लालू को 14 साल की सजा
नितीश को 14 का मजा
पहले जो लालू नितीश से सटा था
अब नितीश लालू से बिलकुल हटा है
लालू ने किया चारा घोटाला
नितीश को मिल गया मसाला
गिरिराज ने कहा,जैसी करनी वैसी भरनी
लालू ने कहा,मैंने तो जेल भरनी ही भरनी
लालू ने कहा,मेरा जेल ही घर है
तेजस्वी ने कहा,मेरा घर ही जेल है
क्योकि हम सबको जेल ही जेल है
तेजस्वी ने कहा,लालू को जेल में जान का खतरा
योगी ने कहा,उनको यू पी की जेल में भेज दो
यहाँ के कैदी जेल में बिलकुल सुरक्षित है,बाहर
आयेगे तो उन्हें जान का खतरा ही खतरा
राहुल ने कहा,काग्रेस है पांडव,बी जे पी है कौरव
ज्योतिषयो ने कहा,अब भारत में महाभारत होगा
राहुल ने कहा,कांग्रेस 84 साल की हो गयी
मोदी ने कहा,अब कांग्रेस तो बूढी हो गयी
अब तो इटली से कोई जवान मंगवाओ
ओर देश के जवानो का हौशला बढवाओ
सिधू सरदार ने कांग्रेस अधिवेशन में कहा,
हमारा मनमोहन सरदार तो बहुत ही असरदार है
मोदी ने पलट कर सिधू से कहा,खबरदार ,खबरदार
जो तूने मनमोहन को सरदार कहा
उसकी पगड़ी उठा कर तो देख
उसके सिर पर कितने बाल है ?
पता चल जायेगा वह सरदार है या असरदार ?
कोर्ट ने लालू को 14 सजा लिख कर ऐसे सुनाई
7–7 साल की सजा,दोनों साथ साथ चलेगी
लालू को ऊपर लिखी बात ऐसे समझ में आई
7–7=0 (सात माईनस सात बराबर जीरो )
इसका मतलब बिलकुल साफ़ कर दिया है
कोर्ट ने मेरे को 0 साल की सजा सुनाई
मिडिया चेनलो ने कहा,”आज की ताजा खबरे”
सुनने वालो ने कहा,”कल की बासी खबरे”
आर के रस्तोगी “खबरची”