विविधा

आज आइए खान मार्केट, सायं 5 बजे पुस्‍तक विमोचन कार्यक्रम में

डॉ. मुकर्जी स्मृति न्यास द्वारा प्रकाशित पाक्षिक ‘कमल संदेश’ राष्‍ट्रवादी विचारधारा को पल्‍लवित करने में उल्‍लेखनीय भूमिका निभा रही है। विगत वर्षों में हमने ‘अंत्योदय’, ’21वीं सदी-भारत की सदी’, ‘चुनौतियां, ‘समाधान’, ‘संकल्प’ और ‘विकल्प’ विशेषांक प्रकाशित कर राष्ट्रीय मुद्दों पर राष्ट्रवादी दृष्टिकोण से बहस छेड़ने की कोशिश की है।

25 सितम्बर हमारे वैचारिक पुरोधा पं. दीनदयाल उपाध्याय का जन्म दिवस है। इस अवसर पर हमने ‘राष्ट्रवाद, सुशासन, विकास’ विषय पर जाने-माने शब्द-आराधकों के सहयोग से विशेषांक तैयार किया है। 

विस्‍तृत जानकारी के लिए दायीं तरफ प्रस्‍तुत कार्ड पर क्लिक करें-

इस विशेषांक के संपादक हैं राज्‍यसभा सांसद श्री प्रभात झा और हमने सहायक संपादक के नाते प्रकाशन में उनका सहयोग किया है। 

इस विशेषांक का विमोचन संपन्न होगा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नितिन गडकरी एवं भाजपा संसदीय दल के अध्यक्ष श्री लालकृष्ण आडवाणी के कर-कमलों द्वारा। 

इस अवसर पर लोकसभा में नेता-प्रतिपक्ष श्रीमती सुषमा स्वराज, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री अरूण जेटली, न्यास के अध्यक्ष श्री वेंकैया नायडू, पूर्व भाजपा अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) श्री रामलाल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह उपस्थित रहेंगे।

दिनांक: 25 सितम्बर 2011 समय: सायं 5.30 बजे

स्थान: पी.पी.66 सुब्रह्मण्य भारती मार्ग, नई दिल्ली-110003

कार्यक्रम में आपकी उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है।

हम आपका इंतजार करेंगे।

आपका,

संजीव कुमार सिन्‍हा