भोपाल से ‘विहान’ पत्रिका का प्रकाशन प्रारंभ

भोपाल से खबर है कि यहां से विहान नाम से पत्रिका का प्रकाशन शुरू हुआ है. नवम्बर में शुरू हुई विहान एक मासिक पत्रिका है. इसके प्रधान संपादक प्रवीण परमार और प्रबंध संपादक रजनीश पांडे हैं. जबकि हर्षवर्धन को इस पत्रिका का स्थानीय संपादक बनाया गया है.

इस पत्रिका के साथ सबसे दिलचस्प और प्रेरणादायक बात ये है कि इससे जुड़े लगभग सभी लोग माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के सेंटर फॉर ऑडियो विसुअल स्टडी (cavs) के पास आउट छात्र हैं जिनमे गगन गुर्जर, तन्मय जैन, ललित कुचालिया, रूबी, सर्जना, नलिन, राजकुमार परमार, अक्षर पटसारिया, भूपेंद्र पाण्डे,जीतेश शामिल है। पत्रिका ने संपादकीय मण्डल मे अपने सीनियरों अरविन्द मिश्रा, रजत अभिनव, अकुर जैन, सौरभ्, अखिलेश शुक्ला, प्रशान्त झा, महेन्द्र राय को शामिल किया है.

प्रवक्‍ता डॉट कॉम से बात करते हुए इस पत्रिका के प्रधान संपादक प्रवीण परमार बताते हैं कि ऐसे समय में जब मार्केट में पहले से ही कई स्थापिक पत्रिका मौजूद हैं, अपनी पत्रिका निकालना खासा चुनौतीपूर्ण काम है. लेकिन हमें अपने युवा कंधों पर पूरा भरोसा है. लोगों का हमारे साथ जुड़ना लगातार जारी है. पत्रिका के सन्दर्भ में उन्होंने बताया कि हमारी कोशिश रहेगी कि जनसरोकार के मुद्दों को ज्यादा से ज्यादा जगह दी जाये.

1 COMMENT

  1. मैंने अनेक विषयो पर जन हित याचिकाएँ दायर करने की योजना बनायी है, उन्हें निःस्वार्थ रूप में दायर कराने के लिए सबका आह्वान कैसे किया जाए? सुमित भोपाल 09425605432

Leave a Reply to sumit Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here