विस्थापित हुए तो बिखर जाएंगे ख्वाब

-आशीष महर्षि

अब खबर आई है कि अफ्रीकी चीते को बसाने के लिए मध्यप्रदेश के नौरादेही अभयारण्य से 23 गांवों को उजाड़े जाने की पूरी तैयारी हो गई है। हालांकि यह कोई पहला गांव नहीं होगा जब जंगली जानवरों को बचाने के नाम पर इंसानों का घर उजाड़ा जाएगा। सरकार और उनके अधिकारियों का यह तर्क है कि जानवरों को बचाना जरूरी है। लेकिन जब उनसे पूछा जाता है कि किसकी कीमत पर। तो सामने एक लंबी खामोशी छा जाती है।

अपने शोध कार्यों के लिए मध्य प्रदेश के जंगलों में घूमने का काफी अवसर मिला। जंगलों के अंदर कई किलोमीटर दूर बसे इन गांवों में न सिर्फ जंगली जानवरों का आतंक है बल्कि वन विभाग के भी आतंक से ये भोले-भाले आदिवासी-गांववाले पूरी तरह से त्रस्त हैं। जंगल में न स्कूल है, न अस्पताल। सरकार वहां तक पहुंच नहीं पा रही है। ऐसे में ये ग्रामीण जंगलों पर ही पूरी तरह निर्भर हैं लेकिन जैसे ही उन्हें अपने पूर्वजों के गांव से उजाड़ने की बात की जाती है तो वे आक्रोशित हो जाते हैं। कुछ ऐसे भी हैं जो पैसों के लालच और वन विभाग के आंतक के कारण जंगल छोड़ना चाहते हैं। कुछ गांव तो ऐसे हैं जो आतंक से पस्त होने के बाद अब खुलकर नक्सली बनने की बात कर रहे हैं।

अब ऐसे में जंगल में बसे गांवों को उजाड़े जाने के बाद यहां की महिलाओं और बच्चों का क्या होगा, इसकी चिंता शायद ही अभी किसी को है। वैसे भी हमारे यहां औरतों और बच्चों को इंसान की श्रेणी में देखा ही नहीं जाता उधर दूसरी तरफ हमारी सरकारी योजनाओं में इनके लिए काफी जगह है। लेकिन अफसोस जंगल के अंदर आते-आते सरकार की तरह ये सभी योजनाएं भी दम तोड़ देती हैं। बांधवगढ़ नेशनल पार्क के अंदर बसे गांव हों या फिर कान्हा नेशनल पार्क से विस्थापित गांव। कान्हा से जब गांव विस्थापित किए गए तो सरकार ने वादों की झड़ी लगा दी लेकिन जब गांव वाले यहां से विस्थापित किए गए तो इन्होंने अपने आपको छला ही महसूस किया। अब ऐसे ही कुछ हालात बांधवगढ़ नेशनल पार्क, सतपुड़ा नेशनल पार्क और नौरादेही अभयारण्य में बन रहे हैं।

बांधवगढ़ नेशनल पार्क के कल्लावाह गांव के नौ साल के लड़के मातादीन से जब मैंने पूछा कि गांव छोड़ने की तकलीफ होगी, तो उसकी आंखों में एक उम्मीद थी। उम्मीद इस बात की कि वह चमक-धमक वाले शहर में जाएगा। लेकिन शायद उसे पता नहीं कि जिस शहर में आने के ख्वाब उसकी आंखे देख रही हैं, उसी शहर में उसके पिता अपने परिवार का पेट पालने के लिए मजूदरी करेंगे और मां किसी के यहां बर्तन धुलकर अपने लाड़ले के ख्वाब को पूरा करेगी। जबकि गांव में उनके पास खेती की जमीन है। पीने के लिए पास में नदी बह रही है, साथ ही यहां पर जानवरों को चराने के लिए चारे की जमीन की कोई कमी नहीं है।

गांव के ही खगेंद्र कहते हैं कि इस जंगल की जमीन को हमारे पूर्वजों ने अपने खून-पसीने से रहने के लायक बनाया। लेकिन आज हमें ही हमारे घर से निकाला जा रहा है। हम कहां जाएंगे, इसका जवाब न तो सरकार दे रही है और न वन विभाग। खगेंद्र मुआवजे के नाम पर कहता है कि साहब क्या आपको कोई अपने घर से निकालने के लिए पैसे दे तो क्या आप घर छोड़ देंगे? मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं था। अधूरे जवाब के साथ मैं भोपाल के लिए निकल पड़ा लेकिन दिमाग में खगेंद्र का सवाल गूंजता रहा।

नोट : लेखक विकास संवाद केंद्र के फैलो और दैनिक भास्कर में कार्यरत हैं।

3 COMMENTS

  1. sachmuch ghar se nikalne ka dard bahut takliph deh hota hai. khagendra ki baat ka samarthan karta hoon.
    lekin yahan par do dard hain. ek sher ka jiska jangal ghar hai aur ek vanvaasi ka jiska bhi jungle ghar hai. aur donon ka saath rahna mushkil hai?
    if we want to save the tiger and other wild animals then we have to do some unpopular steps. i don’t think vacating the jungle is wrong for sake of wild animals. but there must be strongly keep the interest of tribals who are shifted from jungle. they also deserve better life and govt must first give them handsome package for their sacrifice homes and habitants. the corrupt bureaucracy is responsible for their mistreat.
    vanvasiyon ke hiton ki raksha karna bahut jaruri hai. jab kisi vanyagaon ko jungle se hataya jana hai to do tarah se planning karni chahie. ek wild animal ka sanrakshan ka aur dusra visthapit parivaaron ke hiton ka, dono ek dusre ke purak hain. yadi visthapiton ka khyal nahi rakha jayega to bhavishya me koi bhi vyakti vanyagram chhodne ko taiyar nahi hoga.

  2. हथियार कुछ भी बन सकता है, जैव विवधिता, पर्यावरण, विकास या और कुछ, लेकिन यह देखना जरूरी है कि वास्‍तव में वंचित कौन और लाभान्वित कौन. हथियार कौन चला रहा है, किसके हाथ में है (दोनों अक्‍सर अलग होते हैं), और किस पर आजमाया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here