प्रवक्ता न्यूज़

व्हॉट्सैप की करामात

whatsappदूरियों को दूर कर के , दूर के सब पास आए ।
नित्य बातें हो रही हैं , मन सभी का हैं लुभाए ।।
क्या बड़े , युवजन और बच्चे , सभी तो डूबे हुए हैं ।
लिखते ,पढ़ते , मुस्कुराते , जैसे मूवी देखते हैं ।।
पास में जो सदा रहते, बात उनसे हो न पाए ।
व्यस्त सब इतने कि उनसे,बात का समय न पाएँ।।
व्हॉट्सैप ने कर दिया, सबको बेग़ाना किस क़दर ।
भरे से परिवार में भी, नहीं कोई हमसफ़र ।।