2024: इन फिल्‍म सेलेब्‍स के प्‍यार ने ली अंगड़ाइयां

‘सितारों की दुनिया’

सुभाष शिरढोनकर

साल 2024 अंतिम सांसे ले रहा है। फिल्‍म इंडस्‍ट्री के लिहाज से यह साल मिला जुला रहा। हर साल की तरह इस साल भी फिल्‍मी दुनिया से जुड़ी कई सेलिब्रिटीज के अफेयर काफी चर्चित हुए।

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख की बेटी सुहाना खान का आता है। इस साल सुहाना और अमिताभ बचच्न के नाती अगस्त्य नंदा के बीच अफेयर की खूब चर्चा रही। 

बॉलीवुड की नंबर वर रह चुकी दिवंगत एक्‍ट्रेस की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर तो शिखर पहाड़िया को डेट कर ही रही है लेकिन इस साल उनकी छोटी बेटी खुशी कपूर को भी यह रोग लग गया। पूरे साल खुशी कपूर और एक्टर वेदांग रैना के बीच अफेयर के चर्चे सुर्खियों में रहे।  

2024 में एक रोबोट बनकर ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में शाहिद कपूर के साथ ऑन स्‍क्रीन रोमांस कर चुकी एक्ट्रेस कृति सेनन को इस साल उनका ऑफ स्‍क्रीन असल प्यार भी मिल गया। उनकी जिंदगी में कबीर बहिया की एंट्री हो चुकी है। दोनों न केवल विदेश में एकसाथ वेकेशन पर स्पॉट हुए, बल्कि दीवाली पार्टी में भी दोनों की नजदीकियों ने खूब सुर्खियां बटोरीं। 

‘पुष्पा 2: द रूल’ की श्रीवल्‍ली रश्मिका मंदाना पिछले कुछ सालों से साउथ स्‍टार विजय देवरकोंडा संग अपने रिश्‍तों को लेकर सुर्खियों में रही हैं। इस साल भी दोनों कई अवसरों में अपने प्‍यार को लेकर जबर्दस्‍त जोश में नजर आते रहे।

साउथ और बॉलीवुड फिल्‍मों में मिल्‍क ब्‍यूटी के नाम से मशहूर एक्‍ट्रेस तमन्ना भाटिया पिछले दो साल से बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा को डेट कर रही हैं। ‘लस्‍ट स्‍टोरी 2’ के बाद दोनों के अफेयर की चर्चा शुरू हुईं जो कि थमने का नाम नहीं ले रही हैं।

इस साल भी  दोनों अक्सर साथ में पार्टी और मूवी डेट पर भी स्पॉट होते रहे। बीच बीच में इनकी संभावित शादी की खबरों ने भी सुर्खियां बनाईं।  फैंस को इनकी शादी का ब्रेसब्री से इंतजार है। हो सकता है कि आने वाले नये साल में उन्‍हैं इस बारे में खुशखबरी सुनने मिले।

छोटे पर्दे की बेहद खूबसूरत और सैक्‍सी एक्‍ट्रेस श्‍वेता तिवारी की बेटी एक्ट्रेस पलक तिवारी का नाम सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान से जोड़ा जाता रहा है लेकिन पलक इस रिश्ते को सिर्फ दोस्ती कहती रही है। जानकारों का मानना है कि ऐसा वह महज इसलिए कर रही हैं क्‍योंकि फिलहाल वह अपने करियर पर फोकस करना चाहती हैं।

पलक तिवारी ने दो साल पहले सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में एंट्री ली थी लेकिन उनका करियर कुछ खास आकार नहीं ले सका। वह अपने काम से ज्यादा अपने अफेयर को लेकर ही सुर्खियों में रहीं। इस कारण उन्‍हैं इस तरह का स्‍टेंड लेना जरूरी महसूस हुआ।

भारतीय फिल्‍म जगत की 1000 करोड़ी फिल्में

आज हमारा भारतीय फिल्‍म जगत किसी भी मामले में हॉलीवुड से पीछे नहीं है। हिंदी फिल्‍म इंडस्‍ट्री के साथ कंधे से कंधा मिलाते हुए साउथ फिल्‍म इंडस्‍ट्री लगातार विश्‍व सिनेमा को चुनौती दे रही है। 

भारतीय सिने जगत के 7 एक्टर्स ऐसे हैं जिन्‍होंने 1000 करोड़ी फिल्में दी हैं. इनमें से आमिर खान और शाहरूख खान  हिंदी फिल्‍म इंडस्‍ट्री से आते हैं जबकि प्रभास, यश, रामचरन जूनियर एनटीआर और अल्‍लू अर्जुन ये 5 एक्‍टर  साउथ से हैं।

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आमिर खान का आता है। नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी आमिर खान की मुख्‍य भूमिका वाली फिल्म ‘दंगल’ (2016) ने दुनिया भर में 2023.8 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। 8 साल पहले रिलीज आमिर की इस फिल्‍म व्‍दारा अर्जित किए कलेक्‍शन को अब तक कोई दूसरी फिल्‍म दोहरा नहीं सकी है।  

प्रभास की की फिल्म ‘बाहुबली 2’ (2017) ने 1788 करोड़ रुपये की कमाई की थी। उन्‍ही की एक और फिल्‍म ‘कल्कि 2898 एडी’ (2024) ने 1035 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की। इस तरह वह साउथ के इकलौते ऐसे एक्‍टर हैं, जिनके नाम एक साथ 2 1000 करोड़ी फिल्‍म का कीर्तिमान दर्ज है।

कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार यश की फिल्‍म  ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (2022) की वर्ल्डवाइड कमाई 1250 करोड़ रुपये रही थी। इस तरह उनके नाम के साथ भी यह कीर्तिमान दर्ज है। 

यश की तरह साउथ स्टार राम चरण का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। उनकी फिल्म ‘आरआरआर’ (2022)  ने 1,387.26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। ‘आरआरआर’ (2022) में राम चरण की तरह जूनियर एनटीआर भी अहम रोल में थे. इस तरह वे भी 1000 करोड़ वाली फिल्‍म के एक्टर हैं।

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की दो फिल्में ‘पठान’ (2023) ने 1148 करोड़ रुपये  और ‘जवान’ (2023) ने 1150 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया था और उनकी ये दो फिल्‍में 1000 करोड़ क्लब में शामिल है।

इस तरह यदि साउथ के एक्‍टर प्रभास के नाम 1000 करोड़ी 2  फिल्‍मों का रिकार्ड दर्ज है तो बॉलीवुड एक्‍टर शाहरूख खान को भी यह गौरव हासिल है। 

इस साल के आखिर में रिलीज अल्लू अर्जुन अभिनीत फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ (2024) ने भी वर्ल्‍ड वाइड 1000 करोड़ से अधिक की कमाई करते हुए इस फेहरिस्‍त में प्रवेश किया है। इस तरह एक्‍टर अल्‍लू अर्जुन के नाम भी यह कीर्तिमान दर्ज हो चुका है।

फिल्‍म ‘पुष्पा 2: द रूल’ (2024) में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फाजिल  अहम किरदार निभाते नजर आए। इस फिल्म के लिए फैंस की दीवानगी पहले पार्ट ‘पुष्पा: द राइज़’ (2021) के मुकाबले बहुत ज्यादा नजर आई।

2024: एक्‍शन फिल्‍मों का जलवा बरकरार

2024 का ये साल एक्शन फिल्मों के नाम रहा। हालांकि दूसरे जोनर की फिल्‍मों ने भी बॉक्‍स ऑफिस पर परचम फहराए लेकिन ज्यादातर एक्शन फिल्में ही 2024 की बड़ी हिट्स बन सकीं।

हिंदी फिल्‍म इंडस्‍ट्री से लेकर साउथ तक एक्‍शन  फिल्मों का डंका बजता रहा। दोनों फिल्‍म इंडस्‍ट्री ने मिलकर साल 2024 में ऐसी अनेक फिल्में दी, जो कि एक्शन से भरपूर रहीं और जिन्‍होंने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया। इस लिस्ट में ‘फाइटर’, ‘सिंघम अगेन’, ‘गुंटूर काराम’, ‘सारिपोधा सनिवारम’ और ‘पुष्पा 2: द रूल’ (2024) जैसी फिल्‍में शामिल है।

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी एक्शन से भरपूर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में ऑडियंस को जबर्दस्‍त एक्शन देखने को मिला। अजय देवगन करीना कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ जैसे कई सितारों से सजी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया।

लेकिन ज्‍यादा प्रोडक्‍शन कॉस्‍ट की वजह से बॉकस ऑफिस पर अच्‍छे प्रदर्शन के बावजूद फिल्‍म से ज्‍यादा मुनाफा नहीं हो सका लेकिन एक विलेन के तौर पर अर्जुन कपूर ने हर किसी का दिल जीत लिया। फिल्‍म में उनके खलनायकी तेवरों की जमकर तारीफ हुई।

एक्‍टर ऋतिक रोशन अपनी हर फिल्म में दर्शकों के लिए कमाल के एक्शन की गारंटी लेकर आते हैं। इस साल भी वे इसी वादे के साथ फिल्‍म ‘फाइटर’ लेकर आए। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म के जरिए वे हमेशा की तरह अपनी ऑडियंस के दिलो दिमाग पर अपना असर पैदा करने में कामयाब साबित हुए। 

ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, करण सिंह ग्रोवर और अनिल कपूर जैसे एक्‍टर के लीड रोल वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही।

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में तेलुगु भाषा की एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘गुंटूर काराम’ साल 2024 की शानदार फिल्मों में से एक साबित हुई। त्रिविक्रम श्रीनिवास द्वारा निर्देशित इस फिल्म में साउथ स्टार महेश बाबू का जलवा देखते ही बनता था। उनके साथ फिल्‍म में श्रीलीला, मीनाक्षी, जगपति बाबू, प्रकाश राज, राम्या कृष्णा, जयराम जैसे सितारे नजर आए।  

इस साल रिलीज हुई तेलुगु भाषा की फुल एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘सारिपोधा सनिवारम’ को विवेक आत्रेया ने डायरेक्‍ट किया था. फिल्म के लीड रोल साउथ के नेचुरल स्टार कहे जाने वाले एक्‍टर नानी, एसजे सूर्या और प्रियंका मोहन नजर आए। फिल्म में अभिराम गोपी कुमार, अदिति बालन, पी. साई कुमार, सुभालेखा सुधाकर जैसे सितारे भी अहम रोल में नजर आए।

साल के आखिरी महीने में रिलीज पेन इंडिया फिल्‍म ‘पुष्पा 2: द रूल’ भी एक एक्‍शन फिल्‍म थी जो न केवल इस साल की सबसे ज्‍यादा कामयाब फिल्‍म साबित हुई बल्कि अल्‍लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्‍टॉरर इस फिल्‍म ने पिछली कई बड़ी फिल्‍मों के रिकार्ड ध्‍वस्‍त करते हुए नए कीर्तिमान स्‍थापित किए।

                                   सुभाष शिरढोनकर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here