रिश्ते कब और क्यों स्थाई या अस्थाई होते है

0
196

“दो व्यक्तियों में रिश्ता तभी लंबे समय तक टिकता है, जब दोनों के विचार समान हों, और दोनों की रिश्ता बनाए रखने की इच्छा हो।”

उदाहरण के लिए, दो भाइयों में, दो बहनों में, भाई और बहन में, पति और पत्नी में, अथवा दो मित्रों में, तभी तक रिश्ता बना रहता है, जब तक दोनों में रिश्ता बनाए रखने की इच्छा हो, तथा दोनों के विचार भी मिलते हों।

यदि दो में से एक व्यक्ति की इच्छा तो रिश्ता बनाए रखने की हो, और दूसरे की न हो, तो ऐसी स्थिति में वह रिश्ता जबरदस्ती थोड़े ही दिन चल पाता है। “जिसकी रिश्ता रखने की इच्छा नहीं है, कुछ दिनों बाद वह व्यक्ति थक जाता है। और फिर कुछ और दिनों बाद वह रिश्ता/संबंध टूट जाता है।”

ऐसा क्यों होता है? इसका कारण है, कि “संसार में किन्हीं भी दो व्यक्तियों के विचार १००% तो मिलते नहीं। फिर जब दो व्यक्तियों के अधिकतर विचार एक समान होते हैं, अर्थात ७०/८० % मिलते जुलते होते हैं, तब उन दोनों से एक दूसरे को इतना ही अर्थात ७०/८०/% सुख मिलता है। जब दो व्यक्तियों को परस्पर एक दूसरे से सुख मिलता है, तभी उनमें रिश्ता बनता और टिकता है।” “क्योंकि सभी लोग सुख चाहते हैं। दु:ख को कोई भी नहीं चाहता। वे लोग आपस में ७०/८०/% सुख लेते देते रहते हैं। और २०/३०% दु:ख सहन कर लेते हैं, तो रिश्ता बना रहता है।”

और जब दो व्यक्तियों के परस्पर विचार नहीं मिलते, उनमें टकराव होता है, या टकराव बढ़ जाता है, तब उन्हें एक दूसरे से सुख भी नहीं मिलता। “जब एक दूसरे से सुख नहीं मिलता, तो परस्पर प्रेम, आकर्षण, श्रद्धा, समर्पण भी धीरे-धीरे कम होने लगता है। और कम होते होते ०१ दिन समाप्त हो जाता है। जब प्रेम, आकर्षण श्रद्धा, समर्पण समाप्त हो जाता है, तब फिर वह रिश्ता/संबंध टूट जाता है।”

यह स्थिति कभी-कभी दोनों ओर से होती है, अर्थात दोनों में दोष होते हैं, या कमियां होती हैं। “उन दोषों या कमियों के कारण से परस्पर प्रेम हट जाता है, और संबंध टूट जाता है। कभी-कभी यह स्थिति एक तरफ से भी होती है।”

उदाहरण के लिए, एक व्यक्ति में गुण अधिक हैं, और दोष कम हैं। दूसरे व्यक्ति में दोष अधिक हैं, और गुण कम हैं। पहले पहले जब नया परिचय था, तब कुछ गुण दिखाई देने के कारण उनमें मित्रता हो गई। धीरे-धीरे जब दोषों का पता चलने लगा, तो दूसरे व्यक्ति को उसके दोषों से हानि परेशानी होने लगी, और दुख मिलने लगे। परिणाम यह हुआ, कि उसकी रुचि धीरे-धीरे घटने लगी। तो उसने उसे सहयोग देना भी कम कर दिया। “परंतु जो अधिक दोषी व्यक्ति था, उसे तो उस गुणवान व्यक्ति से लाभ हो ही रहा था। वह उस लाभ को क्यों खोना चाहेगा? वह चाहता था, कि मेरा संबंध बना रहे, और मुझे लाभ मिलता रहे।” परंतु मनोविज्ञान की बात है, कि दूसरा व्यक्ति उसके दोषों से दुखी होकर उससे संबंध नहीं रखना चाहेगा।

“फिर कभी ऐसा भी होता है, कि परिवार के लोग या समाज के लोग उस पर दबाव डालें, कि तुम इससे संबंध मत तोड़ो, बनाए रखो। ऐसी स्थिति में वह जबरदस्ती रिश्ता कब तक बना कर रखेगा? आखिर एक दिन रिश्ता टूट जाएगा।”

इसलिए ऐसी परिस्थिति आने से पहले ही सावधान रहें। “दोनों या जिसमें दोष हो, वह व्यक्ति अपने दोषों को दूर करें, और अपने अंदर उत्तम गुणों का विकास करें। जिससे कि संबंध लंबे समय तक, या जीवन भर भी टिका रहे।”

“जब कोई व्यक्ति दूसरे से बहुत दुखी हो जाए, तो प्रश्न उठता है कि उस समय क्या वह व्यक्ति जबरदस्ती रिश्ता चलाए रखे, या तोड़ डाले? तो इस प्रश्न का उत्तर है कि, ऐसी स्थिति में रिश्ता तोड़ देना ही अधिक अच्छा है। जबरदस्ती निभाए जाने वाले रिश्ते में अनेक बार व्यक्ति पागल हो जाता है, और वह कुछ भी गलत कदम उठा सकता है, जो कि अधिक हानिकारक होता है। इसलिए अधिक अच्छा यही है, कि वह रिश्ता तोड़कर अकेला रहे। तब भले ही उसे जीवन भर अकेले जीना पड़े, तो भी इस परिस्थिति में वह अपेक्षाकृत अधिक सुखी होगा और स्वाभिमान पूर्वक जीवन जीएगा। बजाए इसके कि, जबरदस्ती दूसरों के दबाव से रिश्ता जैसे तैसे निभाता रहे, और दुखी होता रहे।”

“हां, रिश्ता तोड़ने से पहले इतना जरूर सोच लेवे, कि उसके बिना मैं अपना जीवन ठीक-ठाक जी लूंगा या नहीं? यदि अकेला न जी सकता हो, तो जैसे तैसे रिश्ता निभाना पड़ेगा। तब रिश्ता न तोड़ना ठीक है।”

Previous articleअफगान को चाहिए मानवता का प्रकाश
Next articleएक और नई सुबह
आर के रस्तोगी
जन्म हिंडन नदी के किनारे बसे ग्राम सुराना जो कि गाज़ियाबाद जिले में है एक वैश्य परिवार में हुआ | इनकी शुरू की शिक्षा तीसरी कक्षा तक गोंव में हुई | बाद में डैकेती पड़ने के कारण इनका सारा परिवार मेरठ में आ गया वही पर इनकी शिक्षा पूरी हुई |प्रारम्भ से ही श्री रस्तोगी जी पढने लिखने में काफी होशियार ओर होनहार छात्र रहे और काव्य रचना करते रहे |आप डबल पोस्ट ग्रेजुएट (अर्थशास्त्र व कामर्स) में है तथा सी ए आई आई बी भी है जो बैंकिंग क्षेत्र में सबसे उच्चतम डिग्री है | हिंदी में विशेष रूचि रखते है ओर पिछले तीस वर्षो से लिख रहे है | ये व्यंगात्मक शैली में देश की परीस्थितियो पर कभी भी लिखने से नहीं चूकते | ये लन्दन भी रहे और वहाँ पर भी बैंको से सम्बंधित लेख लिखते रहे थे| आप भारतीय स्टेट बैंक से मुख्य प्रबन्धक पद से रिटायर हुए है | बैंक में भी हाउस मैगजीन के सम्पादक रहे और बैंक की बुक ऑफ़ इंस्ट्रक्शन का हिंदी में अनुवाद किया जो एक कठिन कार्य था| संपर्क : 9971006425

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,155 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress