सुप्रीम कोर्ट का स्वागतयोग्य फैसला है हज सब्सिडी पर रोक

सिद्धार्थ शंकर गौतम

धर्म के नाम पर सरकार द्वारा पिछले १८ वर्षों से दी जा रही हज सब्सिडी पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। कोर्ट ने सब्सिडी को पूरी तरह खत्म करने के लिए दस वर्ष का वक्त दिया है। कोर्ट ने केंद्र की उस नीति को गलत ठहराया है जिसके तहत हज यात्रियों के हवाई टिकट का दस फीसदी बोझ सरकार उठाती है। हालांकि शीर्ष न्यायालय के इस आदेश पर अमल के लिए १० वर्षों का समय नियत किया गया है किन्तु मुस्लिम उलेमाओं तथा बुद्धिजीवियों की तरफ से यह बात सामने आई है कि इसे तत्काल प्रभाव से बंद कर देना चाहिए| शीर्ष कोर्ट ने सरकारी प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों की संख्या भी २ करने का आदेश सरकार को दिया है| गौरतलब है कि सरकार हर वर्ष ६०-६५ लोगों को सरकारी प्रतिनिधिमंडल में शामिल कर मुफ्त में हज यात्रा कराती थी लेकिन न्यायालय ने आदेश दिया है कि सरकारी प्रतिनिधिमंडल में दो से ज्यादा सदस्य शामिल नहीं होने चाहिए। गत वर्ष २७ लोगों का प्रतिनिधिमंडल हज यात्रा पर भेजा गया था जबकि इस वर्ष करीब ३० लोगों को सरकारी खर्चे पर हज यात्रा हेतु भेजे जाने के प्रयास थे| सरकार द्वारा भेजा जाने वाला यह प्रतिनिधिमंडल भारत-साउदीअरब के बीच बेहतर रिश्तों की प्रगाढ़ता को और मधुर करने की कोशिश करता है| अब यह कोशिश कितनी सफल होती है यह तो सरकार जाने किन्तु आम जनता के धन का दुरुपयोग रोककर न्यायालय ने निश्चित रूप से लोगों का दिल जीत लिया है|

दूसरी ओर हज सब्सिडी के नाम पर पिछले दरवाजे से एयर इंडिया की जेब भरने का काम भी सरकार नहीं कर पाएगी। यही वजह है कि ज्यादातर मुस्लिम संगठन सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं। दरअसल हज सब्सिडी का सारा खेल हवाई टिकट को लेकर है। भारत से हर साल सवा लाख लोग हज कमेटी के जरिए हज करने जाते हैं जिन्हें सब्सिडी मिलती है। लगभग ५०-६० हजार लोग निजी ऑपरेटर के जरिये हज करने जाते हैं जिन्हें सब्सिडी नहीं मिलती किन्तु दोनों के खर्च में कोई खास फर्क नहीं होता। दोनों ही तरह से हज यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति ९५ हजार से लेकर १.५ लाख रुपये तक खर्च आता है क्योंकि हज कमेटी सिर्फ एयर इंडिया की चार्टर्ड फ्लाइट बुक करती है। फ्लाइट काफी महंगी पड़ती है, जबकि निजी एयरलाइन से जाना सस्ता पड़ता है। मसलन अगर कोई जायरीन सब्सिडी न लेकर अपने खर्चे पर निजी एयरलाइन से हज पर जाता है तब भी उसे हज यात्रा के उतने ही पैसे चुकाने होते हैं जितने सब्सिडी पाकर एयर इंडिया के विमान से जाने पर चुकाने होते। इस कवायद में हाजियों को भले ही फायदा न हो रहा है, एयर इंडिया को सरकार से उनके टिकट पर अच्छी-खासी सब्सिडी मिल जाती है। अब इसपर रोक लग जाएगी। वहीं सरकार भी चुनाव के वक़्त अल्पसंख्यक कार्ड खेलकर मुस्लिम समुदाय को बरगलाती रहती है जिसपर रोक लगना सरकार के लिए किसी झटके से कम नहीं|

न्यायमूर्ति आफताब आलम और रंजना प्रकाश देसाई की पीठ ने केंद्र सरकार व प्राइवेट टूर ऑपरेटर्स की याचिकाओं पर अंतरिम आदेश जारी किए। इन संगठनों की मांग है कि सरकार हज के लिए एयर इंडिया के जहाज से यात्रा करने की अनिवार्यता खत्म करे। हजयात्रा किसी भी मुसलमान की सबसे बड़ी ख्वाहिश होती है, लेकिन इस पुण्ययात्रा को लेकर अरसे से एक विवाद चल रहा है। हजयात्रा पर आने वाले हवाई खर्च का दस फीसदी खर्च सरकार खुद वहन करती है जो मुस्लिम तुष्टीकरण के अलावा कुछ नहीं है। महत्वपूर्ण बात ये है कि मुस्लिम समुदाय का भी एक हिस्सा इसे गलत मानता है। उसके मुताबिक हज एक निजी धार्मिक यात्रा है जिसके लिए सिर्फ अपनी मेहनत की कमाई ही खर्च करनी चाहिए। यहाँ यह भी ध्यान देने योग्य तथ्य है कि सरकार सब्सिडी एयरइंडिया को किराए में देती थी और नाम हज यात्रियों का होता था| ऐसे में सरकार के लिए वाहवाही लूटना तथा अल्पसंख्यक हितों की बात करना सरकार के लिए संजीवनी का काम करता था| वहीं हज यात्रा को सरकारी अनुदान मिलने पर हिंदूवादी संगठन भी कई वर्षों से बाबा अमरनाथ तथा कैलाश मानसरोवर जैसी दुर्गम यात्राओं के लिए सब्सिडी की मांग कर रहे थे| अब शीर्ष न्यायालय के आदेश के बाद इनकी मांग कमजोर पड़ना तय है|

किसी भी समुदाय में धार्मिक यात्राओं का मसला निजी आर्थिक एवं सामाजिक आधार पर होता है| इसमें यदि राजनीतिक लाभ-हानि के मद्देनज़र सरकारी अनुदान दिया जाए तो अन्य समुदायों की भावनाएं आहत होना अनिवार्य है| चूँकि सरकारी अनुदान धार्मिक यात्राओं के लिए होता है तथा इनसे वर्ग विशेष की भावनाएं जुडी होती है अतः इस पर अंगुली उठाना वैमनस्यता का प्रतीक बन जाता है| शीर्ष न्यायालय का आदेश हर मायने में स्वागतयोग्य है तथा इसकी भरसक प्रशंसा होनी चाहिए|

Previous articleगजल-भारत मेरा काबुल नहीं बग़दाद नहीं है….-इकबाल हिंदुस्तानी
Next articleहमे फिर भी संसद और सांसदो की गरिमा रखनी चाहिये……………
सिद्धार्थ शंकर गौतम
ललितपुर(उत्तरप्रदेश) में जन्‍मे सिद्धार्थजी ने स्कूली शिक्षा जामनगर (गुजरात) से प्राप्त की, ज़िन्दगी क्या है इसे पुणे (महाराष्ट्र) में जाना और जीना इंदौर/उज्जैन (मध्यप्रदेश) में सीखा। पढ़ाई-लिखाई से उन्‍हें छुटकारा मिला तो घुमक्कड़ी जीवन व्यतीत कर भारत को करीब से देखा। वर्तमान में उनका केन्‍द्र भोपाल (मध्यप्रदेश) है। पेशे से पत्रकार हैं, सो अपने आसपास जो भी घटित महसूसते हैं उसे कागज़ की कतरनों पर लेखन के माध्यम से उड़ेल देते हैं। राजनीति पसंदीदा विषय है किन्तु जब समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का भान होता है तो सामाजिक विषयों पर भी जमकर लिखते हैं। वर्तमान में दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, हरिभूमि, पत्रिका, नवभारत, राज एक्सप्रेस, प्रदेश टुडे, राष्ट्रीय सहारा, जनसंदेश टाइम्स, डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट, सन्मार्ग, दैनिक दबंग दुनिया, स्वदेश, आचरण (सभी समाचार पत्र), हमसमवेत, एक्सप्रेस न्यूज़ (हिंदी भाषी न्यूज़ एजेंसी) सहित कई वेबसाइटों के लिए लेखन कार्य कर रहे हैं और आज भी उन्‍हें अपनी लेखनी में धार का इंतज़ार है।

2 COMMENTS

  1. अंग्रेजों के आने से पहले मुस्लिम समाज भारत के समरसतापूर्ण समाज के साथ बहुत घुल मिल गया था. यद्यपि तब तक ३० करोड़ से अधिक ( स्वामी विवेकानंद द्वारा अनुमानित ) हिन्दुओं की ह्त्या हो चुकी थी. पर इस अद्भुत देश के अद्भुत लोग मरते, मारते भी रहे और मुस्लिम समाज को अपने अद्भुत गुणों से प्रभावित भी करते रहे. ६०० साल में असंख्य ऐसे मुसलमान स्त्री-पुरुष हो गए जो राम, कृष्ण, शिव के भक्त बन कर उसी में रम गए. गीता,रामायण, उपनिषद के अध्येता व अनुवादक बन गए. गोहत्या व गोमांस भक्षण के विरुद्ध काम करने वाले भी असंख्य मुस्लिम थे. कोई त्यौहार ऐसा नहीं होता था जो दोनों मिल कर न मनाएं. फिर कुटिल यूरोपीय ईसाईयों का पदार्पण भारत में हुआ और उन्होंने मुस्लिमों को बढ़ावा देने की व हिन्दुओं की उपेक्षा करने की निति अपनाई. बड़ी चतुराई से समरस होते हिन्दू-मुस्लिम समाज में विद्वेष के बीज बोये. इस कला के वे विशेषग्य बन चुके थे. भारत में भी जातिवाद और अस्पृश्यता के विश बीज इसप्रकार से बोये की आज हमें लगता है की हम सदा से ऐसे ही थे. यूरोपीय ईसाईयों की विद्वेष को जन्म देने वाली नीतियों का अनुसरण भारत की सोनिया सरकार भी बड़ी कुशलता से कर रही है. इसे मुसलामानों के हित से कुछ भी लेना-देना नहीं है. बस हिन्दू मुस्लिम विद्वेष को हवा देकर अपने विदेशी आकाओं के हित साधने हैं. *( इटली, अमेरिका, और मजबूरी में रूस के भी ) हिन्दुस्थान और हिन्दू समाज को छीन-भिन्न करना इनके एजेंडे में सबसे ऊपर है. विदेशी बहु को अपना मानने वाले भोले (?) लोगो ज़रा ध्यान से देखो कि वह किसके हित में काम कर रही है ? ये सब्सिडी आदि उन्ही देश तोड़क अनेक योजनाओं का एक अंशमात्र है. इसे ठीक से समझने की ज़रूरत है.

  2. MAANIY UCHCHTAM nyayalay ne hajj ke lie tax samapt kar bahut vilamb se liya gaya nirnay hai. yadi sarkar chahti to pahale hi ese band kar sakati thi, parantu vot ke bhukhen bhedie to desh kji parwah hi kahan karate hain. sara ka sara netratw hi bhrast netaon ki jamat hai !!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here