निराशा भाव से भरे इस इतिहास को जला दो


शाहजहां और औरंगजेब के काल में जिस पश्चिम (यूरोपियन देशों के लोग ) से भारत पर नए आक्रमण की तैयारियां प्रारंभ होने लगी थी , भारत अब उनसे जूझने की तैयारियां करने लगा था। मुगल बादशाहों ने इन विदेशी लोगों की हिंदुओं के साथ क्रूरता के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की । समकालीन इतिहास का यह तथ्य विशेष रूप से दृष्टव्य है । विशेषत: तब जब कि इन विदेशी नवमुस्लिमों के साथ हिंदूओ जैसी क्रूरता का या उनके सामूहिक धर्मांतरण का कोई गंभीर प्रयास नहीं किया गया । आज तक ये ईसाई मिशनरी हिंदुओं का धर्मांतरण करने पर लगी हैं। मुस्लिमों का सामूहिक धर्मांतरण कहीं नहीं किया जा रहा है । क्योंकि उन्हें पता है कि इस देश को मुस्लिम तो पहले ही शिकारगाह मानता है , तुम भी इसे शिकारगाह मानकर ही कार्य करो तो उत्तम रहेगा। हिंदु इस देश को अपना मानता है और उसका अपना मानने का यह भाव जितनी शीघ्रता से समाप्त किया जाए उतना ही अच्छा रहेगा । हिंदुओं को समाप्त करने के ‘न्यूनतम साझा कार्यक्रम’ पर यह लोग कार्य कर रहे हैं और उनका यह संस्कार सदियों पुराना है।
भारत और भारतीयता को बचाने के लिए भारतीय चेतना ने ऐसे गठबंधन को प्रारंभ से ही समझा और सदा इसके विरूद्ध एक ज्वाला बनकर खड़ी रही । यह ज्वाला भारत का पराक्रम था , पुरुषार्थ था , वीरता थी और भारत भूमि से विदेशी शासकों को खदेड़ बाहर कर देने की योजना थी।
इसी का परिणाम था कि ‘इंपिरियल गैजेटियर ऑफ इंडिया’ ने 1908 – 09 में जब भारत के नेटिव स्टेट्स की सूची तैयार की तो उस सूची में म्यांमार और नेपाल को मिलाकर कुल 693 राज्य थे । उन सबको भारत अपने साथ बड़ी सफलता से बांधे रहा या यह कहिए कि यह स्वेच्छा से और बड़ी श्रद्धा से भारत के साथ स्वाभाविक रूप से जुड़े रहे। इनके जुड़े रहने के पीछे हमारे बलिदानीयों का बलिदान और भारत की महान सांस्कृतिक विरासत थी।
इसके पश्चात 1929 में इंडियन स्टेट समिति की रिपोर्ट आई , जिसमें 562 राज्यों की सूची दिखाई गई थी । हमें इस बात पर कभी विचार नहीं करने दिया गया कि 1908 – 9 से 20 वर्ष पश्चात 1929 तक इतनी रियासतें 693 से घटकर 562 क्यों रह गई ? इस इंडियन स्टेट कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार 108 राजा भारत में उस समय ऐसे थे जिनके राज्य में पूर्ण समृद्धि और संपन्नता थी ।उनके राज्य बहुत बड़े-बड़े थे । इनमें 20 राज्य ऐसे थे जिनका क्षेत्रफल जर्मनी, इंग्लैंड , फ्रांस से ही बड़ा था। साथ ही 88 राज्यों की शक्ति लगभग इंग्लैंड की शक्ति के समान थी ।उस समय 108 राजा ऐसे थे जिन्हें चेंबर ऑफ प्रिंसेस का सदस्य बनाया गया था। जबकि 127 राजा ऐसे थे जिनके प्रतिनिधि उसके सदस्य थे । शेष 327 राज्यों की जागीरों की तरह के थे ।
संपूर्ण भारत पर राज्य स्थापित करने का साहस ब्रिटेन कभी नहीं कर पाया था। इसका कारण यह था कि इंग्लैंड सदा भारत की शक्ति को गहराई से समझता रहा था । सदियों से जिस देश ने गुलामी को कभी स्वीकार नहीं किया और जिसके पास अपना एक समृद्ध इतिहास था , उस देश पर शासन करना सरल नहीं था। उसकी शक्ति को चुनौती देने का अभिप्राय था स्वयं को आपत्ति में डाल लेना । जिस समय इंग्लैंड की ‘ईस्ट इंडिया कंपनी’ भारत में आकर अपनी आंखें खोल रही थी और भांति भांति के अत्याचार कर भारतीयों का उत्पीड़न कर रही थी उसी समय वह यह भी देख रही थी कि भारत की ज्वाला बनी चेतना कितनी शीघ्रता से मुगल साम्राज्य को लील रही थी ?
उस ज्वाला की ऊंची ऊंची लपटों में मुगल साम्राज्य ‘जहन्नम की आग’ में जल रहा था और पूरा देश मराठों के या अन्य हिंदू वीरों के नेतृत्व में एक विशाल राष्ट्रीय यज्ञ कर रहा था । उसमें भारतवासी कितनी तल्लीनता और तन्मयता से मगन थे , यह अंग्रेजो के लिए प्रारंभ से ही समझने का विषय था। इसीलिए उन लोगों ने भारत को कभी भी अपना स्थायी निवास नहीं बनाया । यहां से धन लूट -लूट कर वह स्वदेश ले जाते रहे और अपने लिए कोई सुरक्षित शहर या कॉलोनी ऐसी नहीं बनाई बसाई जिसमें भारत को स्वतंत्रता मिलने के पश्चात वह रह सकें ।
जब देश आजाद हुआ तो एक-एक अंग्रेज भारत से निकलकर ऐसे भागा जैसे कोई चोर स्वामी की आंखें खुल जाने पर हड़बड़ी में भागता है । उन्होंने चाहे जितना गांधी की अहिंसा को देखा हो , पर यह भली प्रकार जानते थे कि यह देश ‘शिवाजी से सुभाष पर्यंत’ कितने देशभक्त वीर उत्पन्न करने वाला देश है ? यह गांधी की अहिंसा से नहीं चलता बल्कि यहाँ तो शिवाजी व सुभाष की क्रांति ज्वाला में राक्षस जलाए जाते हैं यह देश शिवाजी के संस्कारों से आगे बढ़ रहा है और सुभाष उसकी ध्वजा के वर्तमान में संवाहक हैं । इसलिए देश के लिए मर मिटने और मरने से पहले शत्रु को मिटा देने का हर संभव प्रयास करना भारतीयों का मूल संस्कार है। अपनी स्वतंत्रता को मिटाने वालों के चांटे खाना भारतीयों का स्वभाव नहीं है , अपितु ऐसे शत्रुओं को चांटा मारना भारतीयों का मूल स्वभाव है।
वास्तव में इतिहास के इसी गौरवपूर्ण पक्ष को आज फिर से स्थापित करने की आवश्यकता है। निराशा भाव से भरा वर्तमान इतिहास जितनी शीघ्रता से हमारे विद्यालयों से हटा दिया जाएगा , उतना अच्छा होगा।
बस एक ही आवाहन है कि निराशा भाव से भरे वर्तमान इतिहास को जला दो।

डॉ राकेश कुमार आर्य

2 COMMENTS

  1. राकेश कुमार आर्य जी, आप कहते हैं कि “निराशा भाव से भरे इस इतिहास को जला दो” और मैं दूर विदेश मैं बैठा इस इतिहास के पन्नों को इंडिया के निजी व शासकीय अजायबघर स्वरूप संस्थाओं में देखता हूँ | उदाहरणार्थ, दिल्ली में दिल्ली पुलिस और अजमेर में मेयो कालेज के इतिहास में इंडिया का इतिहास उनके वेबसाइटस पर देखें | इंडिया को तथाकथित स्वतंत्रता के पश्चात इंडिया बनाए रखना स्वयं में एक अजायबघर है जो हमें निराशा भरे इस इतिहास को जलाना तो दूर उसे भुलाने भी नहीं दे रहा है | उसे हम भुला भी कैसे सकते हैं जब इक्कीसवीं सदी में आज भी अंग्रेजों द्वारा रचे कानूनी दस्तावेज देश व देशवासियों के जीवन को नियंत्रित किये हुए हैं ? विडंबना तो यह है कि निराशा भाव से भरे इस इतिहास को जलाने के लिए भी अंग्रेजों द्वारा उन्नीस व बीसवीं सदी में निर्धारित कानूनी संरचना की ही अनुमति लेनी होगी ! अभी तो इंडिया को भारत अथवा भारतवर्ष के नाम में बदलना होगा—अभी अभी जून १८, २०२० के दिवस प्रारंभ की गई श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट की अंग्रेजी भाषा में वेबसाइट srjbtkshetra.org पर देवनागरी में लिखे “रामो विग्रहवान धर्मः” अक्षरों को एक अंग्रेजी दस्तावेज पर किसी साधारण इंडियन नागरिक के अंगूठे के चिन्ह के सामान देखता हूँ—अन्यथा, हमें यह सोच कि यहाँ कुछ नहीं होने वाला कह केवल प्रवक्ता.कॉम पर इस प्रकार बातचीत करते एक दूसरे को सांत्वना देनी होगी | क्रमशः

    • संयुक्त राज्य अमरीका के कैलिफ़ोर्निया प्रांत में बर्कले शहर की स्थानीय सड़क का पुनःनामकरण हेतु बीसवीं शताब्दी के आरम्भ में वहां परिवार सहित पहुंची श्रीमती कला बगाई का नाम संस्तुति किया गया है और संभवतः सितम्बर माह में बर्कले नगर-परिषद द्वारा कला बगाई मार्ग (Kala Bagai Way) स्वीकृत कर लिया जाएगा |

      इसी संदर्भ में उनके पति, श्री वैष्णो दास बगाई का उल्लेख पढ़ उनके जीवन इतिहास को जानने की जिज्ञासा हुई| यहाँ नीचे प्रस्तुत स्वतः विवरणात्मक व्याख्या उस वास्तविक स्वतंत्रता को चरितार्थ करती है जिसे हम तभी पा सकते हैं जब अपना देश केवल भारत अथवा भारतवर्ष के नाम से पहचाना जाएगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,156 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress