाउ टकला
    * छोटा राजन को सेठ,
    *मुखबिर को जीरो,
    कहा जा रहा है।

  7. रिक्शा खीचने पर मजबूर बूढ़ी हड्डियां
    ये है दिल्ली मेरी जान – by – लिमटी खरे

    85 साल की उमर में रिक्शा खीचना ? क्या निराश्रित पेंशन योजना में इनके लिए प्रावधान है ?

    रिक्शा लेकर सवारियों का इंतजार । चक्कर खाकर गिरना। देखने वालों का रोटी का इंतजाम करना ।

    राम जाने कितने होंगे ऐसे दर दर भटकते मजबूर ? क्या है सरकार की निराश्रित पेंशन योजना ?

  8. ११ लाख नहीं ११ सौ करोड़ ;इतने तो तृणमूल के कोष में विगत एक साल का ही इजाफा है .आगे पीछे की बैलेंस सीट अभी देखना बाकि है .इसके अलावा लोक सभा की सत्र अवधि में गैर हाजिरी .ग्रुप आफ मिनिस्त्रीस की बैठकों में गैर हाजरी और केविनेट की बैठकों से नदारत रहने वाली कपालकुंडला ने सभी भत्ते बाकायदा देश के खजाने से वसूले हैं .
    संजीव मेहता जी को बधाई और भारत रत्न के लिए देश की जनता को एक और शानदार व्यक्ति मिल गया है ;भले ही वो एन आर आई ही क्यों न हो .

  9. मुखर्जी की मौत का दस्तावेज गायब
    ये है दिल्ली मेरी जान – by – लिमटी खरे

    पढ़ कर पहले तो सिर ही चकरा गया कि भाजपा ने माननीय अटल बिहारी बाजपेयी जी के नेतृत्व में तीन बार देश पर राज किया; फिर यकायक १३ दिन, १३ मॉस वाला भाजपा का राज भी स्मरण आया.

    आज सारे देश को श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान की याद आ रही है.
    क्यों न आये ?
    सभी भ्रम में हैं – कोई रास्ता नज़र नहीं आता कि कैसे पत्थर फेंक आन्दोलन निंत्रण में लायें. अब्दुल्ला – सोनिया – मनमोहन सिंह अपने-अपने सर फोड़ रहे हैं.

    दस्तावेज़ हों न हों – श्यामा प्रसाद मुख़र्जी का नाम रहेगा, जब तक देश के लोगों के के दिलों में जलती रहेगी अखंड भारत माँ की आग.

    कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. वन्दे मातरम.

  10. कलमाडी ही नहीं शीला, रेड्डी, गिल भी हैं निशाने पर
    ये है दिल्ली मेरी जान – by – लिमटी खरे

    खेल मंत्री मनोहर सिंह गिल जी की कोई कहानी / सच्चाई जनता के सामने अभी तक इसलिए नहीं आ सकी क्योंकि :
    – गिल साहेब ने मौन साध रखा है ?
    – अथवा सभी से अधिक मीडिया को मेनेज अभी तक कर रखा है ?
    – अथवा खेल मंत्री होते अच्छा खेल, खेल रहें हैं ?

    कुछ भी गिल साहेब के बारे में नहीं – कुछ तो बात है .ही …..पी.एम्म. की तरह पंजाबी है क्या ?

  11. ऑफ द रिकार्ड नेताओं की शामत आई भाजपा में
    ये है दिल्ली मेरी जान
    – by – लिमटी खरे
    भाजपा के ऑफ द रिकार्ड नेता सभी मोटी मुर्गी हैं. ज़रा बच के, कहीं लेने के देने न पढ़ जावें.
    भाजपा में कोई किसी को भायाक्रिंत नहीं कर सकता.
    मीडिया से गलबहियां कर बात करना करने में बुराई kya hai?
    satyam vach.

  12. समग्र स्वच्छता अभियान का जमीनी सच ये है
    दिल्ली मेरी जान – by – लिमटी खरे

    दुनिया भर में खुले में शौच करने वालें की कुल आबादी का साढ़े उननचास फीसदी हिस्सा भारत में है।

    खरबों रूपए व्यय करने के बाद भी खुले में शौच जाने वालों की बढ़ी तादाद शर्म की बात है.

    आपकी शर्म की बात मान ली.

    अब मेरी बात, जो महान योगी स्वामी राम देव जी भी स्वीकार करेगे, यह है कि जिनका पेट जल्दी साफ़ नहीं होता, यदि जंगल जाएँ तो खास की खुजली करने से पेट जल्दी साफ़ हो जाता है.

    यह मजाक नहीं है, आप स्वामी जी से सीधा पूँछ लें.

    Every cloud has a silver lining.

  13. अमिताभ हैं झारखण्ड के मुखबिर – “ये है दिल्ली मेरी जान” – by – लिमटी खरे

    “अमिताभ बच्चन अब झारखण्ड में खुफिया सेवा के ‘मुखबिर‘ की भूमिका में हैं। वर्तमान में नगर सेना के महानिदेशक वी.डी.राम ने अमिताभ बच्चन को उनके नाम से 21 लाख छः हजार पांच सौ रूपए एक ही दिन दो रसीदें बनवाकर भुगतान करवा दिया।”

    खरे जी, मुझे अधिक सूचना मालूम करनी है e.g. Agreement of Actor with local Police / MOU, copy of office notings leading to finalization of the arrangement of local Police with Amitabhji.

  14. ये है दिल्ली मेरी जान
    – by -लिमटी खरे

    ममता से वसूले जाएं 11 लाख:
    रेल के अफसरों पर 11 लाख रूपए खर्च – अफसरान को रेल मंत्री से फाईल क्लियर करवाने के लिए पश्चिम बंगाल की यात्राओं पर व्यय ।

    श्वेत पत्र द्वारा यह प्रमाणित किया जा सकता है कि यदि ममता जी, अपने आम सहायक के साथ, दिल्ली आती-जाती रहती, तो खर्चा ११ से कहीं अधिक होता.

    ज़रा विचार करिए खरे जी – ममता जी ने लालू साहेब का दिखाया लाभ, ममता जी ने श्वेत पत्र से घाटे में परिवर्तित करवा दिया. यह ११ तो बाएँ का खेल है.

Leave a Reply to Anil Sehgal Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here