कविता

तीन तलाक

 

तीन तलाक़ का दौर खत्म हुआ,मिली है राहत मुस्लिम महिलाओं  को
गुलामियत का दौर ख़त्म हुआ,अब मिली है आजादी इन महिलाओं को

ये जीत हार का सवाल नहीं,ये सवाल  है मुस्लिम महिलाओ के अधिकारों का
जो सदियो से थी गुलाम अपने शोहर की,मांग कर रही थी अपने अधिकारों का

मुल्ला मोलवियो का अब दख्ल खत्म हुआ,जो शोषण कर रहे थे महिलाओ का
इज्जत की जिन्दगी ये जी सकेगी,शोषण न कर सकेगा कोई इन महिलाओ का

बराबर का दर्जा मिला इन महिलाओं को अब शोहर न दे सकेगा तलाक अब इनको
सभी तारीफ़ करेगी मुस्लिम महिलायें ,जब  कानून बनेगा और इंसाफ मिलेगा इनको

आर के रस्तोगी