कैसे जियें

2
190

औद्योगिक नगरों की चिमनी से,

कण कण वायु प्रदूषित होती।

वाहन वायु प्रदूषित करते,

वायु प्रदूषण का विष रिस कर,

निर्जीव फेफड़े कर जायेगा,

कैसै न कैसे जिया जायेगा।

 

गंगा यमुना भी पवित्र कंहाँ हैं,

घुला रसायन विष इनमे है,

प्रदूषण धरा के नीचे भी है,

कूंओँ का पानी भी विषैला,

अंड़ितयों पर घात केरेगा,

कैसे न कैसे जिया जायेगा।

 

चिरैयों का संगीत भुलाया

झर झर झरनों की ध्वनि

कोलाहल मे लुप्त हो गई,

कभी लाउडस्पीकर पर भजन-कीर्तन,

कभी डी.जे. की धुन पर थिरकन,

कभी वाहनो की पी पी पों पों,

ध्वनि प्रदूषण का यह स्तर,

कान के पर्दे खा जायेगा,

कैसे न कैसे जिया जायेगा।

 

बलात्कार मासूमो का हो,

बम विसफोट आतंकवाद हो,

ख़ून जहाँ निर्दोषों का हो

भ्रष्टाचार का मुँह फैला हो,

मन मस्तिष्क प्रदूषित हो,

तब हमसे ना जिया जायेगा।

 

Previous articleभारतवर्ष- सौरभ राय ‘भगीरथ’
Next articleतारों को सुलझानें नहीं उलझानें आयें थे रहमान मलिक
बीनू भटनागर
मनोविज्ञान में एमए की डिग्री हासिल करनेवाली व हिन्दी में रुचि रखने वाली बीनू जी ने रचनात्मक लेखन जीवन में बहुत देर से आरंभ किया, 52 वर्ष की उम्र के बाद कुछ पत्रिकाओं मे जैसे सरिता, गृहलक्ष्मी, जान्हवी और माधुरी सहित कुछ ग़ैर व्यवसायी पत्रिकाओं मे कई कवितायें और लेख प्रकाशित हो चुके हैं। लेखों के विषय सामाजिक, सांसकृतिक, मनोवैज्ञानिक, सामयिक, साहित्यिक धार्मिक, अंधविश्वास और आध्यात्मिकता से जुडे हैं।

2 COMMENTS

  1. बीनू भटनागर जी की रचनाओं को पढना यथार्थ को पहचानना है . उनकी
    मौजूदा कविता इसकी साक्षी है . इस उम्दा कविता के लिए उन्हें बधाई .

Leave a Reply to Binu Bhatnagat Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here