इतिहास का पहला ‘कॉमेडियन’ कैबिनेट मंत्री

0
166

पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए गए नवजोत सिद्धू पंजाब के एक ऐसे ’कॉमेडियन’ कैबिनेट मंत्री होंगे जिनके सामने चुनौति वह खुद होंगे। पंजाब में कैबिनेट का पदभार संभालने के साथ ही मीडिया ने उनसे कपिल का शो छोड़ने के सवाल भी खुलकर बात की। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थामने वाले पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि वे टीवी नहीं छोड़ेंगे। वे कॉमेडी करना नहीं छोड़ सकते, वो तो उनकी असली जिंदगी है। पंजाब कैबिनेट में बतौर मंत्री अपना कार्यभार संभालने के बाद शुक्रवार को सिद्धू ने कहा कि मैं टीवी में काम करता रहूंगा। कपिल के शो की शूटिंग करता रहूंगा। वैसे भी जब जनता को सिद्धू के टीवी करने से ऐतराज नहीं तो बाकी लोगों को क्यों है? सिद्धू ने कहा कि अगर लोगों को उनके टीवी पर काम करने से परेशानी होती तो वे उन्हें यहां नहीं बिठाते। सिद्धू ने कहा कि मैं अपने सभी काम बैलेंस करुंगा। ऑफिस में बैठकर भी लोगों की सेवा करुंगा और टीवी पर भी उन्हें हसाऊंगा। शाम की फ्लाइट से मुंबई जाउंगा। शूटिंग करूंगा और फिर रात की 3 बजे की फ्लाइट से पंजाब वापिस आ जाउंगा। यहां आते ही ऑफिस में मिलूंगा और लोगों की समस्याएं दूर करुंगा। थोड़ा सी मुश्किल होगी शुरु में, पर मैं अपना हर फर्ज निभाऊंगा। प्रवक्ता डॉट कॉम के मार्फत सिद्धू से ये सवाल है कि क्या इस पूरे दिनचर्या को जानने के बाद क्या आपको लगता है कि आप इसे हमेशा निभा पाएंगे ? सवाल है कि क्या आपको पंजाब में कॉमेडी नाइट्स में हिस्सा के लिए मत मिला है या पंजाब के विकास के लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here