गिलक्रिस्ट की तूफानी बल्लेबाजी, डेक्कन चार्जर्स फाइनल में

20090522204950gilchrist416इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में शुक्रवार को डेक्कन चार्जर्स ने एडम गिलक्रिस्ट की तूफानी पारी की बदौलत दिल्ली डेयर डेविल्स को छह विकेट से हरा दिया। गिलक्रिस्ट ने अपनी पारी में महज 35 गेंदों का सामना करते हुए 85 रनों की पारी खेली। डेक्कन चार्जर्स फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।
इससे पहले दिल्ली डेयर डेविल्स ने डेक्कन चार्जर्स के सामने 154 रनों का लक्ष्य रखा था। इसमें सहवाग ने 39, दिलशान ने 65 और डी विलियर्स ने 26 रनों का योगदान दिया था। इस लक्ष्य को डेक्कन चार्जर्स ने 18वें ओवर में चार विकेट खोकर पूरा कर लिया। इस दौरान गिलक्रिस्ट ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की। उसने 35 गेंदों पर दस चौकों और छह छक्कों की मदद से 85 रन बनाए।
गिलक्रिस्ट को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। शुक्रवार को सेंचुरियन में खेले गए मैच में गिलक्रिस्ट ने आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकार्ड बनाया है। उन्होंने महज़ 17 गेंदों का सामना करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,841 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress