हर नोट पर मुद्रित हो राष्ट्रीय ध्वज…

0
132

दीपक कुमार दासगुप्ता

इन दिनों समूचे देश में सिनेमा हॉलों में फिल्म प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रीय ध्वज दिखाने और राष्ट्र गान के दौरान सम्मान में दर्शकों के खड़ो होकर सम्मान प्रदर्शित करने के निर्देश की खासी चर्चा है।हर कोई इस फैसले का स्वागत कर रहा है। इसका अनुपालन भी शुरू हो चुका है। अच्छी बात है कि देश के कुछ हिस्सों से इसके अनुपालन और उल्लंघन की स्थिति में लोगों की नाराजगी की बात सामने आ रही है। किसी भी जागृत समाज की यह बड़ी निशानी है। इससे पता चलता है कि देशवासियों के मन में राष्ट्र के प्रति कितना सम्मान है।इस लिए निस्संदेह यह फैसला सराहनीय है। किसी भी देश में राष्ट्रीय प्रतीकों के प्रति नागरिकों के मन में सम्मान अनिवार्य रूप से होना ही चाहिए। सिनेमा हॉल ही क्यों देश के सभी रेलवे स्टेशनों , एयरपोर्ट व सरकारी कार्यालयों में भी राष्ट्रीय ध्वज का फहराया जाना अनिवार्य होना चाहिए। जिससे इसके संपर्क में आने वाले लोगों के मन में राष्ट्रभक्ति की भावना उत्पन्न हो सके। अपने राष्ट्र के प्रति मन में गौरव – बोध जागृत हो सके। इस भावना के बगैर कोई भी देश या समाज उन्नति नहीं कर सकता। दुनिया में जितने भी देशों ने सफलता के आकाश में अकल्पनीय उड़ान भरी है, वे सभी इसी की बदौलत आगे बढ़ पाए हैं। लेकिन इसी संदर्भ में हम यदि नोटबंदी के ताजा मामले को देखें तो मुझे लगता है देश के हर नोट पर भी राष्ट्रीय ध्वज का मुद्रण अनिवार्य रूप से होना चाहिए। क्योंकि नागरिकों तक आसान पहुंच का सबसे बड़ा जरिया नोट या नी करेंसी है। जनजीवन के कदम – कदम पर इसका उपयोग होता है। अमीर – गरीब हर कोई इसका उपयोग करता है। इसके बगैर जनजीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती , तो इसका लाभ उठा कर क्यों नहीं हर नोट पर राष्ट्रीय ध्वज अनिवार्य रूप से मुद्रित किया जाए। वतर्मान में करेंसी में जिन चीजों का समावेश है उससे किसी को इन्कार नहीं हो सकता है। लेकिन नोटों पर राष्ट्रीय ध्वज भी अविलंब मुद्रित किया जाना चाहिए। मुझे नहीं लगता इस पर किसी क भी कोई आपत्ति हो सकती है। लिहाजा सरकार को तत्काल निर्देश जारी कर यह सुनिश्चित करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

13,761 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress