किए का फल मिलना निश्चय

हर वृक्ष लता से पूछा मैंने,
तुम किस कारण यहां खड़े ?
किस कारण तुम भोग रहे हो,
फल कर्मों के बहुत कड़े ?

वृक्ष लता एक सुर से बोले –
नियम भंग के दोषी हैं हम।
कठोर मिली है कारा हमको,
दूर-दूर तक छाया है तम।।

पाप रहा होगा छोटा सा,
फल भयंकर विषधर सा।
डंसता है दिन रात विषैला,
कठोर न्याय है ईश्वर का।।

किए का फल मिलना निश्चय,
इसे मनुज नहीं समझा करता।
व्यतीत करे पापों में जीवन,
तनिक नहीं- लज्जा करता।।

एक-एक क्षण कर बीत रहा है,
तामस की भेंट चढ़ा जाता।
जीवन बड़ा अनमोल रे मनवा !
अनिष्ट की ओर बढ़ा जाता।।

काम भयंकर विषधर है,
नहीं बचा दंश से कोई भी।
काम कुचाली भूचाली के,
ना बचा वेग से कोई भी।।

बहुत भयंकर डकैत देह में,
बैठा हुआ है छुप करके।
जागृत करता पापवासना,
विवेक का दीप बुझा करके।।

जितने भर भी पाप जगत में,
होता सबका मुखिया काम।
देह जलाता – गेह जलाता,
अपयश – भागी होता नाम।।

जन के सतर्क बने रहने से,
हमला कर नहीं पाता काम।
मन के जागरूक रहने से,
विध्वंस नहीं कर पाता काम।।

अनुरागी धर्म के बने रहो,
होगा निश्चय ही कल्याण।
संयम के पालन करने से,
होगा भवसागर से त्राण।।

डॉ राकेश कुमार आर्य

Previous articleजीवन को पहचानो
Next article‘ नायाब ‘ कार्रवाई से मिटेगी संगीत की गंदगी  
राकेश कुमार आर्य
उगता भारत’ साप्ताहिक / दैनिक समाचारपत्र के संपादक; बी.ए. ,एलएल.बी. तक की शिक्षा, पेशे से अधिवक्ता। राकेश आर्य जी कई वर्षों से देश के विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में स्वतंत्र लेखन कर रहे हैं। अब तक चालीस से अधिक पुस्तकों का लेखन कर चुके हैं। वर्तमान में ' 'राष्ट्रीय प्रेस महासंघ ' के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं । उत्कृष्ट लेखन के लिए राजस्थान के राज्यपाल श्री कल्याण सिंह जी सहित कई संस्थाओं द्वारा सम्मानित किए जा चुके हैं । सामाजिक रूप से सक्रिय राकेश जी अखिल भारत हिन्दू महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और अखिल भारतीय मानवाधिकार निगरानी समिति के राष्ट्रीय सलाहकार भी हैं। ग्रेटर नोएडा , जनपद गौतमबुध नगर दादरी, उ.प्र. के निवासी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,048 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress