प्रवक्ता न्यूज़

झारखंड में खुफिया अधिकारी की हत्या

 झारखंड में नक्सलवादियों ने बंधक बनाए गए खुफिया विभाग के इंस्पेक्टर फ्रांसिस इंदुवर की हत्या कर दी है। वे अपने नेता कोबड़ गांधी समेत तीन साथियों की रिहाई की मांग कर रहे थे।

यह कदम नक्सलवादियों ने केंद्र सरकार के उस रवैए के बाद उठाया है जिसमें सरकार ने झारखंड में बंधक पुलिस अधिकारी को नक्सलियों के चंगुल से मुक्त कराने के लिए उनके नेता कोबड़ गांधी सहित तीन नक्सली नेताओं की रिहाई के बारे में  किसी भी तरह की बातचीत नहीं करने संबंधित बयान दिया था।

उधर सुरक्षा एजेंसियां बंधक बनाए गए इंस्पेक्टर फ्रांसिस इंदुवर की तलाश तेज कर दी थी। लेकिन मीडिया में आ रही खबर के अनुसार अब वे जीवित नहीं हैं।

 इंदुवर का 30 सितंबर को खुंटी जिले से अपहरण किया गया था। नक्सलवादियों ने इंदुवर को छोड़ने के बदले कोबड़ गांधी सहित अपने तीन नेताओं को रिहा की मांग कर रहे थे।