गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहुजा को मिली डेब्‍यू फिल्‍म

गोविंदा ने पिछले 35 बरसों में ‘आंखें’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘कुली नं1’, ‘एक और एक ग्यारह’, ‘भागमभाग’ और ‘पार्टनर’ जैसी कॉमिक फिल्मों के जरिए फैंस के दिलों में जबर्दस्‍त गुदगुदी पैदा की है।

गोविंदा के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है कि अब वे गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहुजा को स्क्रीन पर देख पाएंगे। वे इसी साल सिल्वर स्क्रीन पर अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाले हैं।

यशवर्धन आहुजा ने लंदन के मेट फिल्म स्कूल से एक्टिंग और फिल्ममेकिंग में कोर्स किया है जिसमें उन्‍होंने एक्टिंग के साथ-साथ फिल्म निर्माण की बारीकियां भी सींखीं।

असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर यशवर्धन ‘किक 2’, ‘ढिशूम’ ‘बागी’ और ‘तड़प’ जैसी फिल्‍मों के लिए काम कर चुके है। वह फिल्‍म मेकर साजिद नाडियाड वाला की मार्केटिंग टीम का हिस्सा भी रहे हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लगभग 79 ऑडिशन में रिजेक्ट होने के बाद, 9 साल की कड़ी मेहनत के बाद यशवर्धन को डेब्यू फिल्म मिल चुकी है।

वे अपनी एक्टिंग की शुरुआत हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर साई राजेश की आने वाली फिल्म से करने जा रहे हैं।  मधु मंटेना, अल्लू अरविंद और एस के एन फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस की जाने वाली ये फिल्म एक खास लव स्टोरी होगी।

यह फिल्म गोविंदा की विरासत को आगे बढ़ाने वाली एक खास प्रेम कहानी होगी। फैंस गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहुजा को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं।

फैंस यशवर्धन के अभिनय और डांसिंग स्किल्स को लेकर काफी उत्साहित हैं क्योंकि वह अपने पिता गोविंदा की तरह डांस में भी माहिर माने जाते हैं।

फिल्म के लिए यशवर्धन के अपोजिट फीमेल लीड की तलाश जारी है। मेकर्स उनके अपोजिट मुकेश छाबड़ा की अगुवाई में किसी नई लड़की को लॉन्च करना चाहते हैं।  

बड़े अवसर की तलाश में हैं खुशी मुखर्जी

फिल्म और वेब सीरीज की खूबसूरत एक्‍ट्रेस, खुशी मुखर्जी एमटीवी के मशहूर शोज ‘स्प्लिट्सविला सीजन 10’, टीवी सीरीज ‘लव स्कूल 3’ और सोनी सब की फंतासी सीरीज ‘बालवीर रिटर्न्स’ के लिए पहचानी जाती हैं। वह तमिल और तेलुगू फिल्मों के अलावा कई एडल्ट हिंदी वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं।

मुंबई के बंगाली हिंदू परिवार में जन्मी खुशी ने अपनी शिक्षा मुंबई के ठाकुर कॉलेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स से पूरी की। 3 साल की उम्र से ही उन्‍होंने एक्ट्रेस बनने के बारे में सोचना शुरू कर दिया था। ग्रेजुएशन  पूरी होने के बाद खुशी ने मॉडलिंग की ओर रुख किया।

मॉडलिंग करते हुए उन्हें तमिल फिल्म ‘अंजलतुरई’ (2013) में काम करने का मौका मिला। उसके बाद बाद खुशी मुखर्जी ने दो तेलुगू फिल्म ‘हार्ट अटैक’ और ‘डोंगाप्रेमा’ में काम किया।

टेलीविजन के छोटे पर्दे पर खुशी की एंट्री ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला सीजन 10’ (2017) के साथ हुई जहां उन्होंने अपनी बोल्ड और बिंदास छवि से दर्शकों का ध्यान खींचा।

इसके बाद वे ‘एमटीवी लव स्कूल सीजन 3’ में भी दिखाई दीं। खुशी को सबसे ज्यादा लोकप्रियता ‘बालवीर रिटर्न्स’ से मिली जिसमें उन्‍होंने ‘ज्वाला परी’ का शक्तिशाली और आकर्षक किरदार निभाया।

इसके अलावा, खुशी ने ‘कहत हनुमान.. जय श्री राम’, ‘जय बजरंगबली’ और ‘सिंहासन बत्तीसी’ जैसे टीवी शोज भी किए ।

खुशी सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं और अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती हैं जो उनके फैंस के बीच खूब वायरल होती हैं।

खुशी मुखर्जी की खूबसूरती और आत्मविश्वास ने उन्हें मनोरंजन जगत में एक उभरती हुई प्रतिभा के रूप में स्थापित किया है। वह एक भरतनाट्यम, कथक डान्सर के अलावा बैले डान्सर भी है। खुद को फिट रखने के लिए वह नियमित वर्कआउट करती हैं।

हाल ही में खुशी ने एक फिल्म साइन की है जिसमें उनका एक जोरदार आइटम नंबर होगा। इसके अलावा खुशी अब बड़े टीवी शो और बॉलीवुड में मुख्य किरदार निभाने के अवसर की तलाश में हैं।  

कपूर परिवार का एक और ‘कपूर’, ज़हान कपूर 

11 मार्च, 1992 को मुंबई में एक्‍टर कुणाल कपूर और शीना सिप्पी के घर पैदा हुए हिंदी फ़िल्म, सीरीज़ और थिएटर एक्‍टर ज़हान कपूर के दादा एक्‍टर शशि कपूर और उनकी दादी जानी मानी थियेटर अभिनेत्री जेनिफर केंडल थीं। उनके नाना फिल्म निर्देशक, अभिनेता और निर्माता रमेश सिप्पी थे।

ज़हान कपूर के चाचा करण कपूर और मामा रोहन सिप्पी हैं और उनकी आंटी पूर्व अभिनेत्री संजना कपूर हैं। करिश्मा कपूर, करीना कपूर, रणबीर कपूर, अरमान जैन और आधार जैन उनके चचेरे भाई हैं। ज़हान कपूर की एक बहन है जिसका नाम शायरा लॉरा कपूर है. वह एक सेट डिजाइनर के रूप में काम करती है।

कपूर परिवार में पले-बढ़े ज़हान ने, दादा शशि कपूर के नक्शेकदम पर चलते हुए अपना ज़्यादातर समय पृथ्वी थिएटर में बिताया। उन्होंने बच्चों के लिए एक कार्यशाला में थिएटर निर्देशक सुनील शानबाग के असिस्‍टेंट के रूप में अपना करियर शुरू किया।

ज़हान कपूर ने 2019 में, पृथ्वी थिएटर में मकरंद देशपांडे के नाटक ‘पिताजी प्लीज कास्‍ट’ से अपना थिएटर डेब्यू किया। इसके बाद फ़िल्म ‘फ़राज़’ (2022) से फिल्‍म इंडस्‍ट्री में अपने अभिनय की शुरुआत की। इस फिल्‍म में उनके व्‍दारा निभाए गए फ़राज हुसैन के किरदार को काफी पसंद किया गया।

‘पिताजी प्लीज कास्‍ट’ (2019) के बाद ज़हान कपूर पृथ्‍वी थियेटर के एक और नाटक ‘सियाचिन लीड’ (2023) में नजर आए। ज़हान कपूर ने इस साल थ्रिलर सीरीज़ ‘ब्लैक वारंट’ (2025) के जरिए टीवी पर डेब्‍यू किया। इस में उन्‍होंने सुनील गुप्‍ता का किरदार निभाया है।

फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता के साथ एक मैगज़ीन के लिए फोटो शूट कर चुके ज़हान अक्षत वर्मा द्वारा निर्देशित अमेज़ॅन प्राइम वीडियो वेब श्रृंखला ‘जनता बैंड’ में भी नजर आ चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,871 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress