‘उत्तर प्रदेश – विकास की प्रतीक्षा में’ पुस्तक समीक्षा

Bloomsbury प्रकाशन द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक में पिछले 15 सालों में सपा-बसपा द्वारा उत्तर प्रदेश में किये गए कु-शासन को विस्तार से व्यापक रिसर्च करके प्रस्तुत किया गया है.

इस पुस्तक के लेखक है, शान्तनु गुप्ता, जिन्होंने लंदन से पॉलिसी और राजनीति की पढ़ाई की है। और लम्बे समय से भारत में डिवेलप्मेंट रीसर्च में लगे हैं.

कैसे उत्तर प्रदेश के दो क्षेत्रीय दलों ने पिछले डेढ़ दशक में शिक्षा, स्वास्थ, कृषि, सड़क, व्यापर, बिजली आदि छेत्रों में उत्तर प्रदेश की प्रगति का गाला घोंटा है। अब यह पुस्तक जिसका शीर्षक है ‘उत्तर प्रदेश – विकास की प्रतीक्षा में’ अब आपके लिए उपलब्ध है.

लेखक को यह उम्मीद है कि यह पुस्तक उत्तर प्रदेश के वोटरों में विकास को चुनावी मुद्दा बनाने में सहयोग करेगा.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here