भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में बसपा ने किया धरना प्रदर्शन

भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में बसपा ने किया धरना प्रदर्शनभूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में बसपा ने किया धरना प्रदर्शन : नई दिल्ली।केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल और आम आदमी पार्टी की रैली में गजेंद्र की आत्महत्या को लेकर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज राजधानी के जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन किया। दिल्ली प्रदेश बसपा के अध्यक्ष धर्मवीर सिंह अशोक ने कहा कि भूमि अधिग्रहण कानून लाकर केंद्र सरकार ने किसानों की अनदेखी की है। इस कानून से किसानों का बड़ा नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार भूमि अधिग्रहण बिल के जरिए किसानों की जमीन पूंजीपतियों को देना चाहती है। इसका हर स्तर से विरोध किया जाएगा। हम आगे भी इस बिल का विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन करेंगे। वहीं आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की रैली में किसान द्वारा आत्महत्या करना निराशाजनक है। केजरीवाल को इस मामले में आगे बढ़कर गजेंद्र के परिवार की सहायता करनी चाहिए। वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल पर निशाना साधते हुए कहा इससे पहले पार्टी ने उत्तर प्रदेश के बहराइच में बिल के विरोध में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया था ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here