6-7 जून को जुटेंगे देश के प्रख्यात साहित्यकार

monoरायपुर। छत्तीसगढ़ की पहली और साहित्य, संस्कृति एवं भाषा की अंतरराष्ट्रीय मासिक वेब पत्रिका सृजनगाथा डॉट कॉम द्वारा दिये जाने वाला प्रतिष्ठित और तृतीय सृजनगाथा सम्मान की घोषणा कर दी गई है।

सृजनगाथा अलंकरण से नवाजे जायेंगे रचनाकर्मी

मीडिया की विभिन्न विधाओं में प्रतिवर्ष दिये जाने वाला यह सम्मान इस वर्ष सर्व श्री रवि भोई, रायपुर (पत्रकारिता), श्री महावीर अग्रवील, दुर्ग (लघुपत्रिका), श्री शिवशरण पांडेय, रायगढ़ (फ़ोटोग्राफ़ी), रणवीर सिंह चौहान, दंतेवाड़ा (वेब-पत्रकारिता), मिर्जा मसूद, रायपुर (रेडियो), राजेश मिश्रा, रायपुर (इलेक्ट्रानिक पत्रकारिता), अशोक सिंघई, कमलेश्वर साहू भिलाई, एवं बी. एल. पॉल, कोरिया (साहित्य) को दिया जा रहा है। सृजनगाथा के संपादक जयप्रकाश मानस ने बताया है कि यह सम्मान सृजनगाथा डॉट कॉम के तीन वर्ष पूर्ण होने पर 7 जून, 2009 को एक समारोह में प्रदान किया जायेगा।

उक्त अवसर पर संस्था द्वारा ‘नयी प्रौद्योगिकी और साहित्य की चुनौतियाँ’ विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में देश के नामचीन आलोचक, कवि, संपादक सर्वश्री केदार नाथ सिंह (दिल्ली), नंदकिशोर आचार्य (जयपुर), विश्वनाथ प्रसाद तिवारी (गोरखपुर), विजय बहादुर सिंह (कोलकाता), मैनेजर पांडेय (दिल्ली), प्रो. धनंजय वर्मा (भोपाल), नंदकिशोर आचार्य (जयपुर), अरुण कमल (पटना), कर्मेन्दु शिशिर (पटना), राजेश जोशी (भोपाल), लीलाधर मंडलोई (दिल्ली), विश्वजीत सेन (पटना), प्रभात त्रिपाठी (रायगढ़), डॉ. बलदेव (रायगढ़), हेमंत शेष (जयपुर), विश्वरंजन, व अनिल विभाकर (रायपुर) आदि शिरकत करेंगे।

लघु पत्रिका ‘नई दिशाएँ’ के प्रधान संपादक एस. अहमद ने बताया कि पत्रिका के दो वर्ष पूर्ण होने पर इसी तारतम्य में समकालीन कविता के वरिष्ठ हस्ताक्षर विश्वरंजन की कविताओं पर केंद्रित संगोष्ठी 6 जून को होगी जिसमें ये सभी वरिष्ठ रचनाकार भाग लेंगे। संगोष्ठी का विषय ‘’विश्वरंजन की कविता में राजनीतिक परिप्रेक्ष्य” रखा गया है। इसके अलावा देश के ये वरिष्ठ कवि अपनी कविताओं का भी पाठ करेंगे। उक्त अवसर पर श्री विश्वरंजन की कृति के तीसरे संस्करण का विमोचन भी किया जायेगा।

-जयप्रकाश मानस/एस. अहमद

2 COMMENTS

Leave a Reply to समीर लाल Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here