वसुधा कैसे मुस्कुराये !

1
197

mertoवसुधा कैसे मुस्कुराये !

एक सौ बाईस करोड़ का बोझ,

कैसे उठा पाये !

बाग़ बग़ीचे खेत खलिहान सिमटे,

फसल कोई कैसे सींचे ।

सबको खाना कैसे खिलाये !

वसुधा कैसे मुस्कुराये !

 

सूखते जल-स्त्रोत जायें,

प्रदूषण ना रोक पायें,

धरा के नीचे का पानी,

और नीचे होता जाये,

प्यास सबकी कैसे बुझाये!

वसुधा कैसे मुस्कुराये !

 

बहुत सी सड़कें बनाईं,

करोड़ों गाड़ियाँ चलाईं,

नीचे भी मैट्रो बनाई,

कितनी गहरी करी खुदाई,

सबको कहाँ कैसे पंहुचाये !

वसुधा कैसे मु्स्कुराये !

 

जंगल कम होते ही जायें,

पवन प्रदूषण बढ़ता ही जाये,

पृथ्वी हरी भरी न हो तो,

वायु कैसे शुद्ध होगी ,

सांस कैसे ली जाये !

वसुधा कैसे मुस्कुराये !

 

1 COMMENT

Leave a Reply to PRAN SHARMA Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here