न्याय की मांग पर पंजाब बंद, जनजीवन अस्त-व्यस्त

punjab-bandhअमृतसर, सिख समुदाय के संगठन ‘दल खालसा’ की ओर से आज पंजाब बंद के आह्वान से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। वे सन् 1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ित परिवारों के न्याय की मांग कर रहे है।

संगठन के एकदिनी पंजाब बंद को खालसा एक्शन कमेटी (केएसी), दमदमी टकसाल, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (डीएसजीपीसी) आदि संगठन का भी समर्थन प्राप्त था।

मीडिया में आई खबर के मुताबिक ‘दल खालसा’ के एक नेता ने कहा है कि वे 25 वर्षो से न्याय की मांग कर रहे है पर उन पीडित परिवारों को अबतक न्याय नहीं मिला है। वे चाहते है कि सरकार उनकी मांग पर गौर करे। बंद के दौरान कार्यकर्ताओं ने रेल व अन्य सार्वजनिक परिवहन सेवा में बाधा पहुंचाई, जिससे आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई है।

सूबे के व्यावसायिक, शैक्षणिक प्रतिष्ठान के प्रभावित होने का भी समाचार है। हालांकि, पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने की अपील की है।

1 COMMENT

  1. यहाँ तो जब शिक्षक वेतन मांगते है तब भी पुलिस कानून के नाम पर और शांति के नाम पर डंडे चलती है कोई यह नही
    पूछता की ये नोबत यहाँ तक आई कैसे .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

12,751 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress