कविता : “विद्या बालन के लिए गीतों को गाना चाहती हूँ” – कृष्णमूर्ति

कविता कृष्णमूर्ति की आवाज में ऐसी कशिश है कि उसे सुन कर कोई भी उनकी आवाज का दीवाना बने हुए नही रह सकता. आज कल कविता फिल्मों में न के बराबर ही गा रही हैं. बहुत दिनों के बाद उनकी आवाज फिल्म “रॉक स्टार” के गीत “तुम हो पास मेरे” में सुनाई दी. पिछले दिनों मुंबई में लक्ष्मीनारायण ग्लोबल फेस्टिवल हुआ इस अवसर पर गायिका कविता कृष्णमूर्ति से मुलाकात हुई. उन्होंने बताया कि, “मुझे इससे कुछ फर्क नही पड़ता कि संगीतकार कोई बड़ा है या नया है. बस मुझे गीतों को गाने में मज़ा आना चाहिए.”

श्री देवी, माधुरी दीक्षित, मनीषा कोइराला, शबाना आज़मी, ऐश्वर्या राय के अलावा अन्य कई नायिकाओं के लिए हिट गीतों को गा चुकी कविता बिद्या बालन, नन्दिता दास व कोंकना सेन के लिए गीतों को गाना चाहती हैं. उनके लोकप्रिय गीत “हवा हवाई” के रीमिक्स होने के बारे में उनका कहना है कि, “मुझे रीमिक्स गीत बिलकुल भी पसंद नही है लेकिन दूसरे नज़रिए से देखती हूँ तो आज भी श्रोताओं के बीच इस गीत की लोकप्रियता देख कर खुशी होती है.”

“लक्ष्मीनारायण ग्लोबल फेस्टिवल” के बारे कविता जी ने बताया कि, “सन १९९२ में यह फेस्टिवल शुरू किया डॉ एल सुब्रमण्यम ने अपने पिता स्व वी लक्ष्मीनारायण सुब्रमण्यम की याद में. तब शुरू हुआ यह फेस्टिवल हम हर वर्ष आयोजित करते हैं. मैं पिछले ११ वर्षों से इससे जुडी हुई हूँ.”

उनसे उनकी पसंद के गीत पूछने पर? उन्होंने बताया कि, “पीयू बोले, तू न जाने आस पास है खुदा और तेरे मस्त मस्त दो नैन आदि गीत मुझे अच्छे लगते हैं” संगीतकार इस्माइल दरबार के साथ फिर से काम करने की इच्छुक कविता का जल्दी ही एक रोमांटिक एलबम आने वाला है इसमें उन्होंने लकी अली के साथ भी गीतों को गाया है. इस एलबम के गीतों की धुनें बनाई हैं उनके पति लोकप्रिय वायलिन वादक डॉ एल सुब्रमण्यम ने.

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here