इंटरनेट पर हिन्दी वालों में भाषायी विभ्रम

-जगदीश्‍वर चतुर्वेदी

समझ में नहीं आता कहां से बात शुरू करूँ,शर्म भी आती है और गुस्सा भी आ रहा है। वे चाहते हैं संवाद करना लेकिन जानते ही नहीं हैं कि क्या कर रहे हैं,वे मेरे दोस्त हैं। बुद्धिमान और विद्वान दोस्त हैं। वे तकनीक सक्षम हैं । किसी न किसी हुनर में विशेषज्ञ हैं। उनके पास अभिव्यक्ति के लिए अनगिनत विषय हैं।

वे हिन्दी जानते हैं । हिन्दी अधिकांश की आजीविका है। वे कम्प्यूटर भी जानते हैं। वे यह भी जानते हैं कि गूगल में अनुवाद की व्यवस्था है। इसके बाबजूद वे इंटरनेट पर हिन्दी फॉण्ट में नहीं लिखते अपनी अभिव्यक्ति को अंग्रेजी में हिन्दी के जरिए व्यक्त करते हैं। मैं नहीं समझ पा रहा हूँ कि वे ऐसा क्यों कर रहे हैं ? लेकिन मैं विनम्रता के साथ हिन्दी भाषी इंटरनेट यूजरों से अपील करना चाहता हूँ कि वे नेट पर हिन्दी में लिखें। इससे नेट पर हिन्दी समृद्ध होगी।

नेट पर हिन्दीभाषी जितनी बड़ी मात्रा में रमण कर रहे हैं और वर्चुअल घुमक्कड़ी करते हुए फेसबुक और अन्य रूपों में अपने को अभिव्यक्त कर रहे हैं यह आनंद की चीज है। मैं साफतौर पर कहना चाहता हूँ कि हिन्दी का अंग्रेजी के जरिए उपयोग उनके लिए तो शोभा देता है जो हिन्दी लिखने में असमर्थ हैं। लेकिन जो हिन्दी लिखने में समर्थ हैं उन्हें हिन्दी फॉण्ट का ही इस्तेमाल करना चाहिए।

यूनीकोड फॉण्ट की खूबी है वह यूजर को अंधभाषाभाषी नहीं बनाता। आप ज्योंही यूनीकोड में गए आपको भाषायी फंडामेंटलिज्म से मुक्ति मिल जाती है। हिन्दी के बुद्धिजीवी, फिल्म अभिनेता-अभिनेत्री,साहित्यकार और पत्रकार नेट पर हिन्दी में ही लिखें तो इससे हिन्दी की अंतर्राष्ट्रीय ताकत बढ़ेगी।

अंग्रेजी में हिन्दी लिखने वाले नेट यूजर यह क्यों सोचते कि उन्हें जो हिन्दी में नहीं पढ़ सकता वह गूगल से अनुवाद कर लेगा। आप ईमेल हिन्दी में लिखें,फेसबुक पर हिन्दी में लिखें,ब्लॉग पर हिन्दी में लिखें।

यूनीकोड फॉण्ट लोकतांत्रिक है। यह सहिष्णु बनाता है। मित्र बनाता है। दूरियां कम करता है। संपर्क-संबंध को सहज बनाता है। इस फॉण्ट के इस्तेमाल का अर्थ है कि आप अपनी अभिव्यक्ति को विश्व भाषा संसार के हवाले कर रहे हैं। यूनीकोड फॉण्ट मित्र फॉण्ट है आप कृपया इसका इस्तेमाल करके तो देखें आपकी अभिव्यक्ति की दुनिया बदल जाएगी।

दूसरी महत्वपूर्ण बात यह है कि भाषा को तकनीक के सहारे नहीं बचा सकते। कुछ लोग सोचते हैं कि भाषा को गूगल के अनुवाद के सहारे हम बचा लेंगे तो वे गलत सोचते हैं। भाषा को सीखकर और लिखकर ही बचा सकते हैं। भाषा अनुवाद की चीज नहीं है। अनुवाद से भाषा नहीं बचती।

मुझे यह खतरा महसूस हो रहा है कि हिन्दी का नेट यूजर यदि हिन्दी में लिखना नहीं सीखता या उसका व्यवहार नहीं करता तो एक समय के बाद हिन्दी को पढ़ाने वाले भी नहीं मिलेंगे। हिन्दी हमारी भाषा है और यह गर्व की बात है कि हम हिन्दी में लिखते हैं। हमारी अंग्रेजियत हिन्दी के प्रयोग से कम नहीं हो जाती। अंग्रेजियत में जीने वाले लोग अंग्रेजी में लिखें लेकिन कृपा करके हिन्दी को अंग्रेजी में न लिखें। यह भाषा का अपमान है। उसकी अक्षमता की तरफ इशारा है। नेट पर हिन्दी तब तक अक्षम थी जब तक हिन्दी का यूनीकोड फॉण्ट नहीं था लेकिन आज ऐसा नहीं है। यूजर जब अपनी स्वाभाविक भाषा,परिवेश की भाषा का प्रयोग भ्रष्ट ढ़ंग से करता है तो अपने भाषायी विभ्रम को प्रस्तुत करता है। अंग्रेजी में हिन्दी लिखना भाषायी विभ्रम है। भाषायी विभ्रम निजी अस्मिता की मौत है। हम गंभीरता से सोचें कि हम भाषायी विभ्रम के सहारे क्यों मरना चाहते हैं ?

15 COMMENTS

  1. मै चतुबेदी जी के विचारों से समत हूँ |आशा है आर सिंह जी और प्रो .मधुसुदन जी की सलाह पर लोग ध्यान देगे |

  2. श्रीमान चतुर्वेदी जी बिलकुल सही कह रहे है. आपकी चिंता जायज है.
    रोमन हिंदी से हिंदी का नुक्सान नहीं होगा तो फायदा बिलकुल नहीं होगा. रोमन हिंदी में लिखा गया पढना बहुत जटिल कार्य है. जब उनीकोड फॉण्ट उपलब्ध है, फायरफोक्स, एपिक आदि में बहुत आसानी से बहुत हिंदी लिखी जा सकती है फिर क्यों रोमन हिंदी लिखकर हिंदी का आपमान करना.

  3. श्री जगदीश्वर जी सही कह रहे है. रोमन हिंदी पढने में वाकई बहुत परिशानी होती है . वराह भी अच्छा है. कई बार इंटरनेट एक्स्प्लोरर और फायरफोक्स हिंदी Unicode फॉण्ट सुप्पोर्ट नहीं करते है.

    आजकल **एपिक** **EPIC** एक्स्प्लोरर डाउनलोड करके उपयोग करके देखिये. बहुत फास्ट है और Unicode फॉण्ट बहुत शीग्रता से लिख जाते है.

  4. आपने लिखा सही है पर आपको एसके पिछे छिपे कारण को ढुढना चहिये,पहले एन्ग्लिश फ़ोन्ट मे लिखना फ़िर उसे कोपि करना समय को ज्यदा लगाने जैसा है,हर किसि का नेट कनेक्शन इअतनी स्पिड का नही होता है कि ओन्लिने कन्वेर्ट करे,मेर ही उधारण लिजिये मे पहले एन्ग्लिश फ़ोन्ट मे ही लिखता था,पर अब पहले बराह मे लिखता हु फ़िर उससे कोपि करता हु पर जब मोबिले मे नेत चलाता हु तो रोमन मे हि लिखता हु………………भावनाओ को समझिये,फ़ोन्ट रोमन मे या हिन्दि मे या किसि ओर मे लिखना महत्व्पुण नही है जितना क्या लिखा है महत्वपुर्ण है.

  5. बिल्कुल सही लिखा है आपने. हमें अब भाषाई गुलामी से मुक्त हो जाना चाहिए. हिंदी भाषा और लिपि की शक्ति विश्व में अपनी विशिष्ट साख रखती है. ये प्राण है हमारी. मैं तो प्राय: अपने फेसबुक के मित्रों से यूनिकोड में टाइप करने की अपील करता हूँ. यह होना चाहिए.

  6. चतुर्वेदीजी बधाई .कमसे कम एकबार तो आप अपनी वामपंथी विचारधारा से अलग हटें.

  7. चतुर्वेदी जी, अभी किसी भी विशेष आर्थिक प्रोत्साहन बिना ही, हिंदी भारतमें फैली है। मुरारी बापु गुजरातमें भी तुलसी रामायण पर ही प्रवचन करते हैं। बंगलूरू प्रवासपर गया हुआ मेरा मित्र, रामानंद सागर के रामायण को दूर दर्शन पर देखने के लिए, बाहर आंगनमें खडी भीड में लोग इकठ्ठे देखकर चकित होता है। पूछनेपर पता चलता है, कि यह रामायण की हिंदी (संस्कृत निष्ठ) समझने में इन्हे कम कठिन प्रतीत होती है। पाठ: (जो उत्तर भारतीयों के लिए समझने में कठिन है) कि, “==दक्षिण में भी संस्कृत प्रचुर (बहुल) राष्ट्र भाषा स्वीकृत कराना सरल है।==” उत्तर भारतीय इस बिंदुकी ओर दुर्लक्ष्य़ करके हिंदीकी हानि करते हैं। इसे “राष्ट्र भाषा भारती ” नाम देनेसे और ==”सारे गैर उत्तरभारतियों की समिति” गठित करनेसे काम सरल होगा।
    व्याकरण खडी बोलीका, शब्द सारी(तमिल — कश्मिर, उर्दु सहित सभी) भाषाओंसे लिए गए, हो। नौकरियों में उन्नति “भाषा भारती” के आधारपर हो। फिर देखिए “भाषा भारती” आगे बढती है, या नहीं।बहुत कुछ कहना है, पर संक्षेप में अभी यहीं छोडता हूं।

  8. मित्रों—“बाराहा” का फॉंट बडा सरल है। और निःशुल्क भी।गुजराती, मराठी, बंगला, पंजाबी, तमिल, तेलगु …… और संस्कृत सहित सभी भाषाओंकी कुंजियां समान है। http://www.baraha.com पर जाइए। यह टिप्पणी baraha के उपयोग से लिखी गयी है। आप क्ष, श्री, ळ, इत्यादि और वैसेही ज्ञ, ञ, कॅ, कॉ,काँ, इत्यादि भी लिख सकते हैं। जिस दिन आप यह देखेंगे, सोचेंगे कि यह काम पहले क्यों नहीं किया? ॥शुभस्य शीघ्रम्‌॥
    प्रवहमान लेख, तर्क और भाव अभिव्यक्त करने के लिए चतुर्वेदी जी को धन्यवाद।

  9. आप इस मार्गदर्शन के लिए हिदी जगत में वन्दनीय हैं .आपकी प्रेरणा से हम अपनी राष्ट्रभाषा के माध्यम से ही न केवल आई टी अपितु सामाजिक सरोकारों में भी
    उन सुझावों पर अमल करने के लिए प्रयत्नशील हैं .धन्यवाद .

  10. बहुत सही लिखा है आपने ………….
    हिंदी को लिखकर ही बचाया जा सकता है, लेकिन अंग्रेजी ने चारों तरफ पावं पसारे हैं , हिंदी दिवस आता है तभी सब को हिंदी की याद आती है……………

  11. बहुत ही सटीक लिखा है आपने…जो लोग रोमन मैं लिखते हैं उन्हें ये समझना चाहिये कि देवनागरी मैं लिखना ही हिंदी होता है…रोमन मैं लिखकर न केवल हिंदी का बल्कि वे अंग्रेजी का भी कबाङा कर रहे हैं….मैने जब से हिंदी मैं लिखने के बारे मैं सोचा और सीखा तब से मैं हिंदी मैं यथासंभव हिंदी मैं ही लिखाता हूं और अब इतना सहज महसूस करता हूं कि कह नहीं सकता……सही हैअंग्रेजी में हिन्दी लिखना भाषायी विभ्रम है। भाषायी विभ्रम निजी अस्मिता की मौत है। हम गंभीरता से सोचें कि हम भाषायी विभ्रम के सहारे क्यों मरना चाहते हैं ?

Leave a Reply to omprakash khetrapal Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here