लिथुआनिया ऐम्बैसी की शानदार पार्टी

पिछले  दिनों राजधानी दिल्ली मे लिथुआनिया के दूतावास व  ग्रेट वेव एक्जिम के बीच  एक करार हुआ. इसी को लेकर एक शानदार पार्टी का आयोजन भी हुआ. जिसमें सारंगी वादक कमल साबरी ने अपने परफार्मेंस से उपस्थित मेहमानों मंत्रमुग्ध कर दिया. 
इस पार्टी में पेट्रास  सिमेलिउनस (लिथुआनिया के राजदूत ), अस्ता  कुक्कैते , सारंगी वादक कमाल  साबरी, राजबीर सिंह, इंद्रे सिमेलिउने, क्रिस्टीना के सभरवाल, इरिना  वैन, करिश्मा ए, लिथुआनिया की सरुनस  बिरुतिस,  सिलविऊ  बुचुर  (रोमानिया के राजदूत ) व उनकी पत्नी  ओअना बुचुर आदि भी उपस्थित रहे.

 
इस पार्टी में लिथुआनिया की चॉकलेट, वाइन और वोदका की नई रेंज को सभी ने चखा और हर किसी ने इसे पसंद भी किया . लिथुआनिया के राजदूत पेट्रास  सिमेलिउनस  ने कहा, “लिथुआनिया १९९०  में स्वतंत्र हो गया और अब यह सामाजिक और सांस्कृतिक विकास की दिशा में तेज गति से अपने कदम बढा रहा है. लिथुआनिया और ग्रेट एक्जिम दोनों मिलकर एक नई रोशनी और बेहतर भविष्य लेकर आयेगे ऐसा हमने सोचा है . ”

पेट्रास  सिमेलिउनस ( लिथुआनिया के राजदूत ) ने  बॉलीवुड के फ़िल्म निर्माताओ को लिथुआनिया में आकर अपनी फ़िल्म की शूटिंग करने का भी निमंत्रण दिया और कहा कि,” वो  लिथुआनिया में आये और अपनी फिल्मों में यहाँ की अनदेखी ख़ूबसूरती को दिखाए.”   

पौलिउस  नोर्मंतास  जो कि लिथुआनिया के प्रसिद्ध   फोटोग्राफर हैं वो भी इस पार्टी में थे. उनकी अब तक  ११ किताबे आ चुकी हैं. पिछले दिनों उनकी जो किताब रिलीज़ हुई वो भूटान के बारे में थी.    
अस्ता  कुक्कैते ( वाइस  प्रेसिडेंट  ऑफ़  इंडो  बाल्टिक  चैम्बर  ऑफ़  कॉमर्स ) ने कहा कि, “ मुझे पूरी उम्मीद है कि लिथुआनिया और इंडिया के बीच सांस्कृतिक विरासत, सामाजिक और मनोरंजन के क्षेत्र में  सम्बन्ध बनेगें.” 

लिथुआनिया के दूतावास व  ग्रेट वेव एक्जिम के बीच  हुए करार को लेकर आयोजित 
पार्टी देर रात तक विंडसर  प्लेस में चली जिसमें उपस्थित सभी मेहमानों ने  खाने व पीने का आनंद उठाया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,149 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress