खेल जगत

युवराज सिंह नंबर दो पर काबिज

yuvrajएकदिवसीय क्रिकेट रैंकिंग में युवराज सिंह दूसरे पायदान पर काबिज हो गए हैं। पहले स्थान पर भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब भी बरकरार है।

युवराज ने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ खेली गई श्रृंखला में बेहतरीन प्रदर्शन कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की एकदिवसीय क्रिकेट रैंकिंग में सुधार किया है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों में क्रमशः 131, 35 और 2 रन बनाए थे।

इस श्रृंखला में मैन ऑफ द सिरीज का खिताब पाने वाले महेंद्र सिंह धोनी वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज हैं। धोनी ने श्रृंखला में 41, 95 और नाबाद 46 रन की पारी खेली थी।