युवा पत्रकार चंडीदत्त होंगे “राजीव गाँधी एक्सीलेंस अवार्ड” से सम्मानित

चर्चित युवा पत्रकार और प्रवक्‍ता डॉट कॉम के रेग्‍युलर कंट्रीब्‍यूटर चंडीदत्त शुक्ल को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से प्रकाशित “सीमापुरी टाइम्स” हिंदी समाचार पत्रिका की ओर से “राजीव गाँधी एक्सीलेंस अवार्ड-२०११” से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गयी है. समाज में विभिन्न क्षेत्रो में किये गए उत्कृष्ट कार्यों हेतु सीमापुरी टाईम्स की ओर से हर वर्ग के लोगो को सम्मानित किया जाता है. चौराहा डॉट इन के संपादक शुक्ल को न्यू मीडिया, पत्रकारिता, साहित्य लेखन में महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया जा रहा है.

चंडीदत्त शुक्ल के अलावा आयोजन में डॉ. ओ.पी.सिंह (पूर्व महानिदेशक स्वास्थ्य उ.प्र.),डॉ.संजय महाजन,सुश्री अलका लाम्बा (समाज सेवा),डॉ.जगदीश गाँधी,श्री ओ.एस.यादव (शिक्षा), तन्मय चतुर्वेदी-सा-रे-गा-मा-पा लिटिल चैम्प (टैलेंट हंट), श्री अमलेंदु उपाध्याय,श्री फज़ल इमाम मलिक (प्रिंट मीडिया), सुश्री श्वेता रश्मि (इलेक्ट्रानिक मीडिया) ,श्री अमिताभ ठाकुर (आईपीएस),श्री बालेन्दु शर्मा दाधीच (टेक्नोलाजी),श्री पंकज चतुर्वेदी (लेखन), श्री ललित गाँधी (रियल स्टेट), श्री सुनील सरदार (सामाजिक परिवर्तन),श्री राकेश राजपूत (अभिनय),श्री एम.के.चौबे (बेस्ट मैनेजमेंट),श्री कमल कान्त तिवारी (बाल सेवा),श्री बिमलेश त्रिपाठी (साहित्य) को भी सम्मानित किया जा रहा है.

कार्यक्रम का आयोजन स्पीकर हॉल कंस्टीट्यूशन क्लब वी.पी.हाउस रफ़ी मार्ग,नई दिल्ली में जून के प्रथम सप्ताह में प्रस्तावित है. अवार्ड के लिए लोगो का विभिन्न क्षेत्रो से चयन किया गया है.यह अवार्ड श्रीप्रकाश जायसवाल केंद्रीय कोयला मंत्री,भारत सरकार एवं अन्य मंत्री गणों द्वारा प्रदान किया जायेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,149 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress