समाज

हमारी कुटुम्ब-संस्था : एक अचरज

 डॉ. मधुसूदन

हमारी हस्ती ना मिटाने वाली कौनसी बात है?

(१) कुछ वर्ष पूर्व भारत से ”फुल ब्राइट स्कॉलर” रहकर वापस लौटे हुए तीन अमरिकन प्रॉफ़ेसरों का (Talks)वार्तालाप यहां आयोजित किया गया था। यह वार्तालाप एक स्थानीय युनिवर्सिटी में रखा गया था। उन तीनों में से, एक प्रोफेसर ३ बार, एक २ बार, और एक १ बार, एक एक वर्ष के लिए, फुल ब्राइट स्कॉलर के रूपमें भारत गए हुए थे। सबमें वरिष्ठ प्रोफ़ेसर जो ३ बार भारत गये थे, वे मेरी युनिवर्सीटी में पॉलिटीकल सा यन्स पढा़ते थे। वे हैदराबाद स्थित उस्मानिया युनिवर्सीटी में गए थे; अब निवृत्त हो चुके हैं। उन्हें, दीपावली पर लक्ष्मी पूजन का दीप प्रकट करने और भाषण करने भी इंडिया स्टुडन्ट ऍसोसिअशन के, परामर्षक (Adviser)के नाते,उन्हें ”प्रमुख अतिथि” के रूपमें आमंत्रित कर चुका हूं।ऐसे प्रोफेसरों का वार्तालाप जब आयोजित किया गया; तो, उसे सुनने, पर कुछ, कुतूहल-वश ही, कि, भारत के बारे में यह अमरिकन प्रोफ़ेसर क्या कहना चाहते हैं, ऐसी उत्सुकता से मैं और और मेरी धर्म पत्नी, दोनो भी, गए थे।

(२) साहजिक ही अन्य सारे श्रोता अमरिकन ही थे। तो प्रोफेसर उन्हें ही लक्ष्य में रखकर प्रस्तुति कर रहे थे। एक अचरज भरी बात, तीनो प्रस्तुतियों में, न्यूनाधिक मात्रा में उभर कर आयी, जो मेरे लिए, सामान्य होने से, मैं ने, न कभी उस पर अचरज अनुभव किया था, न सोचा था। सोच रहा था, कि ऐसी सामान्य बात पर इन प्रोफ़ेसरों को इतना अचरज क्यों, और कैसे हो रहा है, तो दंग रह गया।

अब, आप भी उत्सुक ही होंगे, कि भाई ऐसी कौनसी अचरज भरी बात है, जो इन तीनों परदेशी प्रोफेसरों को नज़र आयी जो मुझे नहीं दिखायी दी। सोचता हूं, शायद आप ने भी इस विशेषता की ओर देखा ना हो; और देखा भी हो, तो अचरज ना किया हो। शायद भारतीय के लिए यह ”बात” साधारण होने से उसे अचरज नहीं होता। वैसे, यह बात २-३ हप्तों के लिए यात्रा पर आए हुए यात्रियों को शायद दिखाई नहीं देती।

(३) भारत के, ऐतिहासिक दर्शनीय स्थल, कालेज के अनुभव इत्यादि बताने के बाद उन्हों ने भारतीय कुटुम्ब संस्था की स्वस्थता के विषय में बडा अचरज व्यक्त किया। सभी नें न्यूनाधिक मात्रा में, भारतीय कुटुम्ब संस्था की प्रशंसा ही की, और हमारी कुटुम्ब संस्था को अमरिका की कुटुम्ब संस्था की अपेक्षा स्वस्थ पाया। उनके अचरज का कारण था, कि दारूण गरीबी में भी भारतने कुटुम्ब संस्था को कैसे टिका कर रखा? उनके लिए इससे भी अधिक अचरज का कारण था, कि कैसे, यह कुटुम्ब संस्था ८०० वर्ष के, परकीय शासन एवं धर्मांतरण की तलवार के, बलात्कारी और लुभावने दबाव के उपरान्त भी, टिकी रही? और फिर १५०-२०० वर्षों के, अंग्रेज़ी शासन, जो वास्तव में ईसाइ मिशनरियों को भी जाने अनजाने प्रोत्साहित ही करता था, उसके उपरान्त भी टिकाकर रखा?

शायद जो परदेशी यात्री अल्पावधि के लिए भारत आता है, उसे यह दिखायी नहीं देता। पर यह तीनो प्रोफेसर तो कम से कम, वर्ष भर आए हुए थे, और सारे समाज शास्त्र के विषयों के निष्णात थे। उनके लिए यह निरिक्षण शायद सहज था।

(४)तो यह कैसे हुआ? गत, ८०० सो वर्ष की कालावधि में, सभी जानते हैं, कि भारत किन अनगिनत कठिनाइयों से गुज़रा है ?

हम तो गर्व से गाते भी रहते हैं।

यूनान मिस्र रोमां सब मिट गए जहां से

अब तक मगर है बाकी नामो निशां हमारा।

कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी

सदियों रहा है दुश्मन दौरें जहां हमारा।

तो यह कौनसी बात है, जिस के कारण हमारी हस्ती मिटती नहीं है?

(५) वैसे हमारी हस्ती मिटाने के लिए संसार की सारी शक्तियां एडी चोटीका प्रयास कर रही है। हज़ार वर्षॊं के लगातार थपेडों के कारण हमें बहुत कुछ क्षति भी पहुंची है, इसे कोई भी वास्तववादी नकार नहीं सकता। आज भी संसार भर की सारी शक्तियां येन केन प्रकारेण, हमें खतम करने का प्रयास कर रही है। कुछ छद्म रीतिसे , कुछ लुभाकर, पश्चिम, पूर्व, उत्तर तीनों दिशाओं से हम पर छद्म, प्रत्यक्ष, छिपकर, खुले-आम, आतंकी, घुसके, हंसके, और शासन को भी भ्रष्ट करके भी, आक्रमण हो रहा है।

(६)अंतमें, तीनों वक्तृताएं समाप्त होने पर कुछ प्रश्नोत्तर के लिए समय था।

कुछ प्रश्न पूछे गए, जो अमरिकन छात्र एवं श्रोताओं ने पूछे। पर एक प्रश्न एक भारतीय छात्र नें, जो बिज़नेस में मास्टर्स कर रहा था; उसने पूछा। शायद, उसे, बडा अजीब लग रहा था, कि भारत में ऐसा क्या है? ऐसी स्थिति सामान्य भारतीय की भी होती है, जो, अमरिका की आर्थिक चकाचौंध से प्रभावित होता है। उसने पूछा, कि आप भारतकी ऐसी प्रशंसा क्यों कर रहे हैं? क्या आपको भारत की बेकारी नहीं दिखी? क्या ट्रफ़िक समस्याएंनहीं दिखी? गरीबी नहीं दिखी? इत्यादि इत्यादि। आप इन विषयों की, तुलना करेंगे, तो अमरिका को ऊंचा नहीं पाएंगे क्या ?

(७) इस पर प्रोफेसर ने प्रश्न का जो उत्तर दिया, वह बडा तर्क शुद्ध था, मेरे लिए भी आंख खोलनेवाला भी था। उस उत्तरको मुझ जैसे, भारत-प्रेमी ने भी सोचा न था।उत्तर में, प्रोफेसर ने छात्र से पूछा, कि तुम्हारा मेजर (स्पेशियलायज़ेशन का विषय) क्या है? छात्रने जब बिज़नेस (M B A ) मेजर बताया, तो प्रोफेसर : तुम ग्राफ तो बनाते ही हो ना?

तो क्या, तुम दो अलग अलग स्केल पर बने ग्राफों की तुलना भी करते हो?

दोनों ग्राफोंको समान स्केलपर बनाकर तुलना की जानी चाहिए कि नहीं?

छात्र: भारत और अमरिका को, समान स्केल पर कैसे लाया जाए?

प्रोफेसरने उसका जो उत्तर दिया गया, मैं जीवन भर नहीं भूलूंगा।

प्रोफेसर ने कहा कि भारत की गरीबी को अमरिका पर (आरोपित) सुपर-इम्पोज़ करो, और फिर कल्पना करो कि, अमरिकी समाज कैसे व्यवहार करेगा? उस काल्पनिक व्यवहार को भारतीय समाज के व्यवहार से तोलो। और कहो कि भारत ऊपर होगा या नहीं? इसकी कल्पना तो तुम कर सकते हो ना?

मैं मन ही मन सोच रहा था, क्या, हमारे गरीबी जैसी गरीबी? अरे बाप रे? उसके बिना भी अमरिका में, डीवोर्स हमसे कई गुना हो रहा है। जो कुटुम्ब संस्था के अस्वास्थ्य को दर्शाता है। अगर हम जैसी गरीबी हो तो तो यहां क्या क्या न हो जाए? जिसकी कल्पना करना भी कठिन!

पर मेरा भारतीय मन गरिमा अनुभव किए बिना ना रह सका?

जब जब मैं इस उत्तर के बारे में सोचता हूं, मेरी ऊंचाई बढ जाती है, सीना कुछ तन जाता है।

वाह मेरे भारत महान। सोचा, आप सभी प्रवक्ता के प्रबुद्ध पाठकों को यह सुनाऊं। पढा है, कि, यूनान मिस्र और रोम में कुटुम्ब संस्था पहले खतम हुयी थी, फिर पतन हुआ था।

और ”पर स्त्री मातृ समान” का आदर्श संसार भर में और कहीं भी नहीं था, न आज है। जब से हमारा समाज इस आदर्श को भूल रहा है, चारित्र्य पतन की ओर बढ रहा है। शायद यही उसका कारण है ; पर मैं कोई समाज शास्त्र का ज्ञाता तो हूं नहीं।

पर फिर भी, लगता है, जो लोग इन परम्पराओं को मिटाने में जुटे हुए हैं, उन्हें भी यह जानकर विचार करने पर विवश तो, होना पडेगा। देश की भलाई, तो वे भी चाहते होंगे।