महलों वाले मशहूरों के चोचले …!!


तारकेश कुमार ओझा
ऊंचे महलों वालों मशहूर लोगों के भी
अजब चोंचले हैं
दिखते हैं दमदार
मगर अंदर से खोखले हैं
पर्दे पर नजर आते दमदार
पर भीतर से पोपले हैं
कुत्ते भी पसंद हैं विदेशी नस्ल के
पर  खाते नजर आते  ढोकलें हैं
मतलब के लिए ये दिन को रात बना सकते हैं
और गधे को बाप
अगर – मगर के साथ करते हैं
देशभक्ति का जाप
इनके लिए खुशी – गम सब है
फकत एक्टिंग
दिल में है मेरा – मेरा
शालनीता दिखाने को आप – आप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,076 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress