पहचान कहाँ खो गए

0
253

मिलन सिन्हा 

जिन्हें

ढूंढ़ रही थी आँखें

वो कहाँ चले गए

जिन्हें

देख रही थी आँखें

वो पहचान कहाँ खो गए

जिन रास्तों पर

चलने की सीख

गुरुजनों के दी थी

वे रास्ते क्यों अब

सुनसान पड़ गए

जिन पर चलने से

किया था मना

वे रास्ते क्यों अब

भीड़ से पट गए

परवरिश में तो

नहीं थी कोई कमी

फिर बच्चे

माँ – बाप को छोड़ कर

क्यों चले गए

न जाने

किस काम में लग गए

किस भीड़ में खो गए

कैसे रिश्तों की परिभाषा

ऐसे बदलते गए

कैसे हम

इतने अकेले हो गए

भविष्य के सपने

क्यों ऐसे चकनाचूर हो गए ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here