सुभाष शिरढोनकर
पिछले कई साल की तरह साल 2024 में भी ऐसी कई फिल्में आईं जो सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि दुनियाभर के लोगों को इंप्रेस करने में कामयाब रहीं तो कुछ ऐसी भी रहीं जो ऑडियंस का दिल जीत पाने से चूक गईं।
साल 2024 की हिट फिल्मों की लिस्ट में पहला नाम ‘पुष्पा 2: द रूल’ का रहा। अल्लू अर्जुन रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल जैसे एक्टर्स के लीड रोल वाली 500 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने इतिहास रच दिया है । घरेलू और ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने धुआंधार कमाई करते हुए अगले पिछले सभी कीर्तिमान ध्वस्त कर दिए।
प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन अहम किरदारों में नजर आए थे। इस फिल्म को देश से ज्यादा विदेश में पसंद किया गया। 550 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1052.5 करोड़ का कलेक्शन किया।
फिल्म ‘स्त्री 2’ में सरकटे के आतंक ने लोगों को डराने के साथ खूब हंसाया भी। श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी तीनों ने मिलकर इस फिल्म में जान डाल दी। 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बजट से लगभग आठ गुना 858.4 करोड़ की कमाई की। इस तरह साल 2024 की यह सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्म बनी।
वेंकट प्रभु व्दारा डायरेक्ट की गई थलापति विजय, प्रशांत और प्रभुदेवा अभिनीत फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ ने वर्ल्डवाइड 460.3 करोड़ का कलेक्शन किया।
कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी और माधुरी दीक्षित जैसे एक्टर्स से सजी, दिवाली पर रिलीज हुई ‘भूल भुलैया 3’ को लोगों का खूब प्यार मिला। 150 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई इस फिल्म ने 396.7 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई की।
इस साल कुछ ऐसी फिल्में भी आईं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर बेशक कुछ खास कमाई नहीं की लेकिन इन फिल्मों की कहानी में नवीनता और शानदार प्रस्तुतिकरण की वजह से इन फिल्मों ने लोगों का दिलों पर जबर्दस्त असर किया।
ऐसी फिल्मों में किरण राव के डायरेक्शन में बनी ‘लापता लेडीज’ विजय सेतुपति की सस्पेंस और थ्रिलर फिल्म ‘महाराजा’ अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म ‘शैतान’, राघव जुयाल और लक्ष्य लालवानी की एक्शन से भरपूर फिल्म ‘किल’ के नाम विशेष रूप से उल्लेखनीय है।
साल 2024 में बुरी तरह फ्लॉप होने वाली फिल्मों में अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’, सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’ केटरीना कैफ की फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ सारा अली खान की ‘मर्डर मुकारक’ और ‘ए वतन मेरे वतन’ विशेष रूप से उल्लेखनीय रहीं।
कुछ फिल्में ऐसी भी रहीं जिन्होंने ऑडियंस को एंटरटेन तो खूब किया लेकिन ज्यादा लागत की वजह से उन्हें अपना बजट निकाल पाना भी भारी पड़ गया।
दिवाली के अवसर पर रोहित शेट्टी की अजय देवगन की लीड रोल वाली बड़े बजट और बड़ी स्टारकास्ट वाली फिल्म ‘सिंघम अगेन’ से फैंस को बेहद उम्मीदें थीं मगर ये फिल्म उम्मीदों पर उतनी खरी नहीं उतर सकी। 375 करोड़ में बनकर तैयार हुई इस फिल्म ने सिर्फ 246 करोड़ का कलेक्शन किया। इस तरह फिल्म को अपनी लागत निकाल पाने से ही चूक गई।
अजय देवगन के लिए साल 2024 खासा खराब ‘सिंघम अगेन’ की तरह उनकी 250 करोड़ के बजट में बनीं फिल्म ‘मैदान’ मुश्किल से 71 करोड़ कमा पाई।
साउथ के स्टार सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा’ का फैंस को लंबे समय से इंतजार कर रहे थे लेकिन 350 करोड़ में बनकर तैयार हुई इस फिल्म ने ऑडियंस को सबसे ज्यादा निराश किया। यह फिल्म वर्ल्डवाइड महज 105 करोड़ की कमाई ही कर सकी।
आलिया भट्ट की 100 करोड़ में बनीं फिल्म ‘जिगरा’ मुश्किल से 55 करोड़ कमा पाई। किसी ने नहीं सोचा था कि आलिया की फिल्म का ऐसा बुरा हाल होगा।
साल 2024 में बुरी तरह फ्लॉप होने वाली फिल्मों में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ भी शामिल है। 350 करोड़ में बनी एक्शन से भरपूर फिल्म की कमाई महज 110 करोड़ पर सिमट कर रह गई।
अपनी शानदार एक्टिंग के लिए मशहूर कमल हासन की 250 करोड़ में बनी फिल्म ‘इंडियन 2’ सिर्फ 151 करोड़ कमा पाई।
आज के दौर में बॉलीवुड की सबसे ज्यादा सैक्सी और ग्लैमरस एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने ‘देवारा-पार्ट 1’ के जरिए ने साउथ डेब्यू किया था लेकिन 300 करोड़ रुपए के बजट में जूनियर एनटीआर के अपोजिट वाली उनकी यह फिल्म महज 292.03 करोड़ ही कमा पाई।
सुभाष शिरढोनकर