अलाव की गर्माहट हो,
तिल-गुड़ के लड्डुओं की मिठास की शुभकामनाएं !
सुख खड़ा हो द्वार आपके, शान्ति और समृद्धि का वास हो,
कोई न हताश हो, चहुंओर उल्लास हो
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं !
खुशियों की तरंग हो, आसमां में हर तरफ पतंग ही पतंग हो,
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं !
विश्वास की डोर टूटे ना, अपनो का साथ कभी छूटे ना,
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं !
हर सपनों को उड़ान मिले, हर किसी को नया आसमान मिले,
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं !
खिचड़ी खूब खाएं, भगवान भास्कर का आशीर्वाद मस्तक लगाएं,
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं !
सुंदर हमारे कर्म हों, शुभ पर्व हर पल सुख की बयार हो,
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं !
उदार हमारे मन हों, स्नान-दान-ध्यान और धर्म हों,
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं !
यश हो, वैभव हो, आरती की थाली हो, चहुंओर खुशहाली हो,
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं !
साल का पहला पर्व है, सुनहले फूल खिल रहे, दिल से दिल हैं मिल रहे,
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं !
गंगा दर्शन हो , मंगल-कीर्तन हों, नवल प्रकाश हो,
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं !
जीवन स्पंदन हो, पुण्यार्जन हो, झंकृत हर तन-मन हो,
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं !
सुनील कुमार महला