देश बड़ा है नारों से 

2
168

मोदी जी का नारा:-
“बेटी बचाओ,बेटी पढाओ”
लालू जी का नारा:-
“एक नहीं,कम से कम दस बारह तो बनाओ
उनको पढाओ,न पढाओ,राजनीति में तो लाओ
कम से कम डिप्टी चीफ मिनिस्टर तो बनाओ”
सोनिया जी का नारा :-
“बहूँ दिलवाओ,मेरे बेटे का घर बसाओ”
राहूल  का नारा:-
न बहूँ लाऊंगा,न घर बसाऊंगा
बस ऐसे ही मै काम चलाऊंगा”
मनमोहन जी का नारा
“बिलकुल चुप रहो
किसी से कुछ मत कहो”
लाल बहादुर शास्त्री जी का नारा
“जय जवान जय किसान
अपना तो न कोई मकान
न कोई दुकान न कोई कार
न कोई वाहन ये है झूठी शान”
जय ललिता का नारा:-
“बिन शादी के अम्मा कहलवाओ
साडी व चप्पल का ढेर लगाओ”
कार्तिक का नारा :-
“बाप के बल पर रिश्वत खाओ
फिर उसको कम्पनियो में लगाओ”
चिन्दरम का नारा:-
“वित्त मंत्री बनाओ
खूब नोट कमाओ”
मेरा नारा है (रस्तोगी):-
“देश बड़ा है नारों से
कर्तव्य बड़ा है अधिकारों से”

आर के रस्तोगी

Previous articleश्री देवी के अंतिम वाक्य
Next articleनरदेवता
आर के रस्तोगी
जन्म हिंडन नदी के किनारे बसे ग्राम सुराना जो कि गाज़ियाबाद जिले में है एक वैश्य परिवार में हुआ | इनकी शुरू की शिक्षा तीसरी कक्षा तक गोंव में हुई | बाद में डैकेती पड़ने के कारण इनका सारा परिवार मेरठ में आ गया वही पर इनकी शिक्षा पूरी हुई |प्रारम्भ से ही श्री रस्तोगी जी पढने लिखने में काफी होशियार ओर होनहार छात्र रहे और काव्य रचना करते रहे |आप डबल पोस्ट ग्रेजुएट (अर्थशास्त्र व कामर्स) में है तथा सी ए आई आई बी भी है जो बैंकिंग क्षेत्र में सबसे उच्चतम डिग्री है | हिंदी में विशेष रूचि रखते है ओर पिछले तीस वर्षो से लिख रहे है | ये व्यंगात्मक शैली में देश की परीस्थितियो पर कभी भी लिखने से नहीं चूकते | ये लन्दन भी रहे और वहाँ पर भी बैंको से सम्बंधित लेख लिखते रहे थे| आप भारतीय स्टेट बैंक से मुख्य प्रबन्धक पद से रिटायर हुए है | बैंक में भी हाउस मैगजीन के सम्पादक रहे और बैंक की बुक ऑफ़ इंस्ट्रक्शन का हिंदी में अनुवाद किया जो एक कठिन कार्य था| संपर्क : 9971006425

2 COMMENTS

  1. डॉ.मधुसूदन जी
    सादर प्रणाम ,
    आपने “देश बाद है नारों से “व्यंग कवित पढ़ी ओर अपने कमेंट्स दिए इसके लिए बहुत बहुत ह्रदय से धन्यवाद|आशा है की भविष्य में भी ऐसे ही मुझे प्रोत्साहित करते रहेगे | मै पिछले बीस वर्षो से लिख रह हूँ पर इस साईट पर तीन दिन पूर्व ही लिखना शुरू किया है|

    भवदीय
    आर के रस्तोगी

  2. सभी के नारे पढे. लालू जी का नारा ! वाह वाह वाह! *देश बडा है नारों से, कर्तव्य बडा अधिकारों से* बहुत सुन्दर. डटे रहिए, और रस्तोगी जी. लिखते रहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here