कामेडियन के साथ-साथ अच्छे होस्ट, नायक,गा़यक और प्रोड्युसर भी हैं कपिल शर्मा

0
169

-अनिल अनूप
कपिल शर्मा भारतीय स्टैंड अप काॅमेडियन, अभिनेता, टीवी एंकर और गायक हैं। उन्होंने 2013 में पहली बार फोब्र्स इंडिया सेलिब्रिटी लिस्ट में जगह बनाई और इसमें उन्हें 93वां स्थान मिला और 2014 में वह 33वें स्थान आ गए। उन्हें एंटरटेनमेंट कैटेगरी में सीएनएन आईबीएन इंडियन आॅफ द ईयर 2013 घोषित किया गया। वे इस समय कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले शो काॅमेडी नाइट्स विद कपिल को होस्ट कर रहे हैं।
टेलीविजन पर कॉमेडी के बादशाह माने जाने वाले कपिल शर्मा इन दिनों छाए हुए हैं. कपिल शर्मा का शो ‘कॉमेडी नाइट विद कपिल शर्मा’ लंबे समय से टीआरपी के मामले में टीवी के टॉप 10 शो में शमिल है. यही कारण है कि अब कपिल शर्मा की फीस भी आसमान छू रही है. कपिल शर्मा की फीस 100 करोड़ के आंकड़े को भी पार कर चुकी है.
जानकारी के अनुसार सोनी टीवी कपिल के इस शो के बाद टीआरपी के इस पूरे खेल में काफी आगे आकर खड़ा हो गया है और चैनल इसके लिए कापिल से काफी खुश भी है. यही कारण है कि चैनल ने कपिल का कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू किया है और इसके बाद कपिल की सालाना फीस 100 करोड़ से भी ज्यादा हो गई है.
मीडिया में आई खबरों के अनुसार चैनल ने कपिल का शो एक साल के लिए बढ़ा दिया है. यानी अब यह कॉमेडी शो एक और साल यानी 2017 के आखिर तक आप देख सकेंगे. इस साल भर के रिन्यूवल के लिए कपिल शर्मा ने 110 करोड़ रुपय की भारी भरकम फीस मांगी है.
भले ही यह फीस टीवी के कलाकारों के मामले में काफी ज्यादा लगे लेकिन चैनल इस फीस के बाद भी काफी खुश है.
बता दें कि कपिल शर्मा का कॉमेडी शो पहले कलर्स चैनल पर आता था, जिसे कलर्स ने बंद कर दिया और अब यही शो नए नाम के साथ सोनी चैनल पर आता है.
टीवी पर कपिल शर्मा सबसे बड़े कॉमेडियन के तौर पर तो अपना नाम कमा ही चुके हैं, साथ ही बड़े पर्दे ने भी उनका खुलकर स्वागत किया है.
कपिल अब जो भी है इस मुकाम पर पहुँचने के लिए उन्हें बहुत समय लगा है भले ही हम ये कहते हों कि कपिल ने बड़ी जल्दी सफलता का स्वाद चखा हो लेकिन बात वही है अगर आपको जल्दी सफलता प्राप्त करनी है तो उसके अनुपात में मेहनत भी करनी पड़ेगी तभी आप लोगो की नजर में आ पाएंगे और कपिल ने यही किया है |
कपिल शर्मा को लोग एक कॉमेडियन के तौर पर जानते है लेकिन वो एक अच्छे नायक,टी वी होस्ट और प्रोड्युसर भी हैं क्योंकि उन्होंने बहुत से फिल्म महोत्सव को भी होस्ट किया है |
अब कपिल की जिन्दगी के बारे में बात करें ,उनके पिता पंजाब पुलिस में हेड कांस्टेबल थे और माँ जनक रानी एक आम गृहिणी थी | उनके पिता की मौत कैंसर की वजह से 2004 में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में हुई | उन्होंने अपनी पढाई भी पंजाब के अमृतसर के कॉलेज में की है और वहीं उनके साथ पढने वाले कुछ कलाकार उनके साथ आप उनके शो की टीम में काम करते है | जिनके बारे में हम आगे बात करेंगे |
कपिल के करियर की बात करें तो एक पंजाबी चैनल है MH 1 जिसमे उन्होंने एक कामेडी शो “ हसदे ह्सांदे रहो “ में काम किया और फिर उन्हें नेशनल टेलीविज़न पर आने का मौका मिला “द ग्रेट इंडियन लाफ्टर शो “के जरिये जिसके उस सीजन को उन्होंने जीता था और 2007 में इस शो को जीतने की एवज में उन्हें 10 लाख रूपये प्राइज मनी के तौर पर दिए गये | उसके बाद वो धीरे धीरे आगे बढ़ते गये और उन्होंने सोनी पर आने वाले कामेडी सर्कस में हिस्सा लिया और उसके 6 सीजन के विजेता रहे ,इसके बाद उन्होंने झलक दिखलाजा शो जो एक डान्स रियलिटी शो है के 6वें सीजन को होस्ट भी किया और उसके बाद एक कामेडी शो “ छोटे मियां “ जिसमे उनके साथ चाइल्ड कामेडियन “ सलोनी दियानी ने भी काम किया को होस्ट किया | इसके बाद उन्होंने उस्तादों का उस्ताद शो में भी हिस्सा लिया |
इसके बाद कपिल ने अपने खुद के कपिल शर्मा शो को कलर्स चैनल पर शुरू किया और इसकी प्रोडक्शन कम्पनी के9 प्रोडक्शन्स उनकी खुद की कम्पनी है ने की|
कपिल के काम की तारीफ जितनी की जाये उतनी कम है क्योंकि धैर्य और मेहनत के साथ किये गये काम की वजह से इन्हें बहुत कम समय में ही सफलता हासिल हो गयी और ऐसे में उन्हें सी एन एन ,आईबीएन की तौर पर हुए अवार्ड शो में मनोरंजन की श्रेणी में इन्डियन आफ द ईयर का अवार्ड भी दिया गया | इनकी सफलता और लोगों के दिल में बनाई जगह की वजह से उन्हें 2014 के लोकसभा के चुनाव में दिल्ली का ब्रान्ड एम्बेसडर भी इलेक्शन कमीशन की ओर से नियुक्त किया गया |
2014 में सेलिब्रेटी क्रिकेट लीग के 4वें सीजन को भी रिप्रेजेंट किया और इसके बाद 2015 में उन्होंने करण जोहर के साथ 60वीं फिल्म महोत्सव को भी होस्ट किया और कपिल को “ कौन बनेगा करोड़पति” के आठवें सीजन के पहले एपिसोड के लिए मेहमान के तौर पर भी शामिल किया गया | इसके बाद इन्हें “ द अनुपम खेर शो“ पर भी बुलाया गया जहां इन्होने पहली बार अपनी जिन्दगी के बारे में विस्तार से बात की |
इसके बाद कपिल ने 22 जून 2013 को कलर्स के साथ हुए करार के तहत अपने कामेडी शो “ कामेडी नाइट विद कपिल“ की शुरुआत की लेकिन बाद में कुछ कारणों से 24 जनवरी 2016 को यह शो बंद करना पड़ा क्योंकि कपिल के कलर्स के साथ कुछ मतभेद थे जिन्हें सुलझाया नहीं जा सका और कपिल शर्मा ने बाद में सोनी चैनल के साथ करार किया और उनका शो अब नये नाम “ द कपिल शर्मा शो “ के नाम से अब सोनी पर आता है | कपिल के तीन सालों ने कपिल को घर घर में पहचान दे दी और वो लोकप्रियता का नया मुकाम हासिल करते गये | सोनी के साथ हुए नये करार के तहत 23 अप्रैल 2016 को उनका दूसरा नया शो प्रसारित किया गया और कपिल शर्मा फिर से टेलीविज़न पर नई वापसी और एनर्जी के साथ लौट गये |
“ नवजोत सिद्धू “ जो कि कपिल के पिछले शो में भी जज थे उन्होंने भी कपिल के साथ लगाव के चलते इस शो में भी कपिल के साथ बने रहे |
कपिल शर्मा ने अब्बास मस्तान की एक फिल्म“ किस किस को प्यार करू “ में एक्टिंग के साथ एक नायक के तौर पर भी काम किया है |
कपिल खुद एक बहुत अच्छे गायक भी है और कई अवार्ड शोज में उन्हें आप गाता हुआ देख सकते हैंl
25सितम्बर 2013 को उनका सेट जल गया था जिस से उन्हें करीबन 20 करोड़ का नुकसान हुआ और इसके बाद के दो एपिसोड बिग्ग बॉस के सेट पर फिल्माए गये जब कि दूसरा सेट बन कर तैयार नहीं हो गया |
कपिल का नाम कई बार प्रीती साइमस के साथ जोड़ा जा चुका है जो उनके शो के लिए क्रिएटिव डा़यरेक्टर हैं| हालाँकि कपिल ने इस मामले पर सफाई देते हुए बाद में कहा कि वो केवल अच्छे दोस्त हैं|कपिल के शुरुआती जीवन की बात नहीं करें तो शुरूआती दौर में उनके हालात कुछ ज्यादा अच्छे नहीं थे उस समय कपिल ने कपडे की मिल में भी काम किया है और इधर उधर छोटी मोटी नौकरी भी की है लेकिन साथ साथ कॉलेज में होने वाले प्ले में हिस्सा लेते हुए इन्होने अपनी हास्य कला में भी लगातार इम्प्रूवमेंटस किये है और जैसा कपिल ने अपने एक शो में बताया कि वो लकी है कि उनकी माँ ने उनके शौक से अलग कुछ भी करने को लेकर उन्हें कभी फोर्स नहीं किया भले ही उनके दिन कितने भी खराब क्यो न थे |
शर्मा ने अमृतसर के कॉलेज से पढाई की है और उनके साथ पढ़े लोगों में से भी कुछ लोग उनकी टीम में शामिल है |
कपिल के बारे में कुछ और जानकारियां है जो रोचक है
कपिल शर्मा स्लिप डिस्क की समस्या का सामना कर चुके हैं जब वो अपनी पहली फिल्म’ किस किस को प्यार करू ‘की एक गाने की शूटिंग कर रहे थे |
अब कपिल मुम्बई में रहते है |
-अनिल अनूप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here