परिंदे और प्रवासी मजदूर

कैलाश सत्यार्थी

मेरे दरवाज़े के बाहर घना पेड़ था,

फल मीठे थे

कई परिंदे उस पर गुज़र-बसर करते थे

जाने किसकी नज़र लगी

या ज़हरीली हो गईं हवाएं

बिन मौसम के आया पतझड़ और अचानक

बंद खिड़कियां कर, मैं घर में दुबक गया था

बाहर देखा बदहवास से भाग रहे थे सारे पक्षी

कुछ बूढ़े थे तो कुछ उड़ना सीख रहे थे

छोड़ घोंसला जाने का भी दर्द बहुत होता है

फिर वे तो कल के ही जन्मे चूज़े थे

जिनकी आंखें अभी बंद थीं, चोंच खुली थी

उनको चूम चिरैया कैसे भाग रही थी

उसका क्रंदन, उसकी चीखें, उसकी आहें

कौन सुनेगा कोलाहल में

घर में लाइट देख परिंदों ने

शायद ये सोचा होगा

यहां ज़िंदगी रहती होगी,

इंसानों का डेरा होगा

कुछ ही क्षण में खिड़की के शीशों पर,

रोशनदानों तक पर

कई परिंदे आकर चोंचें मार रहे थे

मैंने उस मां को भी देखा, फेर लिया मुंह

मुझको अपनी, अपने बच्चों की चिंता थी

मेरे घर में कई कमरे हैं उनमें एक पूजाघर भी है

भरा हुआ फ्रिज है, खाना है, पानी है

खिड़की-दरवाज़ों पर चिड़ियों की खटखट थी

भीतर टीवी पर म्यूज़िक था, फ़िल्में थीं

देर हो गई, कोयल-तोते,

गौरैया सब फुर्र हो गए

देर हो गई, रंग, गीत, सुर,

राग सभी कुछ फुर्र हो गए

ठगा-ठगा सा देख रहा हूं आसमान को

कहां गए वो जिनसे हमने सीखा उड़ना

कहां गया एहसास मुक्ति का, ऊंचाई का

और असीमित हो जाने का

पेड़ देखकर सोच रहा हूं

मैंने या मेरे पुरखों ने नहीं लगाया,

फिर किसने ये पेड़ उगाया?

बीज चोंच में लाया होगा उनमें से ही कोई

जिनने बोए बीज पहाड़ों की चोटी पर

दुर्गम से दुर्गम घाटी में, रेगिस्तानों, वीरानों में

जिनके कारण जंगल फैले, बादल बरसे

चलीं हवाएं, महकी धरती

धुंधला होकर शीशा भी अब,

दर्पण सा लगता है

देख रहा हूं उसमें अपने बौनेपन को

और पतन को

भाग गए जो मुझे छोड़कर

कल लौटेंगे सभी परिंदे

मुझे यक़ीं है, इंतजार है

लौटेगी वह चिड़िया भी चूज़ों से मिलने

उसे मिलेंगे धींगामुश्ती करते वे सब मेरे घर में

सभी खिड़कियां, दरवाज़े सब खुले मिलेंगे

आस-पास के घर-आंगन भी

बांह पसारे खुले मिलेंगे।

Previous articleविनाश से बचाने के लिये पृथ्वी संरक्षण जरूरी
Next articleलाॅकडाउन कितना सफल
कैलाश सत्यार्थी
एक भारतीय बाल अधिकार कार्यकर्ता और बाल-श्रम के विरुद्ध पक्षधर हैं। उन्होंने १९८० में बचपन बचाओ आन्दोलन की स्थापना की जिसके बाद से वे विश्व भर के १४४ देशों के ८३,००० से अधिक बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिए कार्य कर चुके हैं। सत्यार्थी के कार्यों के कारण ही वर्ष १९९९ में अंतरराष्ट्रीय श्रम संघ द्वारा बाल श्रम की निकृष्टतम श्रेणियों पर संधि सं॰ १८२ को अंगीकृत किया गया, जो अब दुनियाभर की सरकारों के लिए इस क्षेत्र में एक प्रमुख मार्गनिर्देशक है। उनके कार्यों को विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मानों व पुरस्कारों द्वारा सम्मानित किया गया है। इन पुरस्कारों में वर्ष २०१४ का नोबेल शान्ति पुरस्कार भी शामिल है जो उन्हें पाकिस्तान की नारी शिक्षा कार्यकर्ता मलाला युसुफ़ज़ई के साथ सम्मिलित रूप से प्रदान किया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here