असंगतिओं का जलप्रलय

2
176

गतिमय प्रिय स्मृतिओं की बढ़ती बाढ़ की गति

ढूँढती है नए मैदानों के फैलावों को मेरे भीतर,

पर यहाँ तो कोई निरंक स्थान नहीं है छोटा-सा

कुछ भी और लिखने को…स्मृतिओं की नदी को

मेरे मृदु अंतरतम में तुम अब और कहीं बहने दो ।

 

स्मृतिओं की नदी के तल प्रतिपल हैं ऊँचे चढ़ते,

टूट चुके हैं कब से, ऊँचे से ऊँचे बंध भी अब

परिवृद्ध संगठित संख़्यातीत संकल्पों के सारे…

कि अब कब से अंगीकृत असंगतिओं से घिरा

मैं कभी कोई और नए संकल्प ही नहीं करता ।

 

पुराने संकल्पों में से उठती भयानक छटपटाहट

करती है विरोध अविरल, झंझोड़ती है मुझको,

कि मैंने उन मासूम संकल्पों के अदृढ़ इरादों को

क्षति से दूर, सुरक्षित क्यों नहीं किया,

पर इसमें भी तो परिच्छन है एक और असंगति…

 

अजीब असमंजस में हूँ कि सुरक्षित रखूँ मैं तुम्हारी

उन कोमल स्मृतिओं को, या इन संकल्पों को

जो उन स्मृतिओं को बेरहमी से मिटा कर

मुझको एक नए रिश्ते की बाहों से घावों पर

मरहम लगा कर

चिर-आतुर हैं ले जाने को मुझको दूर तुमसे,

कैसे समझाऊँ मैं इनको कि अब तक

मैं कितनी नुकीली नई चोटों और चुभन के बाद

प्रत्येक नए रिश्ते के

हर नए अनुभव से डरता हूँ ।

 

विजय निकोर

Previous articleभारत में अल्पसंख्यकों की समस्या
Next articleटूटी है किसके हाथ में तलवार देखना…
विजय निकोर जी का जन्म दिसम्बर १९४१ में लाहोर में हुआ। १९४७ में देश के दुखद बटवारे के बाद दिल्ली में निवास। अब १९६५ से यू.एस.ए. में हैं । १९६० और १९७० के दशकों में हिन्दी और अन्ग्रेज़ी में कई रचनाएँ प्रकाशित हुईं...(कल्पना, लहर, आजकल, वातायन, रानी, Hindustan Times, Thought, आदि में) । अब कई वर्षों के अवकाश के बाद लेखन में पुन: सक्रिय हैं और गत कुछ वर्षों में तीन सो से अधिक कविताएँ लिखी हैं। कवि सम्मेलनों में नियमित रूप से भाग लेते हैं।

2 COMMENTS

  1. जो बीत गया उसे बीत जाने दीजिये स्मृतयों को ज़बरदस्ती भुलाने की कोशिश भी मत करिये अपने वर्तमान मे इतने
    मस्त और व्यस्त हो जाइये,धीरे धीरे समृतियाँ धुंधली हो जायेंगी।स्मृतियों को न सहेजने की ज़रूरत है न भुलाने की कोशिश की। हाँ कविता बहुत सुन्दर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

13,739 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress