राजनेताओं की पहली पसंद हैं बाहुबली !

0
151

संजय सक्सेना 

उत्तर प्रदेश में सभी सियासी दल दोहरा मापदंड रखते हैं।उनकी नजरों मे राजनीति के खेल में महिलाएं फिट नहीं बैठती है। यही वजह है विधान सभा चुनाव के समय टिकट देने और विधान परिषद में भेजते समय विभिन्न राजनैतिक दलों के आकाओं द्वारा महिलाओं को तरजीह नहीं दी जाती है। एक रिपोर्ट के अनुसार विभिन्न सियासी दलों ने एमएलसी बनाते समय महिलाओं को पीछे रखा। उत्तर प्रदेश में विधानमंडल दल के सौ सदस्यों वाले उच्च सदन (विधान परिषद) में मात्र सात महिलाओं का चुना जाना इस बात का घोतक है,यह और बात है कि इसमें से एक मायावती उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान हैं और वह सबसे धनवान विधायक भी हैं। जबकि इससे उल्ट जिस सदन में बुध्दिजीवियों,साहित्यिक मनीषियों कार् वचस्व होना चाहिए वहां अपराधियों और बाहुबलियों का वर्चस्व है। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के वर्तमान सदन में 25 प्रतिशत ऐसे सदस्य हैं जा आपराधिक पृष्ठभूमि के है। जिनमें से आठ पर तो हत्या और हत्या के प्रयास जैसे संगीन मामले दर्ज है। विधान सभाओं की तरह विधान परिषद में भी अपराधियों ने घुसपैठ बना ली हैं,इस ओर सियासी दलों का ध्यान भले ही न गया हो लेकिर उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स ( एडीआर) ने अपनी पहली रिपोर्ट में इस बात का खुलासा कर दिया है।इस खुलासे से यही लगता है कि बाहुबली आज भी विभिन्न राजनैतिक दलों की पहली पसंद हैं।

एडीआर ने हालम में ही उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्यों की पृष्ठभूमि उनकी वित्तीय स्थिति और आपराधिक विवरणों की विश्लेषणात्मक रिपोर्ट पेश की है। यह किसी राज्य के उच्च सदन के सदस्यों पर आधारित अपनी तरह की पहली रिपोर्ट हैं। विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा नामांकन भरते वक्त पेश हलफनामों में दिए गये विवरणों पर आधारित इस रिपोर्ट के मुताबिक बुध्दिजीवियों के सदन में 25 प्रतिशत सदस्य आपराधिक छवि के हैं, जिनमें से आठ फीसदी पर गंभीर आपराधिक मामले लम्बित हैं।

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच ने राज्य विधान परिषद के 90 निर्वाचित सदस्यों में से 87 के विवरण का विश्लेषण करने पर पाया है कि उनमें से 22 सदस्यों यानि 25 प्रतिशत के खिलाफ आपराधिक मामले लंबित हैं। आपराधिक प्रवृत्ति के इन सदस्यों में से 17 सदस्य सत्तारूढ़ बहुजन समाज पार्टी के, समाजवादी पार्टी के तीन, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस का एक-एक सदस्य शामिल है।विधान परिषद में भले ही सिर्फ सात महिला सदस्य ही हैं, लेकिन करोड़पति सदस्यों की फेहरिस्त में मुख्यमंत्री मायावती सबसे ऊपर है। उनकी घोषित सम्पत्ति 87 करोड़ 27 लाख 42 हजार रूपए है। विधान परिषद के सदस्यों की औसत सम्पत्ति करीब चार करोड़ रूपए है।विश्लेषण में यह भी पाया गया है कि 23 सदस्यों ने अपने परमानेंट अकाउंट नंबर(पैन) की जानकारी नहीं दी है। इनमें चंद्र प्रताप सिंह यादव, अतहर खान, राजदेव सिंह, लेखराज, जितेन्द्र यादव ( सभी बसपा के) और विवेक बंसल ( कांग्रेस ) के रूप में करोड़पति सदस्य भी शामिल हैं।

रिपोर्ट में विधानमंडल के निचले सदन यानी विधानसभा के बारे में मुख्य बिंदुओं का जिक्र करते हुए बताया कि 403 सदस्य वाले इस सदन में 139 सदस्यों के खिलाफ आपराधिक मामले लम्बित हैं। इनमें बसपा के कुल 201 विधायकों में से 69 के खिलाफ, सपा के 95 में से 35 के विरूध्द, भाजपा के 50 में से 14 के खिलाफ, कांग्रेस के 22 में से आठ के विरूध्द और राष्ट्रीय लोकदल के 10 में से चार के खिलाफ आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।

बहरहाल, विभिन्न राजनैतिक दलों की मनमानी से नाराज यूपी इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्मस ने आने वाले विधान सभा चुनावों से पहले उसमें सुधार की कवायद शुरू कर दी हैं। इलेक्शन वॉच ने चुनाव आयोग और केन्द्रीय कानून मंत्री से मांग की है कि वह इस बार चुनाव में किसी को वोट न देने का विकल्प शुरू करे। साथ ही राजनीतिक दलों से मांग की है कि वह पार्टी के भीतर लोकतंत्र को बढ़ावा देने का काम करें। सरकार से विधायक निधि बंद करने की भी मांग इलेक्शन वॉच करेगा।

नेशनल इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक एलायंस के नेशनल कोआर्डिनेटर अनिल बैरवाल के अनुसार उन्होंने कानून मंत्री को को एक ज्ञापन पहले दिया था,जल्द ही रजानीतिक दलों को सुधार के सुझाव भेजे जाएंगे।उनका कहना था यूपी के मंत्रियों को सालाना संपत्ति घोषित करनी चाहिए। यूपी इलेक्शन वाच की ओर से पूर्व डीजीपी आईसी द्विवेदी ने कहा कि वर्ष 2003 से शपथ पत्र देने की प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शुरू हुई थी। इससे प्रत्याशियों का आपराधिक इतिहास व सम्पत्ति पता चल जाता हैं। उन्होंने कहा कि अब वह वोट देने के लिए जागरूकता फैलाने पर जोर देंगे।

Previous articleजाने भी दो, पत्रकारो !
Next articleसवालों के घेरे में अन्ना और असमंजस में कांग्रेस
संजय सक्‍सेना
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के लखनऊ निवासी संजय कुमार सक्सेना ने पत्रकारिता में परास्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद मिशन के रूप में पत्रकारिता की शुरूआत 1990 में लखनऊ से ही प्रकाशित हिन्दी समाचार पत्र 'नवजीवन' से की।यह सफर आगे बढ़ा तो 'दैनिक जागरण' बरेली और मुरादाबाद में बतौर उप-संपादक/रिपोर्टर अगले पड़ाव पर पहुंचा। इसके पश्चात एक बार फिर लेखक को अपनी जन्मस्थली लखनऊ से प्रकाशित समाचार पत्र 'स्वतंत्र चेतना' और 'राष्ट्रीय स्वरूप' में काम करने का मौका मिला। इस दौरान विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं जैसे दैनिक 'आज' 'पंजाब केसरी' 'मिलाप' 'सहारा समय' ' इंडिया न्यूज''नई सदी' 'प्रवक्ता' आदि में समय-समय पर राजनीतिक लेखों के अलावा क्राइम रिपोर्ट पर आधारित पत्रिकाओं 'सत्यकथा ' 'मनोहर कहानियां' 'महानगर कहानियां' में भी स्वतंत्र लेखन का कार्य करता रहा तो ई न्यूज पोर्टल 'प्रभासाक्षी' से जुड़ने का अवसर भी मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here