आकाश की तरह ऊंचे संकल्प वाले निर्देशक की प्रेम पर फिल्म

युवा निर्देशक एवं पटकथा लेखक अकाशादित्य लामा निर्देशित साल की पहली फिल्म में दिखेगा अमीशा पटेल का जलवा

जिस समय देश के सुदुर उत्तर पूर्व को लंबे समय तक हिंसा के कारण अखबारों में जगह मिल रही हो ठीक उसी समय उसी माटी से निकले फिल्म निर्देषक एवं पटकथा लेखक अकाशादित्य लामा का सिने संसार में नए साल पर नयी फिल्म पेश करना मंद पवन के झोंको जैसा है। अकाशादित्य पर्वतीय इलाकों जैसे उतार और चढ़ाव अपने फिल्मी करियर में देख चुके हैं मगर उत्तर पूर्व के हठीले झरनों की तरह वे अपनी जगह बनाना जानते हैं। नए साल पर हिन्दी की पहली फिल्म उनके खाते से ही आ रही है। नाम है तौबा तेरा जलवा।

निर्देषक एवं पटकथा लेखक अकाशादित्य की यह पहली व्यवसायिक फिल्म है। निर्देशक के सृजन कौशल के साथ यह फिल्म चर्चा में है क्योंकि गदर फिल्म की सकीना मतलब अमीशा पटेल उनकी फिल्म की नायिका हैं। ये बात भी तय है कि जतिन खुराना, एंजेला क्रिसलिंकी जैसे फिल्म के युवा सितारे पर्दे पर चमकने के रास्ते पर अपनी मेहनत को निरंतर तराश रहे हैं। 

फिल्म की कहानी क्या है इस बात पर अकाशादित्य सिर्फ यही बताते हैं कि ये प्रेम की कहानी है। इसमें प्रेम को अलग तरीके से मनोरंजक ढंग से बताया और कहा गया है। प्रेम का जलवा आप इस फिल्म में देखने वाले हैं। 

इस फिल्म को लेकर उनके अलग अनुभव और यादें हैं। वे कहते हैं कोरोना ने जब दुनिया को घेर लिया तो यकीन नहीं था कि यह फिल्म बन भी पाएगी या नहीं मगर ईश्वर साथ था तो सब कुछ पटरी पर आया और 2024 में हम तौबा तेरा जलवा का जलवा देखने तैयार हैं। 

अकाशादित्य का यह उत्साह एक दिन में पैदा नहीं हुआ है। वे निरंतर संघर्ष से चमके हैं। उनके परिवार ने देश की सेवा को ही अपना कर्म बनाया और पापा से लेकर सभी बड़े आर्मी, सीआईएसएफ, बीएसएफ में ही रहे हैं। वे खुद पापा की जॉब के कारण उत्तरपूर्व के बाद से कलकत्ता, झारखंड, छत्तीसगढ़ से लेकर मप्र के ग्वालियर, भोपाल, इंदौर सहित कई शहरों में रहे,। बचपन से कहानियां कहने का शौक था जो उन्हें लगातार पढ़ने के कारण रंगमंच की ओर ले गया और यहीं से पहले थियेटर और बाद में वे सिने दुनिया की ओर मुड़े। 

उनकी यात्रा पर पूरा प्रकाश फिर कभी अलग से डालना होगा क्योंकि उनकी कहानी में से हम सभी के लिए बहुत कुछ जानना और सुनना रोचक रहेगा मगर फिलहाल तो यही बात बड़ी दिलचस्प है कि जब वे गदर एक प्रेमकथा के सहनिर्देशक के थे तो अमीशा पटेल के साथ काम करते हुए ही एकदम तय कर लिया था कि उनकी पहली फिल्म की नायिका अमीशा ही होंगी। उनका यह कथन ग्वालियर से प्रकाशित राष्ट्रवादी विचार के प्रमुख समाचार पत्र स्वदेश में उनके इंटरव्यू में छपा था।

आज अकाशादित्य के उस पर्वत से ऊंचे संकल्प का सलाम करने का वक्त है। ठीक 20 साल के अनुशासन, लगन और मेहनत के फलस्वरुप आज वे नामचीन अभिनेत्री अमीशा पटेल के साथ अपनी फिल्म लेकर हम सबके सामने हैं। 

अकाशादित्य  कहते हैं अमीशा पटेल बेहतरीन इंसान हैं और फिल्में वे वही करती हैं जो उन्हें ठीक लगें। उन्होंने अपने करियर में बड़े प्रॉडक्शन हाउस के साथ नामी फिल्में ही की हैं। मुझसे दोस्ती और भरोसे के कारण उन्होंने मेरी फिल्म को हां किया था। मुझे पूरा भरोसा है कि तौबा तेरा जलवा में सिनेप्रेमी अमीशा पटेल को नए अंदाज और किरदार में पसंद करेंगे। यह फिल्म 4 जनवरी को रिलीज हो रही है जिसमें प्रेम को एक अंदाज में आप पर्दे पर देखेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here