कांग्रेसी नेता ने भी हाथ काटने कि बात कही…

srinivasनिजामाबाद, 05 अप्रैल  रवीवार की रात आंध्र परदेश के कांग्रेस अध्यक्ष धरम पूरी श्रीनिवास ने मुस्लिम बाहुल्य छात्र के बिच अपने भाषण मैं कहा की मैं आप के साथ हूँ, अगर वे (?) आप की ओर उंगली उठाते हैं तो मैं उनका हाथ काट दूंगा।  इस बयान को लेकर वंहा काफी बवाल मचा है क्योंकि  धरम पूरी श्रीनिवास निजामाबाद शहर से कांग्रेस की टिकट से  विधायक का चुनाव लड़ रहें हैं।
उनके इस बयान की ऑडियो आंध्र परदेश के चुनाव आयोग को भा जा पा के प्रत्यासी वाई नारायण लक्ष्मी ने भेजी है।

सभी का कहना है की अगर एक यैसे ही बयां को लेकर वरुण गाँधी को जेल हो सकती है NSA लग सकता है तो फिर धरम पूरी श्रीनिवास को क्यों नहीं ;  धरम पूरी श्रीनिवास को भी जेल की सजा होनी चाहिए।

हिंदी – अंग्रेजी राष्ट्रिय मीडिया मैं इस खबर को महत्व नहीं देने से शायद ये मामला ज्यादा प्रकाश में नहीं आया।  साथ ही आंध्र पोलिश ने इस घटना का संगायन मैं नहीं लिया। 

आप इस समाचार को और विस्तार से “द हिन्दु” पर भी पढ सकते है:  https://www.thehindu.com/2009/04/07/stories/2009040752430300.htm

 – प्रदीप श्रीवास्तव

एडिशन इंचार्ज, स्वतंत्र वार्ता (नेशनल हिंदी डेली)
निजामाबाद, आ. प्र.
मो.:  09848997327
ईमेल: pradeep.srivastava2@gmail.com

1 COMMENT

  1. न‌ तॊ यॆ धर्म् है ना ही पुरि है और् ना ही श्री का इन्मॆ निवास् है, अब् ऎअसॆ आदम् कॊ क्या कह् सक्तॆ है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,173 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress