पति पत्नी ओर तलाक

यह जो पत्नी है मेरी
दुखो की कहानी है मेरी
क्लेश करणी है जो मेरी
वेतन को हरने वाली हे मेरी
छुटकारा मिले पत्नी से कैसे
तलाक दिलाओ उससे कैसे

जज साहब बोले
अगर कोई गवाह हो तुम्हारा
पेश करो अदालत में उसको
साक्ष्य है कोई पास तुम्हारे
प्रार्थना पत्र साथ लगाओ उसको
अगर वकील कोई हो तुम्हारा
बुलाओ अदालत में भी उसको
जो कर सके पेश केस तुम्हारा
मै दे सकु ठीक न्याय तुमको

पत्नी बोली ,
जज साहब मेरी भी तुम सुन लो
विनती भी मेरी ध्यान से सुन लो
मेरे पति घर रोज देर से आते
ओवर टाइम का बहाना बनाते
कोई गर्ल फ्रेंड है ऑफिस में इनके
जो साथ में काम करती है इनके
उसके साथ ये गुलछर्रे उड़ाते
सारा वेतन उसके साथ उड़ाते
होटल में भी उसको ले जाते
भारी बिल ये उसका चुकाते
पिक्चर भी उसको ले जाते
मेरे को कभी नहीं ले जाते
जब कभी ये बाहर जाते
उसको ही संग ले जाते
मुझको कभी नहीं ले जाते
यही दुखो का है कारण मेरा
जल्द उद्धार करो अब मेरा
यह विनती है मेरी तुमको
जल्द तलाक दिलाओ मुझको

जज साहब बोले,
यह सब लिख कर दो मुझको
अगर है कोई वकील तुम्हारा
बुलाओ अदालत में तुम उसको
अगर गवाह हो कोई तुम्हारा
अदालत में पेश करो तुम उसको

पति का वकील बोला,
सर,मोक्किल है जो मेरा
मामूली सा क्लर्क है दफ्तर में
बहुत कम रुपए मिलते वेतन में
गुजारा नहीं चलता इस वेतन में
सर,महँगाई बहुत बढ़ी है
कीमते आसमान में चढ़ी है
इसलिए वह ओवर टाइम करता
किसी तरह बीबी बच्चो का पेट भरता
बिल्कुल निर्दोष है मोक्किल मेरा
असहाय है अब मोक्किल मेरा
झूठे आरोप लगाये है उस पर
तलाक दिलाओ उसको तत्पर

पत्नी का वकील बोला,
विपक्षी पति है जो मेरे मोक्किल का
परवाह नहीं करता मरे मोक्किल का
झूठा व मक्कार वह हद से ज्यादा
विश्वास नही करना उसका ज्यादा
सी सी टी वी पेश करता हूँ उसका
दिखाई दे रहा है किश लेता उसका
होटल का बिल पेश कर रहा हूँ तुमको
मूवी के टिकिट भी दिखा रहा हूँ तुमको
मौज मस्ती की है दोने ने रल मिलकर
धोखा दिया है मेरे मोक्किल को मिलकर
दफ्टर में लेटे थे बिछा कर बिछोने में
टी.वी देख रहे थे जो लगा था कोने में
पेश करा रहा हूँ ये फोटो भी तुमको
मिलेगी सहायता निर्णय लेने में तुमको

पति का वकील गुस्से में जरा बोला
अपनी दलील देते हुए जज से बोला
पिक्चर के टिकिट नहीं थे इनके
जो पेश किये गये थे साक्ष्य बनके
लिए थे ये टिकिट ऐसे दो लोगो से
जो निकले थे कभी सिनेमा घर से
फोटो भी नहीं है असल में इनकी
बड़ी टेक्निक से फोटो बनाई इनकी
एक फोटो दूसरी फोटो के साथ जोड़े
पेश करूंगा उस फोटोग्राफर को
जिसने बनाये फोटो के ऐसे जोड़े
ये सब जो कुछ कह ओर दे रहे है
केवल झूठ का पुलिंदा पेश कर रहे है

जज बोले, अब कोर्ट को बंद करते है
अगली सुनवाई एक अप्रैल को करते है

Previous article कानून से क्या रुकेगा दलित उत्पीड़न  ? 
Next articleबेइज़्ज़ती सर्वत्र अर्जयेत
आर के रस्तोगी
जन्म हिंडन नदी के किनारे बसे ग्राम सुराना जो कि गाज़ियाबाद जिले में है एक वैश्य परिवार में हुआ | इनकी शुरू की शिक्षा तीसरी कक्षा तक गोंव में हुई | बाद में डैकेती पड़ने के कारण इनका सारा परिवार मेरठ में आ गया वही पर इनकी शिक्षा पूरी हुई |प्रारम्भ से ही श्री रस्तोगी जी पढने लिखने में काफी होशियार ओर होनहार छात्र रहे और काव्य रचना करते रहे |आप डबल पोस्ट ग्रेजुएट (अर्थशास्त्र व कामर्स) में है तथा सी ए आई आई बी भी है जो बैंकिंग क्षेत्र में सबसे उच्चतम डिग्री है | हिंदी में विशेष रूचि रखते है ओर पिछले तीस वर्षो से लिख रहे है | ये व्यंगात्मक शैली में देश की परीस्थितियो पर कभी भी लिखने से नहीं चूकते | ये लन्दन भी रहे और वहाँ पर भी बैंको से सम्बंधित लेख लिखते रहे थे| आप भारतीय स्टेट बैंक से मुख्य प्रबन्धक पद से रिटायर हुए है | बैंक में भी हाउस मैगजीन के सम्पादक रहे और बैंक की बुक ऑफ़ इंस्ट्रक्शन का हिंदी में अनुवाद किया जो एक कठिन कार्य था| संपर्क : 9971006425

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here