करियर के सबसे ऊंचे मुकाम पर यामी गौतम

सुभाष शिरढोनकर
‘फेंयर एंड लवली गर्ल’ के रूप में मशहूर बॉलीवुड एक्‍ट्रेस यामी गौतम सिल्‍वर स्क्रीन पर जिस अंदाज में अलग-अलग रोल्स के साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं, उसके लिए हमेशा उनकी सराहना की जाती है।
एक दशक लम्बे करियर में यामी ने अपने उम्‍दा एक्टिंग टेलेंट से कई फिल्‍मों में अपने किरदारों को यादगार बनाया है। उनके पास गजब की खूबसूरती के साथ बेहतरीन एक्टिंग टेलेंट भी हैं।
फिल्मों में एक अलग पहचान बना चुकी यामी गौतम बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से हैं, जो फिल्म दर फिल्म मजबूत भूमिकाओं के जरिए एक समर्थ अभिनेत्री के रूप में अपना मुकाम बनाते हुए लगातार आगे बढ रही हैं।
28 नवंबर, 1988 को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में पैदा हुई यामी गौतम कॉलेज के दिनों में, ब्यूटी क्वीन ऑफ चंडीगढ  रह चुकी हैं। कॉलेज के दिनों में ही उनकी खूबसूरती से इम्‍प्रेस  होकर उनकी कुछ फ्रेंड्स ने उन्‍हैं मॉडलिंग की सलाह दी।
इस तरह यामी गौतम ने एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू करते हुए ’फेयर एंड लवली’, ’कॉरनेटो’, ’सेमसंग मोबाइल’ और ’शेवरलेट ब्रांड’ जैसे ढेर सारे उत्पादों की एड फिल्‍में कीं।
यामी गौतम ने धारावाहिक ‘चांद के पार चलो’ (2008-2009) से छोटे पर्दे पर कदम रखा। इसके बाद कलर्स चैनल के शो ‘ये प्यार न होगा कम’ (2009-2010) से उन्‍हैं प्रसिद्ध मिली।
उन्‍होंने एनडीटीवी इमेजिन पर प्रसारित होने वाले ‘मीठी छुरी नंबर 1’ (2010) और कलर्स पर प्रसारित होने वाले ’किचन चैंपियन सीजन 1’ (2010) में बतौर कंटस्‍टेंट हिस्‍सा लिया।
टीवी पर काम करने के दौरान यामी गौतम को कन्नड़ फिल्म, ‘उल्लास उत्साह’ मिली। इसके बाद फिल्‍म ‘विक्की डोनर’ (2012) में लीड रोल के साथ उन्‍होंने बॉलीवुड में कदम रखा।
फिल्‍म ‘विक्की डोनर’ (2012) के बाद यामी ने ’टोटोल सियापा’ (2014), ’एक्शन जैक्सन’ (2014) ’बदलापुर’’ (2015), ’सनम रे’ (2016) ’जूनूनियत’ (2016) ’काबिल’ (2017) ’सरकार 3’ (2017) ’बत्ती गुल मीटर चालू’ (2018) ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ (2019), ‘बाला’ (2019) ’गिन्नी वेडस सनी’ (2020) ’भूत पुलिस’ (2021, ‘चोर निकल के भागा’ और ‘आर्टिकल 370’ (2023) जैसी न जाने कितनी ही फिल्मों में दमदार उपस्थिति दर्ज कराई ।  
ज्‍यादातर फिल्‍मों में सिर्फ गर्ल टू नेक्स्ट डोर वाले किरदार निभाने वाली यामी गौतम को उनकी ओटीटी  रिलीज ‘ए थर्सडे’ (2022) और ‘दसवीं’ (2022) में उनके ग्रे और विविधरंगी किरदारों के लिए जबर्दस्‍त प्रशंसा मिली।  
ओटीटी प्लेटफार्म के लिए जी 5 पर ऑन स्ट्रीम हुई फिल्‍म ’लॉस्‍ट’ (2023) में यामी एक इन्वेस्टिंग रिपोर्टर के किरदार में नजर आई थीं।
कन्‍नड़ और हिंदी फिल्‍मों के अलावा यामी ने पंजाबी फिल्म ’शावानी गिरधारीलाल’ (2021) में एक छोटा कैमियो अपीरियंस भी किया ।  
4 जून, 2021 को यामी ने फिल्म मेकर आदित्य धर से शादी की। इसके बाद वह एक बेटे की मां बनीं। उनके बेटे का नाम वेदाविद है।  मां बनने के बाद यामी गौतम एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने जा रही हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक यामी गौतम, अपने पति से तलाक के बाद मेंटेनेंस पाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़कर मशहूर हुई शाह बानो के जीवन पर आधारित बायोपिक में लीड रोल में नजर आएंगी।
1985 में ट्रिपल तलाक, महिलाओं के अधिकार और मुस्लिम पर्सनल लॉ से जुड़े इस केस का फैसला शाह बानो के पक्ष में आया था। सुप्रीम कोर्ट का वह फैसला देशभर में सामाजिक और कानूनी चर्चा का विषय बन गया था।
शाह बानो की इस बायोपिक के जरिए यामी गौतम लोगों को इस केस की अहमियत समझाएगी। यामी के अनुसार यह उनके करियर का आइकॉनिक रोल होगा।
यामी गौतम जानती हैं कि इस वक्‍त वह अपने करियर के सबसे ऊंचे मुकाम पर हैं। शाह बानो के इस किरदार को वे एक नई चुनौती मानते हुए कड़ी मेहनत कर रही हैं। इस नई चुनौती को लेकर वे बेहद उत्साहित नजर आ रही हैं।
सुभाष शिरढोनकर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,379 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress