चुनाव व्यंग्य

नमोनियां

-बीनू भटनागर-
kejri

बाज़ार में एक नई दवा आई है ‘Modicin’, यह B.J Pharma का उत्पाद है। कंपनी के CEO का दावा है कि इसे खाने से कोई भी रोग ठीक हो जाता है। विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि यह एक प्रकार का Steroid है, इससे तुरन्त कुछ लाभ दिख सकता है, पर नुकसान होने की भी संभावना है, इसके सेवन से कुछ लोगों को ‘Namonia’ की बीमारी होने की ख़बर मिली है। एक अनुमान के अनुसार, देश की 15% से 20% जनसंख्या में इस बीमारी के तीव्र लक्षण पाये गये हैं। इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति बेचैन रहता है, उग्र हो जाता है, आलोचना सहन नहीं कर पाता है। बेवजह नमो-नमो का उच्चारण करता है, या नमो-नमो यहां-वहां लिखने भी लगता है। गंभीर स्थिति होने पर हिंसक होकर पथराव भी कर सकता है।
अब तक इस बीमारी का एक ही इलाज था Cong’s Pharma द्वारा बनाई गई दवा Congromycin परन्तु बहुत सेवन से यह दवाई निष्क्रिय हो गई है और ‘Namonia’ का Bacteria बहुत मज़बूत।
हाल ही में की एक नई दवा Kejarimycin बाज़ार में आई है, जो पूरी तरह सुरक्षित बताई जाती है जो App Pharma की है। पांच दिन सुबह शाम एक-एक 5 mg. की गोली लेने से ‘Namonia’ ठीक हो जाता है। 10 गोलियों की एक strip का मूल्य मात्र 10 रु. है।