न्याय , ,आरक्षण , ,आरक्षण विरोध __यह सब क्या है ?

राकेश कुमार आर्या

देश में कुछ लोगों ने ऐसा परिवेश सृजित करने का कुत्सित प्रयास किया है कि देश का बहुसंख्यक समाज परस्पर एकता का प्रदर्शन न कर सके । ओवैसी ने संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के समय दलित और अल्पसंख्यकों के साथ होने वाले अन्याय को उठाया, , उससे ऐसा लगा कि जैसे अन्याय उन्हीं के साथ हो रहा है और शेष लोगों के साथ कोई अन्याय नहीं हो रहा है । जम्मू कश्मीर के विषय में फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें भी इंसाफ चाहिए । ओवैसी ने जिस चतुरता से अपनी बात रखी उससे उनकी सोच स्पष्ट होती है कि वह दलितों को हिंदू समाज से अलग कर देखना चाहते हैं , जबकि फारूक अब्दुल्ला के लिए कश्मीर से अलग कुछ नहीं है । उन्हें केवल कश्मीर के साथ नाइंसाफी होती दिखाई देती है । ।इसी प्रकार तेलुगूदेशम को केवल आंध्र प्रदेश के साथ अन्याय होता हुआ दिखता है ।
देश के विषय में और थोड़ा सोचें तो किसी क्षेत्र, समुदाय , वर्ग या संप्रदाय के अनेकों ठेकेदार आपको मिलेंगे जो अपने अपने क्षेत्र, समुदाय , वर्ग या संप्रदाय के साथ होने वाले अन्याय का रोना आपके सामने रोने लगेंगे । आरक्षण समर्थक कहेंगे कि हमारे साथ अन्याय होता रहा है और आज भी हो रहा है , इसलिए हम सबसे अधिक पीड़ित हैं , उत्पीड़ित हैं । जबकि आरक्षण विरोधी कहेंगे कि हमारे साथ अन्याय हो रहा है और आरक्षण के नाम पर हमारी प्रतिभा कुंठित व अपमानित हो रही है । इसी प्रकार देश में अन्याय और अपमान की अपने-अपने ढंग से परिभाषा सब लोगों ने गढ़ ली है । अपने स्वार्थ को उन्होंने अपने आप न्याय अन्याय और मान-अपमान के साथ जोड़ लिया है । जिससे देश में अव्यवस्था फैल रही है और हम इस अव्यवस्था के चलते देश में अराजकता का परिवेश सृजित कर रहे हैं । इन सब के मध्य भारत माता के साथ होने वाले अन्याय और अपमान की चिंता किसी को नहीं है ? फलस्वरुप कश्मीर शेष देश के लिए क्या दे सकता है और क्या उसे देना चाहिए ? – इस बात पर कोई भी ‘ फारूक अब्दुल्ला ‘ संसद या उससे बाहर कभी नहीं बोलेगा ,। मुसलमान और दलितों को देश के लिए क्या देना चाहिए इस पर कोई ‘ ओवैसी’ नहीं बोलेगा । इसी प्रकार आरक्षण समर्थकों के अधिकारों को आरक्षण विरोधी कब तक खाते रहेंगे ? – इस पर कोई नहीं बोलेगा और ना ही आरक्षण विरोधियों की प्रतिभा के हो रहे दोहन पर कैसे रोक लगे ?– इस पर कोई बोलेगा । सबको अपने अपने अधिकारों की चिंता है । फलस्वरुप सब के सब देश के कंकाल को नोंच रहे हैं ।
यह प्रवृत्ति युद्ध की घोषणा कराती जान पड़ती हैं । सामाजिक विसंगतियों को हवा दे देकर एक वर्ग के विरुद्ध लोगों को भड़काने का प्रयास किया जाता है या वह आंकड़े दिए जाते हैं जो समाज को विकास की राह पर न ले जा कर विनाश की राह पर ले जाएंगे । आरक्षण समर्थकों ने वह आंकड़े जुटा लिए हैं जिनसे देश के जातीय स्वरूप को विकृत करने में सहायता मिल रही है और देश में एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए जातीय सेनाएं बनाई जा रही हैं और आरक्षण विरोधियों ने भी लंगर लंगोट कस लिए हैं । लगता है खूनी कुश्ती की तैयारियां देश में हो रही हैं ।
क्या कोई मुझे बता सकता है कि ऐसा क्यों हो रहा है? हम अपने ही लोगों के विरुद्ध क्यों लामबंद होते जा रहे हैं ?– यह स्थिति हमारे लिए कितनी सुखद होगी या दुखद होगी ,- इस पर विचार करने की आवश्यकता है । आरक्षण समर्थकों के भीतर एक भी ऐसा योद्धा नहीं है जो समाज में उतर कर सामाजिक क्रांति का बिगुल फूंक सके और समाज को समतामूलक परिवेश देने का साहस कर सके, जातिविहीन समाज की स्थापना कर सके और वेद के सं गच्छध्वं सं वदध्वं सं वो मनांसि जानताम् के आधार पर लोगों को साथ लेकर चलने की प्रेरणा देकर स्वयं ही एक-दूसरे के अधिकारों का सम्मान करने के लिए प्रेरित कर सकें । इसी प्रकार आरक्षण विरोधियों में भी कोई ऐसा ऋषि नहीं है जिसका चिंतन सर्व मंगल कामना से प्रेरित हो और जो समाज में हो रहे जातीय संघर्ष कीचूलों को मजबूती दे सके । इस प्रकार समाज नेतृत्वविहीन है, इसीलिए छोटी-छोटी सभाओं में , समारोहों में, सार्वजनिक स्थानों पर लोग आपको या तो आरक्षण के विरोध में या समर्थन में तथ्यों के आधार पर बातें करते मिल जाएंगे । यह लोग समाज में जातीय संघर्ष की भावना को चुपचाप बढ़ाने का राष्ट्र विरोधी कार्य करते होते हैं, पर स्वयं को बहुत बड़ा चिंतक और जाति विशेष का विद्वान समझने की भूल करते हैं ।
इन्हें पता नहीं होता कि उनके इन कार्यों से भारत माता कितनी घायल होती है? इनके चिंतन में ऐसी समग्रता नहीं होती जो जातीविहीन समाज की स्थापना कर सके और वेद केसम कसम संवत तुम सम वह मानसी जानता के आधार पर लोगों को साथ लेकर चलने की प्रेरणा देकर स्वयं ही एक दूसरे के अधिकारों का सम्मान करने के लिए तेरी चक्कर सके इसी प्रकार आरक्षण विरोधियों मैं भी कोई ऐसा ऋषि नहीं जिसका चिंतन सर मंगल कामना से प्रेरित हो और जो समाज में हो रही जातीय संघर्ष की चुनो को मजबूती दे सके इस प्रकार समाज नेतृत्व विहीन हैं इसीलिए छोटी-छोटी स्वभाव समारोह ओन सार्वजनिक स्थानों पर लोग आपको याद तो आरक्षण के विरोध में या समर्थन में सक्षम के आधार पर बात करते मिल जाएंगे यह लोग समाज में जाती संघर्ष की भावना को चुपचाप पढ़ाने का राष्ट्रद्रोही कार्य करते होते हैं पर स्वयं को बहुत बड़ा चिंतक और जाति विशेष का विद्वान समझने की भूल करते हैं पता नहीं होता कि भारत माता कितनी हेल्प होती है इनके चिंतन की से मैं समझता नहीं होती सर्व जनता सर्वजन सुखा एक अभाव नहीं होता यह जाती हे आधार पर साहस कर सके जाती रिंग समाज की स्थापना कर सके और वेद कसम कसम संवत तुम सम वह मानसी जानता के आधार पर लोगों को साथ लेकर चलने की प्रेरणा देकर स्वयं ही एक दूसरे के अधिकारों का सम्मान करने के लिए तेरी चक्कर सके इसी प्रकार आरक्षण विरोधियों मैं भी कोई ऐसा ऋषि नहीं जिसका चिंतन सर मंगल कामना से प्रेरित हो और जो समाज में हो रही जातीय संघर्ष की चुनो को मजबूती दे सके इस प्रकार समाज नेतृत्व विहीन हैं इसीलिए छोटी-छोटी स्वभाव समारोह ओन सार्वजनिक स्थानों पर लोग आपको याद तो आरक्षण के विरोध में या समर्थन में सक्षम के आधार पर बात करते मिल जाएंगे यह लोग समाज में जाती संघर्ष की भावना को चुपचाप पढ़ाने का राष्ट्रद्रोही कार्य करते होते हैं पर स्वयं को बहुत बड़ा चिंतक और जाति विशेष का विद्वान समझने की भूल करते हैं पता नहीं होता कि भारत माता कितनी हेल्प होती है इनके चिंतन की से मैं समझता नहीं होती सर्व जनता सर्वजन सुखा एक अभाव नहीं होता यह जाती हे आधार पर समा साहस कर सके जाती रिंग समाज की स्थापना कर सके और वेद कसम कसम संवत तुम सम वह मानसी जानता के आधार पर लोगों को साथ लेकर चलने की प्रेरणा देकर स्वयं ही एक दूसरे के अधिकारों का सम्मान करने के लिए तेरी चक्कर सके इसी प्रकार आरक्षण विरोधियों मैं भी कोई ऐसा ऋषि नहीं जिसका चिंतन सर मंगल कामना से प्रेरित हो और जो समाज में हो रही जातीय संघर्ष की चुनो को मजबूती दे सके इस प्रकार समाज नेतृत्व विहीन हैं इसीलिए छोटी-छोटी स्वभाव समारोह ओन सार्वजनिक स्थानों पर लोग आपको याद तो आरक्षण के विरोध में या समर्थन में सक्षम के आधार पर बात करते मिल जाएंगे यह लोग समाज में जाती संघर्ष की भावना को चुपचाप पढ़ाने का राष्ट्रद्रोही कार्य करते होते हैं पर स्वयं को बहुत बड़ा चिंतक और जाति विशेष का विद्वान समझने की भूल करते हैं पता नहीं होता कि भारत माता कितनी घायल होती है इनके चिंतन में समग्रता नहीं होती , सर्वजन सुखाय औऱ सर्वजन हिताय का भाव नहीं होता । यह जातीय आधार पर समाज का ध्रुवीकरण कर समाज की सामूहिक भावना की हत्या करते हैं और देश के विखंडन का मार्ग प्रशस्त करते हैं । संघर्ष से बचते हैं और आग लगाने को सहर्ष स्वीकार करते हैं । इसी भावना को ओवैसी जैसे लोग संसद में हवा देते हैं और वह हिंदू समाज को कमजोर करने के उद्देश्य से अपने साथ दलित की बात को जोड़ जाते हैं, जिससे कि उनकी सहानुभूति उन्हें मिल सके । हमारी विखंडित सोच के चलते फारूक अब्दुल्ला केवल कश्मीर तक बोलते हैं और उन्हें अन्याय केवल कश्मीर के साथ होता दिखता है । अब ऐसे में यह समझ नहीं आता कि अन्याय यदि सबके साथ हो रहा है तो अन्याय कर कौन रहा है ? निश्चित रूप से हम सब एक दूसरे के साथ अन्याय कर रहे हैं । अतः जितना संघर्ष इस बात के लिए किया जाता रहा है कि मेरे साथ यह अन्याय हुआ वह अन्याय हुआ , यदि थोड़ी सी उर्जा हम इस बात पर लगा दें कि मैं भी दूसरे के साथ अन्याय कर रहा हूं और आज से मैं ऐसा नहीं करूंगा तो सारी व्यवस्था ठीक हो जाएगी । हम सुधरेंगे जग सुधरेगा ,–यह वही बात है ,.। सारी समस्याओं का यही समाधान है और वेद ने हमें इसे बहुत पहले बताया भी है ।वेद का आदेश है कि चिट्ठी उक्ति कृति अर्थात मनसा वाचा कर्मणा की समता स्थापित करो , जो विचारते हो उसे ही कहो और जो कहते हो उसे ही करो। सारी समस्या समाप्त हो जाएगी।
रात के अंधेरे में अपना निर्माण करो , सदचिंतन करो । इससे राष्ट्र निर्माण होगा ।यह वैदिक आदर्श है – इस वैदिक आदर्श से व्यक्ति का चरित्र प्रबल होता था ,। आज इस आदर्श के विपरीत आचरण हो रहा है । रात के अंधेरे में लोग विध्वंस मचाते हैं, निंदनीय कृत्य करते हैं और प्रातः काल उठते ही सफेद कपड़े पहनकर समाज और राष्ट्र निर्माण का उपदेश देने लगते हैं । ऐसे वाहियात लोग तिरंगे में लिपटकर जा रहे हैं जिनका चरित्र दोगला है , जिन की बातें दोगली और जिनका व्यक्तित्व दोगला रहा । जिन्होंने कितने ही अपराध या पाप कृत्य किए और कितनी ही महिला मित्र बनाईं। इसी प्रवृत्ति ने देश में अधिकारों की आग भड़काई है । देश के जिम्मेदार , समझदार और ईमानदार लोगों का ध्रुवीकरण कर समाज की सामूहिक भावना की हत्या करते हैं और देश के विखंडन का मार्ग प्रशस्त करते हैं, संघर्ष से बचते हैं और आग लगाने को सहर्ष स्वीकार करतें हैं । इसी भावना को ओवेसी जैसे लोग संसद में हवा देते हैं और वह हिंदू समाज को कमजोर करने के उद्देश्य से अपने साथ दलित की बात को जोड़ जाते हैं। जिससे कि उनकी सहानुभूति उन्हें मिल सके हमारी विखंडित सोच के चलते फारूख अब्दुल्ला केवल कश्मीर तक बोलते हैं और उन्हें अन्याय केवल कश्मीर के साथ होता दीखता है ।अब ऐसे में यह समझ नहीं आता कि अन्याय यदि सबके साथ हो रहा है तो कर कौन रहा है ? निश्चित रूप से हम सब एक दूसरे के साथ अन्याय कर रहे हैं । अतः जनता का ध्रुवीकरण कर समाज की सामूहिक भावना की हत्या करते हैं और देश के विखंडन का मार्ग प्रशस्त करते हैं ।संघर्ष से बचते हैं और आग लगाने को से हर्ष स्वीकार करतें हैं इसी भावना को ओवेसी जैसे लोग संसद में हवा देते हैं और वह हिंदू समाज को कमजोर करने की उद्देश्य से अपने साथ दलित की बात को जोड़ जाते हैं जिससे कि उनकी सहानुभूति उन्हें मिल सके हमारी भी पंडित सोच के चलते फारूख अब्दुल्ला केवल कश्मीर तक बोलते हैं और उन्हें अन्याय केवल कश्मीर के साथ होता दीखता है अब ऐसे में यह समझ यदि थोड़ी सी ऊर्जा हम इस बात पर लगा लें कि मैं भी दूसरे के साथ अन्याय कर रहा हूं और आज से मैं ऐसा नहीं करूंगा तो सारी व्यवस्था ठीक हो जाएगी । हम सुधरेंगे जग सुधरेगा –यह वही बात है । सारी समस्याओं का यही समाधान है और वेद ने हमें इसे बहुत पहले बताया भी है । वेद का आदेश है कि चित्ति , उक्ति और कृति अर्थात मनसा वाचा कर्मणा की साम्यता स्थापित करो । जो विचारते हो , उसे ही कहो और जो कहते हो उसे ही करो । सारी समस्या समाप्त हो जाएगी । रात के अंधेरे में अपना निर्माण करो , सदचिंतन करो । इससे राष्ट्र निर्माण होगा। यह वैदिक आदर्श है , इस वैदिक आदर्श से व्यक्ति का चरित्र प्रबल होता था । आज हम अपने इस आदर्श के विपरीत आचरण कर रहे हैं । रात के अंधेरे में लोग विध्वंस मचाते हैं, निंदनीय कृत्य करते हैं और प्रातः काल उठते ही सफेद कपड़े पहनकर समाज और राष्ट्र निर्माण का उपदेश देने लगते हैं । ऐसे वाहियात लोग मरने के बाद तिरंगे में लिपटकर जा रहे हैं , जिनका चरित्र दोगला रहा और जिनका व्यक्तित्व दोगला रहा ।उनकी इसी प्रवृत्ति ने देश में अधिकारों की आग भड़काई है। देश के जिम्मेदार , समझदार और ईमानदार लोगों को आगे आना चाहिए और भारत की आत्मा की आवाज को सुनकर चलने के लिए देश का परिवेश बनाने का भागीरथ प्रयास करना चाहिए । जिस दिन यह देश अपने मूल चरित्र को समझ लेगा और सब सब के लिए जीना सीख जाएंगे उस दिन सबको पता चल जाएगा कि अन्याय मेरे साथ नहीं हो रहा बल्कि मेरे द्वारा दूसरे के साथ हो रहा है और जिस दिन यह समझ आ जाएगा उस दिन देश से अन्याय , अभाव और अज्ञान सब मिट जाएंगे । तब कानून नहीं होगा , तब केवल धर्म होगा । जी हां , वही धर्म जो हम सबकी रक्षा करता है और कर सकता है ।अतः उसी के लिए जियो और उसी के लिए मरो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,173 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress