ए टू जेड सभी माताओं के नाम

0
233

ए से है सर्वप्रथम मेरी अम्बे माता,
बी से बनती है मेरी भवानी माता।
सी से है मां चामुण्डा देवी,
डी से है मां मेरी दुर्गा देवी।
ई से है एक ही है एकरूपी माता,
एफ से मेरी फरसाधारणी माता।
जी से है ज्ञान देने वाली गायत्री माता,
एच से है हिमलाज हमारी माता।
आई से है इंद्र की इंद्राणी माता,
जे से है सारे जग की जगदम्बा माता।
के से है काली कलकत्ते वाली माता।
एल से है धन की वर्षा करने वाली लक्ष्मी माता,
एम से है मन मोहने वाली महामाया माता।
एन से है नारायण स्वरूप नारायणी माता,
ओ से है ओम वाली ॐ करणी माता।
पी से है पद पखारक प्रसन्ना माता,
क्यू से है कल्याण करने वाली कात्यारानी माता।
आर से है रत्न प्रिय रत्नाप्रिया माता,
एस से है शीतल करने वाली शीतला माता।
टी से है त्रिपुरा वाली त्रिपुरा सुंदरी माता,
यू से है शिव शंकर पत्नी उमा माता।
वी से है पहाड़ों वाली वैष्णो माता,
डब्लू से है हमारी वाराही माता।
एक्स से है हमारी जन्म देने वाली माता,
वाई से है हमारी यति देवी माता,
जेड से है हमारीअंतिम जयवतना माता।
करो नित्य नियम से नौ दिन इनकी पूजा,
सारे कार्य सम्पूर्ण होगे करो न काम दूजा।

Previous articleनव सम्वत् पर संस्कृति का सादर वन्दन करें
Next articleवीर शिवाजी का एतिहासिक पत्र महाराजा जयसिंह के नाम
आर के रस्तोगी
जन्म हिंडन नदी के किनारे बसे ग्राम सुराना जो कि गाज़ियाबाद जिले में है एक वैश्य परिवार में हुआ | इनकी शुरू की शिक्षा तीसरी कक्षा तक गोंव में हुई | बाद में डैकेती पड़ने के कारण इनका सारा परिवार मेरठ में आ गया वही पर इनकी शिक्षा पूरी हुई |प्रारम्भ से ही श्री रस्तोगी जी पढने लिखने में काफी होशियार ओर होनहार छात्र रहे और काव्य रचना करते रहे |आप डबल पोस्ट ग्रेजुएट (अर्थशास्त्र व कामर्स) में है तथा सी ए आई आई बी भी है जो बैंकिंग क्षेत्र में सबसे उच्चतम डिग्री है | हिंदी में विशेष रूचि रखते है ओर पिछले तीस वर्षो से लिख रहे है | ये व्यंगात्मक शैली में देश की परीस्थितियो पर कभी भी लिखने से नहीं चूकते | ये लन्दन भी रहे और वहाँ पर भी बैंको से सम्बंधित लेख लिखते रहे थे| आप भारतीय स्टेट बैंक से मुख्य प्रबन्धक पद से रिटायर हुए है | बैंक में भी हाउस मैगजीन के सम्पादक रहे और बैंक की बुक ऑफ़ इंस्ट्रक्शन का हिंदी में अनुवाद किया जो एक कठिन कार्य था| संपर्क : 9971006425

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here