शिखर पर पहुंचकर बाजीराव की हुई मस्तानी

0
240

विवेक कुमार पाठक

शिखर पर पहुंचकर बाजीराव की हुई मस्तानी विवेक कुमार पाठक पदमावत में जिन दीपिका पादुकोण ने महारानी पदमावती के रुप में आक्रांता अलाउद्दीन खिलजी बने रणवीर सिंह से बेपनहा नफरत की थी और उस आतातायी चेहरे की छांव से बचने जौहर के अंगारों को अपनाया था वे ही रणवीर सिंह असल जिंदगी में दीपिका के हमसफर बनने जा रहे हैं। यह शादी तमाम प्रशंसकों को साफ करती है कि दीपिका रणवीर  की पर्दे की जिंदगी को पर्दे तक ही रहने दिया जाएगा। फिल्मी सितारे पर्दे पर सिर्फ अभिनय करते हैं और जरुरी नहीं कि उनकी असल जिंदगी उस किरदार से वास्ता रखती हो। खैर दीपिका और रनवीर सिंह लंबे अफेयर के बाद इटली में शादी करने जा रहे हैं। फिल्मी सितारों की यह साल की दूसरी बड़ी शादी है इससे पहले यशराज बैनर की पसंदीदा हीरोइन अनुष्का शर्मा भारतीय किक्रेट के चमकीले सितारे विराट कोहली से विवाह बंधन में बंधी थीं। यह शादी भी इटली में ही चंद खास रिस्तेदारों और दोस्तों के बीच संपन्न हुई थी। साल 2018 बॉलीवुड में शादियों की बहार लेकर आया है। जो फिल्मी सितारे सिनेमा के पर्दे पर कई बार सात फेरे लेते हैं वे असल जिंदगी में शादी की बात को बार बार टालते रहते हैं। हीरो हीरोइन की इस न की अपनी वजह हैं। ये सिनेमा का वो सच है जिसकी जड़ें व्यावसायिक हितों पर टिकी हुई हैं। पर्दे पर अविवाहित कलाकारों का चार्म किसी से छिपा नहीं है। पर्दे पर रुप की रानी अगर अविवाहित है तो सिनेमा के करोड़ों दर्शकों के ख्याबों में भी वो रुप की रानी है। सितारों के प्रति युवाओं की इस बेपनाह मोहब्बत को फिल्मी दुनिया भुनाती भी है। तमाम हीरो हीरोइन करियर के सबसे अच्छे दौर में शादी को फिल्म दर फिल्म टालते रहते हैं। सलमान इस विचार की सबसे बड़ी आवाज हैं इन दिनां। पर्दे पर सलमान खान को लेकर युवाओं के साथ युवतियों का चार्म कुछ इस तरह दशकों से बना हुआ है कि सलमान खान उसके गुलाम बन बैठे। बीबी हो तो ऐसी फिल्म से आगाज करने वाले सलमान खान साढ़े तीन दशक से सिनेमा के सरताज बने हुए हैं और इस खास हैसियत के लिए उनके बेचलर स्टेटस को भी मुबारकबाद मिलती रही है। जिन भाग्यश्री के साथ मैंने प्यार किया जैसी सुपर डुपर हिट सलमान ने दी थी उनका बेटा सलमान के साथ सिने जगत में ताल ठोंक रहा है मगर सलमान का स्टारडम बैचलर सलमान का मुरीद बना हुआ है। सलमान भी हैं कि उम्र के पांच दशक बीत जाने पर भी लाखों फैंस के इस सवाल को अब तक झुठला रहे हैं कि आखिर सलमान शादी कब करेंगे। सलमान की इस बैचलर लाइफ की तरह बॉलीबुड की तमाम हीरोइनें भी शादी को कैरियर का पैकअप मानकर तारीख पर तारीख बढ़ाती जा रही हों मगर ये आधा अधूरा ही सच है। बॉलीबुड के बहुत से कलाकार अब बीबी बच्चों वाले जीवन की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं। खास बात ये है कि सात फेरे लेने का ये निर्णय करियर के ढलान की जगह करियर की उड़ान के वक्त लिया जा रहा है। सिने जगत के इन फैसलों से मुंबई सिने जगत में विवाह नाम की सामाजिक संस्था मजबूत होते दिखती है। प्रियंका चोपड़ा बॉलीबुड से निकलकर हॉलीबुड में नाम कमा चुकी हैं और अब भारत और अमेरिका दोनों ही जगह उनके लिए भरपूर मौके हैं। ऐसे में उन्होंने भी शादी कर सेटल होने का फैसला कर अपने प्रशंसकों को रोमांचित कर दिया है। प्रियंका खुद से उम्र में कई साल छोटे अमेरिका सिंगर निक जोंस से सगाई कर चुकी हैं और आगामी 2 दिसंबर को जोधपुर में भारत और अमेरिका के बीच वैवाहिक संबंधों की श्रृंखला को आगे बढ़ाने जा रही हैं। प्रियंका के साथ भारत घूम रहे निक जोंस भारत के रंग में रंगकर इन दिनों भारत भ्रमण करते हुए दिख रहे हैं। प्रियंका की शादी के बाद दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी शादी की घोषणा से सिनेप्रेमियों को चकित कर दिया है। ऐसे में जब दोनों कलाकार टॉप फिल्मों के साथ निर्देशकों की पहली पसंद बने हुए हैं दोनों का फैसला अहम है। करियर के सबसे अच्छे दौर में शादी का फैसला साबित करता है कि दोनों कलाकार विवाह नाम की संस्था के प्रति प्रतिबद्ध हैं और पर्दे का जीवन पर्दे पर सीमित रखना चाहते हैं। दरअसल अभिनय कलाकारों पेशा है अभिनय ही 24 घंटे वाला जीवन नहीं है। मगर ये जीवन की दशा और दिशा बदल दे तो इसकी सार्थकता कम हो जाती है। बॉलीबुड में पिछले कुछ दशक में अंग्रेजियत का रंग कुछ इस कदर चड़ा कि शादियां बहुत कम हो रही थीं जो हुईं वे करियर के ढलान पर एक समझौते की तरह हुईं। ऐसे में इन नामी कलाकारों के विवाह बंधन के फैसले तमाम कलाकारों के लिए भविष्य के फैसले लेने के आधार बनेंगे। जीवन सबका स्वतंत्रतापूर्ण है मगर सामाजिक व्यवस्थाएं अनेक शताब्दियों के बाद बनी हैं। विवाह भी एक सामाजिक व्यवस्था है। ऐसे दौर में जब समाज का कुछ पढ़ा लिखा वर्ग आधुनिकता के नाम पर सिंगल स्टेट्स और लिव इन रिलेशनशिप का गाना गा रहा है सिनेमा की शादियां उन्हें भी सोचने को मजबूर कर सकती हैं। परवीन बॉबी, आशा पारेख, रेखा से लेकर सलमान खान, करन जौहर, तुषार कपूर जैसे कलाकार स्वतंत्र जीवन की बात करते हैं तो अमिताभ बच्चन, श्रीदेवी से लेकर अनुष्का शर्मा, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा से लेकर अमरीकी गायक निक जोंस सात फेरों से शादी की राह दिखाते नजर आते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here