प्रवक्ता न्यूज़

लिमटी खरे ‘हीरा लाल गुप्‍त स्‍मृति पुरूस्‍कार’ से सम्‍मानित

मध्‍य प्रदेश की संस्‍कारधानी जबलपुर के भातखण्‍डे संगीत महाविद्यालय में 24 दिसंबर को स्‍वर्गीय हीरा लाल गुप्‍त स्‍मृति पुरूस्‍कार समारोह में स्‍वर्गीय प्रमिला बिल्‍लोरे साव्‍यासाची अलंकरण से फीचर लेखक और वरिष्‍ठ पत्रकार लिमटी खरे को सम्‍मानित करते जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्‍वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गौतम कल्‍लू और वरिष्‍ठ पत्रकार श्‍याम कटारे।

श्री लिमटी खरे को प्रवक्‍ता डॉट कॉम की ओर से हार्दिक बधाई।