प्रवक्ता न्यूज़

गुड़गांव में शताब्दी-एक्सप्रेस की चपेट में आने से 6 मरे

गुड़गांव, राजधानी दिल्ली से लगे गुड़गांव में मंगलवार तड़के नई दिल्ली-अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस से कटकर छह लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद लोगों ने ट्रेन को रोक लिया।

घटना गुड़गांव से 26 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पटौदी में सुबह 7.30 बजे हुआ। रेलवे अधिकारियों के हवासे से मीडिया में खबर आई है कि रेलवे पटरियों को अवैध तरीके से पार करने की कोशिश में  चार राहगीर नई दिल्ली-अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई।

इसके बाद स्थानीय लोगों ने रेलगाड़ी को रोक दिया। स्थिति को काबू में करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल को के जवानों को घटना स्थल पर भेजा गया है।