समाज

पृथ्वी का रक्षा कवच है गाय – मधुभाई कुलकर्णी

इंदौर, 03 जनवरी। आंइस्टीन ने पत्र में लिखा कि भारत मे ट्रेक्टर का उपयोग न करें। केमिकल फर्टीलाईजर के उपयोग से धरती की धारणा शक्ति कम होती है, इसलिए केमिकल उपयोग न करने की सलाह दी। लेकिन हमने उनकी सलाह नहीं मानी और आज उसका परिणाम भुगत रहे है।

उन्होंने कहा कि ब्रह्माजी ने सृष्टि की रचना की तो पृथ्वी की रक्षा के लिए गाय को बनाया। गाय पृथ्वी का रक्षा कवच है। यह विचार विश्‍व मंगल गोग्राम यात्रा के इंदौर पहुंचने पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए राष्‍ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय बौद्धिक प्रमुख श्री मधुभाई कुलकर्णी ने रखे।

उन्होंने कहा कि बिगड़ते पर्यावरण से चिंतित होकर विश्‍व के प्रमुख वैज्ञानिकों ने कोपेनहेगन में एक परिषद् का आयोजन किया लेकिन जी-सात के विकसित राष्‍ट्र पर्यावरण विनाश के अपने पाप के प्रायश्चित के लिए तैयार नहीं हुए और यह परिषद् बिना निर्णय के समाप्त हो गयी।

श्री कुलकर्णी ने कहा कि विकास के नाम पर गांव का शहरीकरण किया जा रहा है। और खेतों में कंक्रीट के जंगल उगाये जा रहे है। उन्होंने कहा कि हमें विकास की कल्पना को बदलना होगा। विकास का आंकलन कृषि भूमि और जंगल बढने या घटने से किया जाना चाहिए। सेज की जगह पर ‘कॉउजोन’ बनना चाहिए।

विश्‍व मंगल गोग्राम यात्रा रविवार को रतलाम से निकलकर धार और बेटमा होते हुए अहिल्यानगरी इंदौर पहुंची जहां भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। मार्ग में सैकड़ों सामाजिक संगठनों ने पुष्‍पवर्षा करते हुए और गोमाता और भारतमाता की जय के नारे लगाते हुए इस अभियान के प्रति समर्थन व्यक्त किया।

चिमन बाग मैदान में आयोजित सभा शंखवादन और कामधेनु ध्वजारोहण से प्रारंभ हुई। इंदौर विभाग के यात्रा प्रमुख श्री दीपक शेरालकर ने बताया कि इंदौर महानगर में 6 उपयात्राऐं निकलीं और 78 सभाऐं हुर्इं। विषेश बात यह रही कि एक ही दिन में पूरे महानगर से 11 लाख हस्ताक्षरों का संग्रह किया गया। संग्रहीत हस्ताक्षर श्री राघवेश्‍वर भारती महास्वामी को सौंपे गये।

सभा की अध्यक्षता कर्नाटक राज्य के मंडया जिले के षंकरय्या मंदिर के स्वामी श्री बसवप्पा नंदी स्वामी ने की तथा गोकर्ण पीठ के जगदगुरू शंकराचार्य श्री राघवेश्‍वर भारती महास्वामी, गोराकुण्ड के स्वामी प्रवर अमृतानंद महाराज, पंचकुईया आश्रम के महामंडलेश्‍वर लक्ष्मणदास महाराज, प्रचंड हनुमान मंदिर कागदीपुरा के मंहत श्री मनमोहनदास महाराज और महाकौषल प्रांत के गौरवाध्यक्ष व समन्वय आश्रम के संस्थापक स्वामी अखिलेश्‍वरानंद गिरि ने संबोधित किया। यात्रा के राश्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री हुकुमचंद सांवला ने श्री नंदी स्वामी का परिचय कराया।

कार्यक्रम में श्री विरेन्द्र कुमार जैन, श्री ओम नारायण जोशी, श्री ऋशि तिवारी, श्रीमती पुश्पा गुप्ता आदि को गोरक्षा और गोसेवा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।

इससे पहले धार और बेटमा में सार्वजनिक सभाओं का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों गोभक्तों ने भाग लिया और संतों के सामने गोरक्षा का संकल्प लिया। वाहन रैली में सैकड़ों युवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।