प्रवक्ता न्यूज़ मीडिया

अनशन कर रहे कार्टूनिस्ट असीम और आलोक की पांचवे दिन सेहत में गिरावट

आईटी एक्ट की धारा 66 A के खिलाफ भूख हड़ताल कर रहे कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी और एक्टिविस्ट आलोक दीक्षित की सेहत में गिरावट आई है. पिछले पांच दिनों से सेव योर वाइस के असीम त्रिवेदी और आलोक दीक्षित जंतर-मंतर पर अनिश्चितकालीन पर भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं. वहीँ आईटी एक्ट के खिलाफ चल रहे इस अनशन को लेकर सरकार की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

अनशन के पांचवे दिन सुबह से ही अनशन स्थल पर लोगों की भीड़ जुटी रही. आज मेरठ से आये करीब 150 लोगों और स्कूली बच्चों ने अनशन स्थल पर पहुँच कर आईटी एक्ट के खिलाफ चल रहे इस अनशन का समर्थन किया. इस दौरान कई सामाजिक संगठन व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता भी जंतर-मंतर पहुंचे. अनशन में उपस्थित इन लोगों ने असीम और आलोक का समर्थन करते हुए आईटी एक्ट की धारा 66 A को विचारों की स्वतंत्रता का हनन करने वाला बताया.

इस मौके पर अनशनकारी असीम त्रिवेदी ने कहा की सरकार इस एक्ट के माध्यम से अभिव्यक्ति की आजादी का हनन करना चाहती है. उन्होंने कहा की जब तक सरकार इस धारा 66 A को समाप्त नहीं करती तब तक उनकी लड़ाई चलती रहेगी.

इस दौरान अनशन स्थल पर मौजूद कलाकारों ने चित्र और पेंटिंग बनाकर अपना विरोध प्रकट किया. कलाकारों ने इस दौरान आईटी एक्ट के खिलाफ चित्र बनाने के साथ ही कार्टूनिस्ट असीम का चित्र भी बनाया.