आज का ताजा खबरे 

0
141

लालू को 14 साल  की सजा
नितीश को 14 का मजा

पहले जो  लालू नितीश से सटा था
अब नितीश लालू से बिलकुल हटा है

लालू ने किया चारा घोटाला
नितीश को मिल गया मसाला

गिरिराज ने कहा,जैसी करनी वैसी भरनी
लालू ने कहा,मैंने तो जेल भरनी ही भरनी

लालू ने कहा,मेरा जेल ही घर है
तेजस्वी ने कहा,मेरा घर ही जेल है
क्योकि हम सबको जेल ही जेल है

तेजस्वी ने कहा,लालू को जेल में जान का खतरा
योगी ने कहा,उनको यू पी  की जेल में  भेज दो
यहाँ के कैदी जेल में बिलकुल सुरक्षित है,बाहर
आयेगे तो उन्हें जान का खतरा ही खतरा

राहुल ने कहा,काग्रेस है पांडव,बी जे पी है कौरव
ज्योतिषयो ने कहा,अब भारत में महाभारत होगा

राहुल ने कहा,कांग्रेस 84 साल की हो गयी
मोदी ने कहा,अब कांग्रेस तो बूढी हो गयी

अब तो इटली से कोई जवान मंगवाओ

ओर देश के जवानो का हौशला बढवाओ

सिधू सरदार ने कांग्रेस अधिवेशन में कहा,

हमारा मनमोहन सरदार तो बहुत ही असरदार है

मोदी ने पलट कर सिधू से कहा,खबरदार ,खबरदार

जो तूने मनमोहन को सरदार कहा

उसकी पगड़ी उठा कर तो देख

उसके सिर पर कितने बाल है ?

पता चल जायेगा वह सरदार है या असरदार ?

कोर्ट ने लालू को 14 सजा लिख कर ऐसे  सुनाई
7–7 साल की सजा,दोनों साथ साथ चलेगी
लालू को ऊपर लिखी बात ऐसे समझ में आई
7–7=0 (सात माईनस सात बराबर जीरो )
इसका मतलब बिलकुल साफ़ कर दिया है
कोर्ट ने मेरे  को 0 साल की सजा सुनाई

मिडिया चेनलो ने कहा,”आज की ताजा खबरे”
सुनने वालो ने कहा,”कल की बासी खबरे”

आर के रस्तोगी “खबरची”

Previous articleनक्सलवाद का सिकुड़ता लाल गलियारा
Next articleमाफी के मजे… !!
आर के रस्तोगी
जन्म हिंडन नदी के किनारे बसे ग्राम सुराना जो कि गाज़ियाबाद जिले में है एक वैश्य परिवार में हुआ | इनकी शुरू की शिक्षा तीसरी कक्षा तक गोंव में हुई | बाद में डैकेती पड़ने के कारण इनका सारा परिवार मेरठ में आ गया वही पर इनकी शिक्षा पूरी हुई |प्रारम्भ से ही श्री रस्तोगी जी पढने लिखने में काफी होशियार ओर होनहार छात्र रहे और काव्य रचना करते रहे |आप डबल पोस्ट ग्रेजुएट (अर्थशास्त्र व कामर्स) में है तथा सी ए आई आई बी भी है जो बैंकिंग क्षेत्र में सबसे उच्चतम डिग्री है | हिंदी में विशेष रूचि रखते है ओर पिछले तीस वर्षो से लिख रहे है | ये व्यंगात्मक शैली में देश की परीस्थितियो पर कभी भी लिखने से नहीं चूकते | ये लन्दन भी रहे और वहाँ पर भी बैंको से सम्बंधित लेख लिखते रहे थे| आप भारतीय स्टेट बैंक से मुख्य प्रबन्धक पद से रिटायर हुए है | बैंक में भी हाउस मैगजीन के सम्पादक रहे और बैंक की बुक ऑफ़ इंस्ट्रक्शन का हिंदी में अनुवाद किया जो एक कठिन कार्य था| संपर्क : 9971006425

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here